उत्तरप्रदेश वन रक्षक, विधान भवन रक्षक भर्ती परीक्षा 2016-17

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC), Lucknow  (UP) invites ONLINE applications from Indian Citizens for Vidhan Bhawan Rakshak (विधान भवन रक्षक) and Van Rakshak (Forest Guards - वन रक्षक)  post:
1. Vidhan Bhawan Rakshak (विधान भवन रक्षक) : 44 posts (UR-24, OBC-11, SC-09)
Pay Scale : Rs. 5200-20200 grade pay Rs. 2000/-
2. Forest Guards (वन रक्षक) : 620 posts (UR-313, OBC-168, SC-125, ST-14)
Pay Scale : Rs. 5200-20200 grade pay Rs. 1900/-
Age :  18-40 years, Age relaxation as per norms.
Application Fee : Rs. 100/- (Rs.40/- for SC/ST  candidates) for the posts of Tube Well Mechanic (No fee for PWD candidates) plus Rs.25 online processing fee to be paid online or in SBI by payment challan.
How to Apply : Eligible and interested candidates should go through detail notification and apply Online at UPSSSC website from  9th December to 26th December 2016
Last date: 26th December 2016
For Job details visithttp://upsssc.gov.in 

Uttar Pradesh Current Affairs December 2016

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of December 2016 Quiz, News with Explanation: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAndroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.   Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

UP Current Affairs December 2016:
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1 दिसम्बर 2016 को किस शहर में मेट्रो रेल के ट्रायल रन का शुभारम्भ किया?
A. कानपूर 
B. लखनऊ
C. बनारस 
D. आगरा 
Answer: B 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  1 दिसम्बर 2016 को लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनकी पत्नी व कन्नौज की सांसद डिंपल यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ कई अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में कहाँ पर पतंजलि फूड एण्ड हर्बल पार्क का शिलान्यास किया है?
A. आगरा 
B. नोएडा 
C. लखनऊ 
D. गोरखपुर 
Answer: B 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने को योगगुरु बाबा रामदेव के नोएडा में बनने वाले पतंजली फूड एवं हर्बल पार्क का शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में निवेश और व्यापार की अपार सम्भावनाएं हैं। Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

मशहूर शायर और कवि श्री बेकल उत्साही का हाल ही में निधन हुआ है, वे किस राज्य से थे ?
A. राजस्थान 
B. उत्तरप्रदेश 
C. पश्चिमी बंगाल 
D. गुजरात 
Answer: B

पद्मश्री से सम्मानित मशहूर कवि और शायर बेकल उत्साही का 3 दिसम्बर को निधन हो गया है। पूर्व राज्यसभा सदस्य रहे उत्साही ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली।  Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

मुख्यमंत्री ने 27 दिसम्बर को कहाँ पर फिल्म, टेलीविज़न एवं लिबरल आर्ट्स संस्थान का शिलान्यास किया?
A. गाज़ियाबाद 
B. आगरा 
C. नॉएडा 
D. लखनऊ 
Answer: D 

विस्तार : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 27 दिसम्बर को लखनऊ स्थित अपने नए कार्यालय लोक भवन में फिल्म, टेलीविज़न और लिबरल आर्ट्स संस्थान का शिलान्यास किया।  Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

UPSSSC Lower Subordinate Exam 2016 Notification, Apply Online

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC), Lucknow invites online applications from Indian Citizens for following  613  posts for various departments of Government of Uttar Pradesh (UP) through Combined Lower Subordinate Services Examination 2015 :
Various Subordinate Officer and Staff posts : 613 posts (UR-348, OBC-155, SC-102, ST-8)
Age : 18-40 years and 21-40 years as on 01/07/2016
Application Fee: Rs. 225/- for General / OBC and Rs. 105/- for SC/ST and Rs.25/- for PwD candidates, to be deposited online / payment challan in SBI. 
How to Apply: Eligible and interested candidates should go through detail notification and Apply Online at UPSSSC website from 26/10/2016 to 15/11/2016 only.  
Last date: 15th November 2016
For Job details visit: http://upsssc.gov.in

Uttar Pradesh Current Affairs November 2016

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of November 2016 Quiz, News with Explanation: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAndroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.   Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

UP Current Affairs November 2016:
निम्न में से किस यश भारती सम्मान 2016-17 से सम्मनित किया गया है?
A. माहेश्वर तिवारी
B. फारूक अहमद
C. सौरभ शुक्ला
D. उपरोक्त सभी 
Answer: D मुख्यमंत्री
विस्तार: श्री अखिलेश यादव ने 27 अक्टूबर को यश भारती सम्मान 2016-17 से 73 हस्तियों को सम्मानित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से आने वाली ये विभूतियां अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम पर पहुंची हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और अपने हुनर के जरिये देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रौशन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार नेताजी द्वारा वर्ष 1994-95 में शुरू किया गया था। Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

