Mrs. Udita Tyagi (33 years) from Meerut is one official contestant of Mrs. International from India. Udita Tyagi is now days in new because of her recent sizzling photos on social networking website Facebook. Here are some of Photos or Pics of Udita Tyagi.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि एमबीबीएस और एमडी कोर्सों में एडमीशन के लिए प्रस्तावित कॉमन प्रवेश परीक्षा का आयोजन अगले शैक्षणिक सत्र से किया जाएगा।
ReplyDeleteस्वास्थ्य पर सलाहकार समिति की बैठक में अधिकारियों ने सांसदों को बताया कि एमबीबीएस और एमडी कोर्सों के लिए प्रस्तावित कॉमन प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2013-14 से किए जाने की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसकी अधिसूचना इस साल 25 फरवरी को जारी की गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि एमबीबीएस कोर्स में एडमीशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन सीबीएसई करेगी, जबकि एमडी कोर्स में एडमीशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा किया जाएगा।
https://www.facebook.com/anuragtyagiclasses#
Job Interview में पूछे जाने वाले 10 प्रश्न और उनके उत्तर
ReplyDeleteJob Interview Series – Introduction Hi friends, ज्यादातर लोग अपने career की शुरआत और उसका अंत किसी जॉब से करते हैं . और मैं भी उन्ही ज्यादातर लोगों में हूँ , ये बात और है कि मैं अपने career का अंत job seeker नहीं job creator के रूप में करना चाहता हूँ . मैंने अपनी life का पहला job interview Convergys में दिया था और उसमे सफल रहा था .तबसे लेकर आज तक मैं 12-13 interviews दे चुका हूँ . Interviews में मेरा success rate लगभग 90 % रहा है . और मेरा experience भी किसी एक field से related नहीं है , मैं BPO,NGOs,Insurance Company और IT Company में काम कर चुका हूँ .पिछले महीने तो मेरे पास एक साथ तीन job-offers थे , L&T Infotech , CSC, और Birla Institute of Management Technology से . मैंने CSC, Indore join करने का फैसला किया है , मेरी DOJ 9th July है . लेकिन मैं ये सब आपको क्यों बता रहा हूँ ? ताकि मैं AKC पर आज जो Job Interview Series शुरू कर रहा हूँ उस में कही गयी बातों पर आप यकीन कर सकें , क्योंकि अगर जो advice दे रहा है वो खुद Interviews में unsuccessful रहा हो तो उसकी advice कितनी effective होगी !!! यह post इस JOB INTERVIEW SERIES की पहली post है और अगले 7 दिनों में मैं इसी topic से related posts publish करूँगा . इस series को मैं mainly Face to Face interview assume कर के लिख रहा हूँ , पर इनमे से अधिकतर बातें Telephonic और Videoconferencing के through होने वाले interview के लिए भी लागू होंगी . मैंने अपना schedule कुछ is तरह से plan किया है : 5th June, Tuesday: Job Interview Series Introduction ( that is this very post ) 6th June, Wednesday: Job Interview में सफल होने के 10 टिप्स. 7th June, Thursday: Job Interview में क्या करें क्या ना करें. (Dos & Don’ts) 10th June, Sunday: Interview में पूछे जाने वाले common questions और उनके answers देने का तरीका .(FAQs) 12th June,Tuesday: Readers द्वारा पूछे गए questions और उनके answers. This Post was not published. The questions were either answered in comments or through mail. मैं आम तौर पर रात 10 से 12 बजे के बीच अपनी posts डालता हूँ , और इस series में भी मैं येही trend follow करूँगा . अब मैं इन posts के बारे में आपको थोडा brief कर दूँ . आज की पोस्ट आप पढ़ ही रहे हैं , कल की post थोड़ी comprehensive होगी , उसमे मैं इस बारे में बात करूँगा कि Interview में सफल होने के लिए ऐसी कौन सी 10 चीजें करनी चाहियें जो आपकी success rate को improve कर सके . कल की लम्बी -चौड़ी post के बाद परसों की post थोड़ी light होगी उसमें मैं Job Interview के Dos & Don’t bullet points में share करूँगा . Sunday की post में मैं Interview में पूछे जाने वाले ऐसे ही कुछ common questions को कैसे answer करें इस बारे में अपनी thoughts share करूँगा .ये questions कुछ इस तरह के हो सकते हैं: “ Tell me about yourself?” “ अपने बारे में बताएं ?” “What is your USP/ Strength? ” आपकी strength क्या है ?”, etc और अंत में अगले Tuesday की post में मैं इस series के दौरान readers द्वारा पूछे गए कुछ questions answer करने की कोशिश करूँगा . मैं इस series की आखिरी post publish करूँगा या नहीं ये दो बातों पर depend करेगा : Readers’ questions पूछते हैं या नहीं . मैं उनके answers दे सकता हूँ या नहीं . इसलिए अगर ये आखिरी पोस्ट publish ना हो तो क्षमा कीजियेगा . Questions कैसे पूछें ? आप comments के द्वारा questions पूछ सकते हैं या achhikhabar@gmail.com पर अपने question mail कर सकते हैं . आपके questions जितने generic और संक्षिप्त हों उतना अच्छा रहेगा . क्या आप मेरी help करना चाहेंगे ? मैं इस series को लेकर काफी excited हूँ और काफी मेहनत से इसे बना रहा हूँ. मैं चाहता हूँ कि इस series का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि यदि आपको लगे कि ये series किसी और के लिए भी फायदेमंद हो सकती है तो कृपया उसे बताने का कष्ट करें . आप इस post को Facebook पे like, Tweet या Google Plus कर के अपने friends तक पहुंचा सकते हैं . Thanks in advance. आज के लिए बस इतना ही कल की post में फिर मुलाक़ात होगी . Take care. ——————————