मैनपुरी में सैनिक स्कूल का शिलान्यास

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी के नवनेर में सैनिक स्कूल की आधारशिला रखी और कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में ट्रामा सेंटर खोलने, महिला इंटर कालेज खोलने, पराग डेरी को और बेहतर बनाने की घोषणाओं के साथ-साथ मेधावी छात्रओं को कन्या विद्याधन के चेक भी बांटे. इस अवसर पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने ही जनसभा को सम्बोधित किया.
मुख्यमंत्री ने मैनपुरी के क्रिश्चयन कालेज मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैनपुरी के ज्यादातर लोग सैनिक रहे है. सेना में अधिकारी तक रहे है, प्रदेश में सैनिक स्कूल खोलने की शुरूआत मैनपुरी से कर दी गई है और देश में सबसे ज्यादा सैनिक स्कूल यूपी में बनाये जायेंगे जिससे अधिक से अधिक लोग देश सेवा से जुड़े.

0 comments:

Post a Comment