उत्तरप्रदेश यश भारती सम्मान 2016-17 के विजेता

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 27 अक्टूबर को यश भारती सम्मान से 73 हस्तियों को सम्मानित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से आने वाली ये विभूतियां अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम पर पहुंची हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और अपने हुनर के जरिये देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रौशन किया। उन्होंने सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि इन प्रतिभाओं को सम्मानित करना और प्रदेश के युवाओं के समक्ष उन्हें एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना समाज एवं राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, जिससे प्रदेश के नवयुवकों को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि यश भारती सम्मान के जरिये हमें कई महान विभूतियों की ‘रूट्स्’ का भी पता चला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार नेताजी द्वारा वर्ष 1994-95 में शुरू किया गया था। पिछली सरकार द्वारा यश भारती सहित अन्य सभी प्रकार के सम्मानों एवं पुरस्कारों को रोक दिया गया था, जिसे वर्तमान सरकार ने पुनः शुरू किया। वर्तमान समाजवादी सरकार द्वारा ऐसे सम्मान समारोहों का आयोजन कर पूरे देश में यह संदेश देने का काम किया जा रहा है कि प्रगति के लिए अपनी प्रतिभाओं का सम्मान करना भी जरूरी है। अब-तक तमाम क्षेत्र की 187 विभूतियों को यह सम्मान दिया जा चुका है।
वर्ष 2016-17 में यश भारती सम्मान से सम्मानित होने वाली हस्तियों में बेगम हमीदा हबीबुल्लाह (समाजसेवी), श्रीमती स्वरूप कुमारी बक्शी (साहित्यकार), डाॅ0 सैय्यद मोहम्मद बशीर बद्र (उर्दू शायर), डाॅ0 राम रतन बनर्जी (चिकित्सा), श्री माहेश्वर तिवारी (साहित्यकार), श्री संतोष आनन्द (फिल्म गीतकार), श्री राज कृष्ण मिश्र (साहित्यकार), श्री केवल कुमार (संगीत निर्देशक), डाॅ0 अनिल कुमार रस्तोगी (अभिनय), प्रो0 (डाॅ0) कमर रहमान (वैज्ञानिक), श्री अशोक निगम (पत्रकार), डाॅ0 (श्रीमती) सबीहा अनवर (अध्यापन एवं उर्दू लेखन), नवाब मीर जाफर अब्दुल्लाह (हस्तशिल्पकला/संस्कृतिकर्मी), श्री नसीरूद्दीन शाह (अभिनेता) तथा डाॅ0 सैय्यद मुहम्मद हस्सान (यूनानी चिकित्सा एवं अनुसंधान) शामिल हैं।
इस सम्मान से सम्मानित होने वाली विभूतियों में श्री वंेकट चंगावल्ली (समाज सेवा), डाॅ0 रतीश चन्द्र अग्रवाल (चिकित्सा), प्रो0 (डाॅ0) गौरदास चौधरी (चिकित्सा), उस्ताद गुलफाम अहमद रबाब (रबाब एवं सरोद वादक), प्रो0 राकेश कपूर (चिकित्सा शिक्षा), पंडित विश्वनाथ (शास्तीय संगीत), श्री काशीनाथ यादव (लोक गीत ‘बिरहा’), श्री अतुल तिवारी (नाट्य/फिल्म लेखन एवं अभिनय), श्री राम मिलन यादव (कुश्ती), श्री राजेन्द्र सिंह (जल संरक्षण), डाॅ0 दीपक कुमार अग्रवाल (चिकित्सा), श्री सौरभ शुक्ला (अभिनेता, निर्देशक एवं पटकथा लेखन), श्री सर्वेश अस्थाना (साहित्यकार), श्री अनुभव सिन्हा (फिल्म निर्देशक), श्री मोहम्मद असलम वारसी (कव्वाली गायन), श्री फारूक अहमद (समाज सेवा) तथा श्री आत्म प्रकाश मिश्र (ब्राॅडकास्टर) भी सम्मिलित हैं।
इसके अलावा, डाॅ0 रमाकान्त यादव (चिकित्सा), डाॅ0 शिवानी मातनहेलिया (शास्त्रीय संगीत), श्री ज्ञानेन्द्र पाण्डेय (क्रिकेट), श्री विजय शेखर शर्मा (मोबाइल बैंकिंग), श्रीमती अनुपमा राग (पाश्र्व गायन एवं संगीत निर्देशन), श्रीमती सुमन यादव (जेवलिन थ्रो), श्री प्रवीन कुमार (क्रिकेट), श्री मरिन्दर कुमार मिश्रा (लेखक), श्री पीयूष चावला (क्रिकेट), सुश्री सुमोना चक्रवर्ती (अभिनेत्री), श्री भुवनेश्वर कुमार सिंह मावी (क्रिकेट), सुश्री गार्गी यादव (कुश्ती), श्री वरुण सिंह भाटी (खेल-पैरा एथलेटिक्स), श्री योगेश मिश्र (पत्रकार), सुश्री सोनी चैरसिया (कथक नृत्यांगना), सर्वश्री आफताब साबरी एवं हाशिम साबरी (साबरी बन्धु) (कव्वाली गायन), लेफ्टिनेन्ट जनरल अनिल चैत (सैन्य सेवा), आध्यात्ममूर्ति ओमा द अक् (ओमा उपाध्याय) (ज्योतिष), श्री दीपराज राणा (अभिनेता), श्री अर्जुन वाजपेयी (पर्वतारोहण), श्री रवि कपूर (फोटोग्राफर), श्री मनोज मुन्तशिर (फिल्म गीतकार) तथा सुश्री पद्मा गिडवानी (गायिका) को भी यश भारती से सम्मानित किया गया है।
गज़ल गायक श्री कमाल खान, श्रीमती नूर अलस्सबा (चित्रकला), श्री गुलाम शर्फुद्दीन अंसारी उर्फ गुलामन (निर्यातक एवं उद्योगपति), डाॅ0 आलोक पारीक (होम्योपैथिक चिकित्सा), उस्ताद नाजिम हुसैन (तबला), पं0 हरि प्रसाद मिश्र (ज्योतिष विशेषज्ञ व राजपुरोहित), शेफ श्री गुलाम मोइनुद्दीन कुरैशी (पाक कला), पण्डित रामकुमार मिश्र (तबला वादक), प्रो0 (डाॅ0) राममोहन पाठक (पत्रकारिता), डाॅ0 शाहदाब रुदौलवी (साहित्यकार), डाॅ0 मंसूर हसन (चिकित्सा शिक्षा), श्री दीन मोहम्मद दीन (साहित्य), सुश्री शिखा द्विवेदी (दूरदर्शन), श्रीमती रचना गोविल (खेल), ले0ज0 ए0के0 सिंह (सैन्य सेवा), श्री मुराद खान (फिल्म अभिनेता), श्रीमती अर्चना सतीश (कम्पीयरिंग) तथा श्री एस0डी0 सिंह (खेल) को भी इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। ज्ञातव्य है कि यश भारती सम्मान के अन्तर्गत प्रशस्ति-पत्र, शाॅल तथा 11 लाख रुपये का चेक दिये जाने की व्यवस्था है।

