मुख्यमंत्री द्वारा अलीगढ़ में 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल हरदुआगंज तापीय विद्युत विस्तार परियोजना का शीलान्यास किया गया। लगभग 4,826 करोड़ रुपए लागत की यह परियोजना हरदुआगंज तापीय विस्तार परियोजना द्वितीय के तहत बनायी जायेगी तथा इससे वर्ष 2019 में बिजली का उत्पादन षुरू हो जाएगा। इससे अलीगढ़ क्षेत्र के साथ-साथ नोएडा व ग्रेटर नोएडा सहित पूरे प्रदेष को लाभ मिलेगा। परियोजना का निर्माण कार्यदायी संस्था तोषिबा जे0एस0डब्ल्यू0 पावर सिस्टम द्वारा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनपद अलीगढ़ के चहुंमुखी विकास हेतु 44 अरब 12 करोड़ रुपए की लागत की 105 विकास परियोजनाओं का षिलान्यास एवं लोकार्पण किया तथा लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत 3,565 लाभार्थियों मेें से 50 चयनित लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप लाभान्वित किया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा हरदुआगंज में ही 400 के0वी0, 220 के0वी0 तथा 132 के0वी0 के 12 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण किया गया जिनके चालू होने से प्रदेष में विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाने में काफी मदद मिलेगी। इन केन्द्रों की सम्मिलित लागत 657.44 करोड़ रुपए है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनपद अलीगढ़ के चहुंमुखी विकास हेतु 44 अरब 12 करोड़ रुपए की लागत की 105 विकास परियोजनाओं का षिलान्यास एवं लोकार्पण किया तथा लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत 3,565 लाभार्थियों मेें से 50 चयनित लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप लाभान्वित किया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा हरदुआगंज में ही 400 के0वी0, 220 के0वी0 तथा 132 के0वी0 के 12 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण किया गया जिनके चालू होने से प्रदेष में विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाने में काफी मदद मिलेगी। इन केन्द्रों की सम्मिलित लागत 657.44 करोड़ रुपए है।
0 comments:
Post a Comment