Uttar Pradesh to be ODF status by 2nd October, 2018

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath reviewed the progress of the Swachh Bharat Mission Gramin (SBM-G) in Lucknow with all District Magistrates of the State through Video Conferencing last evening. Secretary, Ministry of Drinking Water and Sanitation, Government of India was also in attendance, along with Chief Secretary Uttar Pradesh and other senior officials of the state. The Chief Minister reiterated the state’s commitment to achieve open defecation free (ODF) status for UP by 2nd October 2018, one year ahead of the national deadline of 2nd October 2019. He highlighted the importance of making the SBM-G a Jan Andolan, and not just a government program. He said that the districts that have done well are the ones who have successfully gotten all sections of society involved. He also appealed to all DMs to take accountability and involve all sections of society in the mission, and spend at least one hour every day to personally monitor progress.
The Chief Minister also asked the DMs to leverage social media for better monitoring of implementation of the program in the field. He focused on the quality of the process being followed for behavior change triggering, and instructed the DMs to ensure timely payment of incentives to Swachhagrahis and masons. UP has made significant progress in the last six months, with the sanitation coverage for the state going past 70%. Seven districts and over 28,000 villages have been declared ODF in the state. Nationally, the sanitation coverage has increased from 39% in 2014 to nearly 85%, with over 3.75 lakh villages, 389 districts, 13 States and 4 UTs already declared ODF.

Uttar Pradesh Diwas - 24 January

Uttar Pradesh Diwas is observed on 24th of January. The Vice President M. Venkaiah Naidu was the chief guest of the event (named Lucknow Utsav) organized in Lucknow. A range of programmes would be organised to mark the day and people would be made aware of the state's history, culture and contribution to freedom struggle.
The objectives of the Uttar Pradesh Utsav is to present and promote the rich cultural heritage, literary, artistic and craftsmanship. The United Provinces unit was renamed as Uttar Pradesh on on January 24, 1950.

UP Current Affairs January 2018 Quiz, MCQs

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of January 2018 Quiz, News with Explanation: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAndroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.   Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

UP Current Affairs January 2018:
भारत का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सौर-ऊर्जा संयंत्र GAIL ने किस राज्य में स्थापित किया गया है?
A. बिहार 
B. राजस्थान 
C. उत्तरप्रदेश
D. केरल 
Answer: C 
विस्तार: सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम गैस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (GAIL) ने भारत का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सौर-ऊर्जा संयंत्र उत्तर प्रदेश के पाता (Pata) में स्थापित किया है। GAIL द्वारा 1 जनवरी 2018 को जारी जानकारी के अनुसार उसने पाता में स्थित अपने पेट्रोकैमिकल संकुल में 5.76 मेगा वॉट पीक (MWp) क्षमता का रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है.....Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

वयोवृद्ध कवि अनवर जलालपुरी का हाल ही में निधन हुआ है, वे किस राज्य से थे ?
A. राजस्थान 
B. उत्तरप्रदेश 
C. आँध्रप्रदेश 
D. केरल 
Answer: B 
विस्तार: प्रसिद्ध उर्दू कवि अनवर जलालपुरी का लखनऊ में 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे ब्रेन स्ट्रोक से ग्रस्त थे। अनवर जलालपुरी को भगवद गीता के श्लोकों को उर्दू में अनुवाद करने के लिए सबसे अधिक जाना जाता हैं। उनका अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के जलालपुर में उनके शहर में किया गया।.....Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

भारत के सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर का क्या नाम है?
A. सूरज 
B. प्रत्यूष
C. अप्सरा 
D. निर्मल 
Answer: B 
विस्तार: केन्द्री य पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 8 जनवरी 2018 को पुणे में भारत का सबसे तेज और पहला मल्टीसपेटाफ्लोप्स  सुपर कम्यू मंतटर देश को समर्पित किया। इस सुपर कम्यूद   टर को सूर्य के नाम पर प्रत्यूसष नाम दिया गया है .....Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

Uttar Pradesh Diwas is observed on which day?
A. 1st January
B. 24 January
C. 8th October
D. 14th March
Answer: B
Uttar Pradesh Diwas is observed on 24th of January. The Vice President M. Venkaiah Naidu was the chief guest of the event (named Lucknow Utsav) organized in Lucknow. A range of programmes would be organised to mark the day and people would be made aware of the state's history, culture and contribution to freedom struggle.

Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन 21-22 फरवरी को लखनऊ में

UP Investors Summit 2018, Lucknow: उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 21 एवं 22 फरवरी, 2018 को लखनऊ में ‘इन्वेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के महत्वपूर्ण औद्योगिक घरानों और निवेशकों के भाग लेने की सम्भावना है। इस समिट के लिए राज्य सरकार ने 01 लाख करोड़ रुपए के पूंजी निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना के निर्देशों के क्रम में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश के औद्योगिक शहरों में रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं। 
दिनांक 18 दिसम्बर, 2017 को बैंगलोर में आयोजित होने वाले रोड शो में औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना, औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री संजीव सरन सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। इस रोड शो में बैंगलोर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में स्थापित आई0टी0, मोबाइल मैनुफैक्चरिंग, डिफेन्स, प्रोडक्शन एवं इसी प्रकार के अन्य उद्योगों से सम्बन्धित निवेशकों को आकर्षित करने का कार्य किया जाएगा। 

राष्ट्रपति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्याय ग्राम की आधारशिला रखी

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 16 दिसम्बर 2017 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्याय ग्राम की आधारशिला रखी। उन्होंने निर्मित हो रहे न्याय ग्राम को समयबद्धता के साथ सम्पन्न होने की शुभकामना देते हुए यह आशा की कि उच्च न्यायालय से जुड़े लोग इस न्यायालय के गौरव को निरन्तर बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने न्यायालय से जुड़े महामना मदनमोहन मालवीय, मोतीलाल नेहरू, सर तेज बहादुर सप्रू और राजर्षि पुरुषोतम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मेरठ एवं चैरी-चैरा का जिक्र करते हुए न्यायालय की स्वतंत्रता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ही सन् 1921 में भारत की प्रथम महिला वकील का पंजीकरण करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। राष्ट्रपति जी ने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता हमारी लोकतंत्र की आधारशिला है। 

कुंभ मेला यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की श्रेणी में शामिल

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ मेले को संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने “अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर” (‘Intangible Cultural Heritage’) की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की। इससे पूर्व यूनेस्को 1 दिसम्बर 2016 को “योग” (Yoga) और “नवरोज” (‘Norouz’) को इस श्रेणी में शामिल कर चुका है तथा कुंभ मेला इस श्रेणी में शामिल भारत का तीसरा आयोजन हो गया है। कुंभ मेले का आयोजन हरिद्वार, इलाहाबाद, उज्जैन और नासिक में होता है। यह घोषणा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर गठित अंतर-सरकारी समिति ने अपने 12वें सत्र में की जिसका आयोजन 4 से 9 दिसम्बर के बीच दक्षिण कोरिया के शहर जेजू (Jeju) में किया गया।
ज्ञातव्य है कि कुम्भ मेला विश्व का ऐसा सबसे बड़ा आयोजन है, जहां बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर शान्तिपूर्ण ढंग से धार्मिक परम्पराओं का पालन करते हैं। यह आयोजन इलाहाबाद, नासिक, उज्जैन तथा हरिद्वार में होते हैं। यूनेस्को ने कुम्भ मेले को सांस्कृतिक अनेकता का आयोजन माना है, जिसमें लोग आपस में ज्ञान तथा कौशल का आदान-प्रदान पाण्डुलिपियों तथा श्रुतियों के माध्यम से करते हैं।