शिवपाल यादव समेत 4 मंत्री बर्खास्त

उत्तर प्रदेश की राजनीति में चल रही उठा-पटक ले अन्तर्गत आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत 4 मंत्रियों को मंत्रिंमडल से बर्खास्त कर दिया। कैबिनेट से बाहर किए गए मंत्रियों में ओमप्रकाश सिंह, नारद राय और शादाब फातिमा शामिल हैं। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने अमर सिंह की करीबी एवं फिल्मी अभिनेत्री जया प्रदा से भी राज्य मंत्री का दर्जा छीन लिया है। भतीजे के अचानक उठाए इस कदम से तिलमिलाए चाचा शिवपाल बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे और चर्चा की। मुलायम सिंह के घर चल रही बैठक में कुछ फैसला हो पाता, उससे पहले ही मुख्यमंत्री ने धमाका करते हुए शिवपाल सिंह समेत 4 मंत्रियों को बर्खास्त कर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया।  जानकारी के मुताबिक मुख्यमत्री ने मंत्रियों की बर्खास्तगी की बाबत राज्यपाल को पत्र भी भेज दिया है। अखिलेश ने अपने समर्थकों से कहा कि नेता जी की असली उत्तराधिकारी वे ही हैं। कुछ लोग पार्टी और परिवार में फूट डालने की कोशिश कर कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (नगर) व सिटी मजिस्ट्रेट को निलम्बित करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कल वाराणसी में हुई भगदड़ की घटना को गम्भीरता से लेते हुए वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री विन्ध्यवासिनी राय और सिटी मजिस्ट्रेट श्री विजय बहादुर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं।यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर, 2016 (शनिवार) को जनपद वाराणसी में भारी संख्या में आयी भीड़ का आंकलन एवं समुचित प्रबन्धन न किए जाने, भीड़ को नियंत्रित न करने, शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही न करने एवं पद के कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में इन अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है।

www.samajwadisp.in Samajwadi Smartphone Yojna Registration

www.samajwadisp.in Samajwadi Smartphone Yojna (समाजवादी स्मार्ट फोन योजना):  Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav on 10th October launched the Samajwadi Party smart phone yojana in Lucknow. Akhilesh addressed the people and media at the event and unveiled the scheme. The state government has launched a website www.samajwadisp.in where people can register to be enrolled under the scheme. Under the smart phone yojana, Samajwadi Party will be offering free smartphones to any individual who is above 18 years of age and has passed class 10th.
Smartphone distribution - scheduled to happen in the second half of 2017 - will only take place if current Chief Minister Akhilesh Yadav's Samajwadi Party is able to win in the Vidan Sabha elections, which will be held in 2017. The online registration for this scheme has started from Monday and will continue for a month till November 10. State government employees, as well as applicants whose parents work in the state government, will not be eligible for the scheme. Users can now apply online on the dedicated website site www.samajwadisp.in 

Uttar Pradesh Current Affairs October 2016

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of October 2016 Quiz, News with Explanation: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAndroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.   Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

UP Current Affairs October 2016:
उत्तरप्रदेश के नए मुख्यमंत्री कार्यालय का क्या नाम है?
A. राज भवन
B. लोक भवन
C. विधान आवास
D. जन आवास
Answer: B 
विस्तार: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 3 अक्टूबर को नवनिर्मित मुख्यमंत्री कार्यालय ‘लोक भवन’ को लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा प्रदेश के विकास के मुद्दे को प्राथमिकता दी है। लोक भवन परियोजना की कुल लागत 601.89 करोड़ रुपए है। Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 4 अक्टूबर को किस शहर में मेट्रो रेल परियोजना का शुभारम्भ किया ?
A. गोरखपुर 
B. आगरा 
C. कानपुर
D. वारणशी
Answer: C 
विस्तार: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 4 अक्टूबर को कानपुर शहर में मेट्रो रेल परियोजना का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मेट्रो रेल परियोजनाएं समाजवादियों के चुनाव घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं थीं। Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

उत्तरप्रदेश ट्रैवेल राइटर्स कॉन्क्लेव-2016 का शुभारम्भ 12 अक्टूबर को कहाँ किया गया?
A. आगरा 
B. कानपूर 
C. वाराणसी 
D. लखनऊ 
Answer: D 
विस्तार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 12 अक्टूबर को लखनऊ में अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश ट्रैवेल राइटर्स काॅन्क्लेव, 2016 का शुभारम्भ किया।  Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 15 अक्टूबर को किस जनपद में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया?
A. इटावा 
B. सिद्धार्थनगर
C. गोरखपुर 
D. मेरठ 
Answer: B 

विस्तार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 15 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर जनपद में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने जनपद में 187.20 करोड़ रुपए की 128 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 181.83 करोड़ रुपए की 121 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।  Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

मुख्यमंत्री ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 4 अक्टूबर को कानपुर शहर में मेट्रो रेल परियोजना का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मेट्रो रेल परियोजनाएं समाजवादियों के चुनाव घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं थीं। फिर भी जनहित को ध्यान में रखकर ऐसे विकास कार्यों के लिए समाजवादी सरकार ने तत्परता से काम किया, जिनके दूरगामी लाभ मिलेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि कानपुर में मेट्रो रेल के निर्माण में केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा तथा यहां पर भी मेट्रो रेल परियोजना उसी रफ्तार से आगे बढ़ेगी, जिस रफ्तार से लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में प्रदेश सरकार द्वारा मेट्रो रेल परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 352 करोड़ रुपए की लागत से अधिक की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 14,920 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 62 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। शिलान्यास की गई परियोजनाओं में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अतिरिक्त विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी के अन्तर्गत बहुमंजिले आवासीय व व्यावसायिक भवन तथा बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य, फूलबाग से अण्डर ग्राउण्ड पार्किंग का कार्य, नवीन मार्केट सौन्दर्यीकरण का कार्य, तात्याटोपे नगर पार्क का विकास कार्य, चकेरी में पार्क एवं कम्युनिटी सेण्टर का निर्माण कार्य, माती मुख्यालय में इको पार्क का निर्माण एवं विकास कार्य, पनकी भाऊ सिंह के निकट कालपी नगर योजना में बाह्य विद्युतीकरण का कार्य तथा ग्राम बारासिरोही में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य शामिल है। 

Utter Pradesh GK Quiz No. 37

Utter Pradesh GK Quiz No. 37

For which of the following is the cultivation of Tobacco done?
A. For eating and smoking
B. For cigarettes manufacturing
C. For export
D. For molasses
Answer: A

In which of the following places is the oil refinery in the State situated?
A. Mirzapur
B. Mathura
C. Varanasi
D. Agra
Answer: B

Which is the longest canal of Uttar Pradesh?
A. Agra Canal
B. Sharda Canal
C. Upper Ganga Canal
D. Lower Ganga Canal
Answer: B

What is the length of metalled roads in Uttar Pradesh?
A. 120 thousand km
B. 100 thousand km
C. 96,000 km
D. 98 thousand km
Answer: C

In which of the following places is the Civil Aviation Training Centre situated in the State ?
A. Allahabad
B. Lucknow
C. Varanasi
D. Amethi
Answer: A

Tell which is the correct pair in following:
A. Tharu-Mirjapur
B. Mahigir-Bijnor
C. Jaunsari-Mathura
D. Kharwar-Agra
Answer: B

Which of the following cities was the place of reinstallation of Hindu religion by Shankracharya ?
A. Badrinath
B. Ayodhya
C. Prayag
D. Varanasi
Answer: A

In which of the following cities in the state is sulehkul festival, the symbol of Hindu Muslim unity organised?
A. Meerut
B. Aligarh
C. Lucknow
D. Agra
Answer: D

Where is the oldest museum of the State situated ?
A. Allahabad
B. Lucknow
C. Mathura
D. Varanasi
Answer: B

How many members are there in the VidhanSabha ?
A. 540
B. 85
C. 210
D. 404
Answer: D

Who was the first Lok-Ayukt of Uttar Pradesh?
A. Vishambar Dayal
B. Kailash Nath Goyal
C. Vijai-Luxmi-Pandit
D. Pt. Dwarika Pd. Mishra
Answer: A

When was the Cinema corporation established in Uttar Pradesh?
A. 1951
B. 1956
C. 1971
D. 1975
Answer: D

To which of the following parties did the famous freedom fighter Chandra Shekhar Azad belong?
A. Indian Socialist Republican Force
B. Azad Hind Force
C. Forward Block
D. Indian National Congress
Answer: A

Where was the foundation of News Print Project laid in September 1989?
A. Varanasi
B. Moradabad
C. Lucknow
D. Allahabad
Answer: B

In which of the following years did the present name of Uttar Pradesh come into existence?
A. 1947
B. 1950
C. 1956
D. 1935
Answer: C

In which of the following districts is Narora Nuclear Energy Plant established?
A. Agra
B. Allahabad
C. Mirzapur
D. Bulandshahar
Answer: D

At which of the following rivers has Sharda Canal (Under whom Pilibhit, Bareilly, Shahjahanpur, Lakhimpur, Hardoi, Sitapur, Barabanki, Lucknow, Unnao, Raebareilly, Sultanpur, Pratapgarh, Allahabad area are irrigated) been constructed?
A. Gomati River
B. Sharda River
C. Rihand River
D. Son River
Answer: A

What is the state flower of the State of Uttar Pradesh?
A. Gulab
B. Bhrahm Kalash
C. Neel Kamal
D. Champa
Answer: B

In order to protect the wild life how many wild life sanctuaries have been established in Uttar Pradesh?
A. 17
B. 11
C. 27
D. 31

Answer: B

Uttar Pradesh GK Quiz No. 36

Uttar Pradesh GK Quiz No. 36:
Which country is to the north of Uttar Pradesh?
A. Nepal
B. Bangladesh
C. Pakistan
D. Bhutan
Answer: A

Which is the capital of Uttar Pradesh?
A. Kanpur
B. Lucknow
C. Sardhana
D. Agra
Answer: B

Which is the official language of Uttar Pradesh?
A. Santhali
B. Dogri
C. Hindi
D. Pali
Answer: C

When was Uttaranchal separated from Uttar Pradesh?
A. 14 March 1975
B. 12 April 1964
C. 07 July 1999
D. 08 November 2000
Answer: D

Who of the following prime ministers of India was not born in Uttar Pradesh?
A. P. V. Narasimha Rao
B. Lal Bahardur Shastri
C. Charan Singh
D. Chandra Shekhar
Answer: A

Who of the following prime ministers of India was not born in Allahabad?
A. Jawaharlal Nehru
B. Indira Gandhi
C. Vishwanath Pratap Singh
D. Rajiv Gandhi
Answer: D

Who was Uttar Pradesh’s chief minister in 1992?
A. Ram Prakash Gupta
B. Kalyan Singh
C. Romesh Bhandari
D. Rajnath Singh
Answer: B

How was Uttar Pradesh formerly known?
A. Utkala
B. Kalinga
C. United Provinces
D. Anga
Answer: C

When was Agra Presidency separated from Bengal Presidency?
A. 1776
B. 1792
C. 1833
D. 1858
Answer: C

When did the British annex Oudh?
A. 1864
B. 1856
C. 1824
D. 1799
Answer: B

IIT Kanpur adopts five villages under Namami Gange programme

Indian Institute of Technology (IIT)-Kanpur has adopted five villages in Uttar Pradesh under the Namami Gange programme. These five villages are Ramel Nagar, Khoyra Katree, Pratapur, Hari Hindpur, and Katri Ladhva Khera. Under the initiative, IIT-Kanpur will use its expertise to restrict the flow of sewage into the River Ganga. 
The task will be undertaken by the institute’s civil engineering department. It will ensure that sewage water is not disposed of in the river, and also keep a check on quality of drinking water and sanitation. IIT-Kanpur is one of the 13 educational institutes directed by the Union Government to adopt villages and turn them into role models in sanitation for others to replicate. About Namami Gange programme Namami Gange Programme is an ambitious integrated Ganga Conservation Mission that was launched by Prime Minister Narendra Modi in May 2015. The programme integrates the efforts to clean and protect the Ganga River in a comprehensive manner.

Agriculture Minister inaugurates Krishi Unnati Mela in Mathura

Union Agriculture and Farmers Welfare Minister, Shri Radha Mohan Singh on 26th September inaugurated the four day Pandit Deen Dayal Upadhyay Krishi Unnati Mela – 2016, in Mathura, today. On this occasion, he said that Pandit Deen Dayal Upadhyay was born in Mathura but he gave a new direction to the entire country through his thoughts and works. He said that Pandit Deen Dayal was a great philosopher, economist, social reformer, fearless journalist and political thinker. He said that the country has shown gratitude to him by opening Uttar Pradesh Pandit Deen Dayal Upadhyay Pashu Chikitsa Vigyan Vishvidyalaya and Cow Research Institute after his name at his birth place, Mathura.
On this occasion, Agriculture Minister said that during last two years, there was drought like situation in the country but in spite of it food grains production was more than 250 million ton during 2015-16. During these years the production of milk was also record high at 160 million ton in the country. He said that the credit of food grains production goes to new agriculture technique and hard work of farmers. He further said that horticulture, particularly in fruit and vegetables, is getting continuous enhancement and it has crossed the figure of 280 million ton. He said that food security of the country has become strong. Country is self dependent in food grains and from this it has generated a new trust among all stakeholders of agriculture sector.

Rahul Bhatnagar appointed New Chief Secretary of Uttar Pradesh

Uttar Pradesh government on Tuesday appointed Rahul Bhatnagar as the state's new chief secretary. Bhatnagar replaces 1982 batch IAS officer Deepak Singhal as chief secretary. In a statement issued after his appointment was formalised by the state government, Bhatnagar said,"The chief minister has given me this new responsibility. It will be my endeavour to meet the challenges associated with this responsibility. It will be my endeavour to ensure a good future for the people of Uttar Pradesh; that we have good infrastructure in place to ensure the overall development of the state and that we have a good environment to ensure all works in the state are carried out."
Singhal who replaced 1978 batch officer Alok Ranjan, who retired on June 30 after a three-month extension of service, has been placed on compulsory wait for his next posting as an officer of the state government, media reports said.
With the 2017 Assembly elections approaching, Mr. Yadav on Monday sacked two colleagues — controversial Mining Minister Gayatri Prasad Prajapati and Panchayati Raj and Minor Irrigation Minister Raj Kishore Singh, whose name has also surfaced in the alleged scandal in construction of check-dams and cases of land grabbing. The decision came three days after the Allahabad High Court rejected the State government’s application against a CBI probe into allegations of illegal mining activity across the State.

उत्तर प्रदेश भाजपा की 93 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद घोषित

भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय परिषद की सूची घोषित कर दी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा मनोज मिश्र ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रदेश की 93 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद की घोषणा कर दी जो निम्न प्रकार है।




Akhilesh Yadav sacks two UP ministers over charges of corruption

Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav today sacked state Mining Minister Gayatri Prajapati and Panchayti Raj Minister Rajkishore Singh who were facing allegations of corruption. Yadav was said to be unhappy with Prajapati who was mired in controversy over allegations of promoting illegal mining, while allegations of land grabbing and corruption had been levelled against Singh. The action comes close on the heels of SP supremo Mulayam Singh Yadav sounding a warning to party leaders, saying that action needed to be taken against those involved in land grabbing and other corrupt activities if the party wanted to return to power in the 2017 Assembly elections.
Samajwadi Party is battling charges of lawlessness and the opposition has also targeted it over allegations of corruption against senior ministers. Yadav, who took over as the youngest chief minister of Uttar Pradesh at 38 in 2012, has said he will seek re-election on the promise of development and a clean administration without indulging in vote-bank politics. Prajapati’s sacking came three days after the Allahabad high court rejected the state government’s plea to withdraw an order for a CBI probe into alleged illegal mining in the state.

विद्या बालन बनीं समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड एम्बेसडर

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और चर्चित फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन अब यूपी में समाजवादी पेंशन योजना का प्रचार करती नजर आएंगी।  यूपी सरकार ने विद्या को समाजवादी पेंशन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उम्मीद जाहिर की है कि विद्या बालन के जुड़ने से इस योजना का प्रचार-प्रसार और बेहतर तरीके से होगा। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5, कालिदास मार्ग पर शुक्रवार को एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ब्रांड एम्बेसडर विद्या बालन के नाम की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार कई योजनाएं चला रही हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. समाजवादी पेंशन योजना के अलावा सरकार ने एम्बुलेंस सेवा, डॉयल 100 योजना और महिला हेल्पलाइन 1090 की शुरुआत की है. इसका लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिल रहा है।  उन्होंने कहा, “सरकार बहुत सारी योजनाएं चला रही हैं, लेकिन उनका प्रचार प्रसार नहीं हो पा रहा है. प्रचार में हम पीछे हैं. अब समय आ गया है कि इन योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाया जाए.”। 

Uttar Pradesh Current Affairs September 2016

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of September 2016 Quiz, News with Explanation: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAdnroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.   Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

UP Current Affairs September 2016:
कौनसी मोबाइल कंपनी ग्रेटर नोएडा में दो हज़ार करोड़ का निवेश करेगी ?
A. लेनोवो मोबाइल 
B. ओप्पो मोबाइल
C. सैमसंग 
D. सोनी मोबाइल 
Answer: B 
विस्तार : उत्तर प्रदेश की शो विंडो कहे जाने वाले बिजनेस हब ग्रेटर नोएडा में जल्द ही मोबाइल कंपनी ओप्पो एक हज़ार करोड़ का निवेश करने जा रही है। Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

प्रधानमंत्री मोदी 2 सितंबर को किन देशों की यात्रा पर विदेश गए हैं ?
A. वियतनाम और चीन 
B. वियतनाम और जापान 
C. जापान और चीन 
D. वियतनाम और फिलिपिन्स
Answer: A
विस्तार: वियतनाम और चीन में होने वाले जी 20 शिखऱ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम चार दिन के विदेश दौरे पर 2 सितम्बर 2016 को रवाना हुए , वियतनाम के साथ सुरक्षा और व्यापार संबंधों पर रहेगा जोर तो जी 20 में अर्थव्यवस्था में सुधार और आतंकवदियों की मदद को रोकने पर होगी चर्चा. Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

विधानसभा में 25 साल पुरा करने वाले कितने विधायकों को 2 सितंबर को सम्मानित किया गया है ?
A. 10 
B. 20
C. 8
D. 5
Answer: A
विस्तार : विधानसभा में 25 साल पूरा करने वाले वि‍धायकों को अखिलेश यादव ने को 2 सितंबर को सम्‍मानि‍त किया। इस दौरान विधायकों की सैलरी बढ़ाने वाला बिल सदन में पेश किया गया। Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है?
A. ऐश्वर्या राय बच्चन
B. विद्या बालन
C. प्रियंका चोपड़ा
D. स्वेता तिवारी 
Answer: B 

विस्तार : फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन अब यूपी में समाजवादी पेंशन योजना का प्रचार करती नजर आएंगी।  9 सितंबर को एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ब्रांड एम्बेसडर विद्या बालन के नाम की घोषणा की। Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

बिजली विभाग अक्टूबर में करेगा 1200 नयी भर्तियां

प्रदेश में हर पावर हाउस पर अधिकारी और कर्मचारियें की कमी न खले इस निमित्त बिजली विभाग में इंजीनियरों की भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। पावर कॉरपोरेशन करीब 1200 पदों पर भर्ती निकालेगा। यह भर्ती जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियरों के पद पर की जाएगी। पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन संजय अग्रवाल के मुताबिक भर्ती नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। हाल ही में शासन ने पावर कॉरपोरेशन में 1480 नए पद स्वीकृत किए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पद सीधी भर्ती के हैं।
पावर कॉरपोरेशन जूनियर इंजीनियरों के लिए 800 नए पद और असिस्टेंट इंजीनियरों के लिए 400 नए पद पर भर्तियां निकालेगा। इसके अलावा बड़े पैमाने पर विभागीय अधिकारियों का प्रमोशन किया जाएगा। प्रमोशन पाने वाले इंजीनियरों में बड़ी संख्या में जूनियर इंजीनियर हैं, जिन्हें असिस्टेंट इंजीनियर बनाया जाएगा।  इसके अलावा 200 असिस्टेंट इंजीनियरों को अधिशासी अभियंता बनाया जाएगा। साथ ही करीब 60 अधिशासी अभियंताओं को अधीक्षण अभियन्ता बनाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता पद के 13 इंजीनियरों को मुख्य अभियन्ता स्तर-2 और मुख्य अभियन्ता स्तर-2 के 7 इंजीनियरों को लेवल-1 चीफ इंजीनियर के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा।

Assistant Engineer 20 Jobs in Uttar Pradesh - Last date 16 September 2016

Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (UPRVUNL) has invited applications for the recruitment of Assistant Engineer Trainee vacancies for Hospital of ATPS, Anpara on contract basis. Eligible candidates can apply online from 17-08-2016 to 16-09-2016.
1. Assistant Engineer (Trainee): 20 Posts
a. Electrical: 07 Posts
b. Mechanical: 07 Posts
c. Electronics & Instrumentation: 04 Posts
d. Civil: 02 Posts
Qualification: Candidates should possess Degree in Electrical/ Mechanical/ Telecommunication/ Instrumentation/ Electronics and Instrumentation/ Electronics/ Industrial and production Engineering/ Civil Engineering.
Selection Process: Candidates will be selected based on written test and Interview.
Application Fee: Candidates should pay Rs.1000/- for General, OBC candidates, other than UP candidates, Rs.700/- for SC/ ST candidates through online by ATM cum Debit Card/ Credit Card/ SBI Net Banking/ Challan Form payable at State Bank of India Branches.
How to Apply: Eligible candidates may apply online through the website “www.uprvunl.org” from 17-08-2016 to 16-09-2016.
Last date: 16th September 2016
For Job details visit: www.uprvunl.org

Kam Bolta Hai Video by Samajwadi Party

Samajwadi Party launches Kam Bolta Hai (काम बोलता है) promotional video. Samajwadi Party issued this video on official page of party www.facebook.com/samajwadiparty and twitter with hashtag #कामबोलताहै to highlights the development work done by Akhilesh Yadav government in last 4 years. Samajwadi Party video covers Expressway, International football stadium, four lane for district headquarters international cricket stadium with 50000 capacity, Lucknow Metro project to emphasis on work lecture. 

Watch Kam Bolta Hai Video: https://youtu.be/wqWJiI11iqs

Kam Bolta Hai Video by Samajwadi Party definitely completes it motive that for doing real VIKAS, there is no need of Big Lecture (Bhashan) and aggressive Rally. You can pass this message through such cute video of just 43 seconds. 

पूर्व बसपा सांसद बृजेश पाठक भाजपा में शामिल हुए

बसपा के वरिष्ठ नेता और मायावती के करीबी माने जाने वाले बृजेश पाठक बसपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। स्वामी प्रसाद मौर्य के बसपा छोड़ने के बाद उत्तर प्रदेश में पार्टी को सोमवार को एक और झटका लगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बृजेश पाठक पार्टी में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने ‘अवध शिल्प ग्राम’ का लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार बुनकरों, हस्तशिल्पियों तथा उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए हर सम्भव सहायता पहुंचाने के लिए तत्पर है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद तथा निर्यात में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। जी0डी0पी0 व एक्सपोर्ट की बढ़ोत्तरी में समाजवादी सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों, उपलब्ध कराई गई सहूलियतों के साथ-साथ किसानों, बुनकरों, हस्तशिल्पियों तथा उद्यमियों की कड़ी मेहनत भी शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य के तीव्र विकास के लिए इन लोगों द्वारा जो भी सुझाव दिए जाएंगे, समाजवादी सरकार उन पर काम करेगी।
मुख्यमंत्री आज यहां अवध विहार में ‘अवध शिल्प ग्राम’ का लोकार्पण व प्रदेश के विशिष्ट शिल्पकारों एवं बुनकरों के निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं उत्पादों के लाइव डेमो का शुभारम्भ करने के पश्चात् आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ‘समाजवादी युवा स्वरोज़गार योजना’ एवं ‘समाजवादी हस्तशिल्पी पेंशन योजना’, एम0एस0एम0ई0 पोर्टल का शुभारम्भ किया। साथ ही, उन्होंने जनेश्वर मिश्र निर्यात पुरस्कार, राम मनोहर लोहिया उद्यमी प्रादेशिक पुरस्कार तथा हस्तशिल्प पुरस्कार तथा समाजवादी हस्तशिल्पी पेंशन योजना के लाभार्थियों को पासबुक का वितरण व यू0पी0 इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने बेनेट यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज गे्रटर नोएडा स्थित बेनेट विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश की तरक्की शिक्षा के बिना सम्भव नहीं है। प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। समाज और व्यक्ति के विकास की दिशा अच्छी शिक्षा के माध्यम से निर्धारित की जा सकती है। प्रदेश सरकार नौजवानों को अच्छी और रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराना चाहती है, ताकि उन्हें शिक्षा पूरी करने के उपरान्त रोजगार के अवसर शीघ्र ही उपलब्ध हो सकें। मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास पर ग्रेटर नोएडा में टाइम्स ग्रुप द्वारा स्थापित की जा रही बेनेट यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के अवसर पर व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने बजट से भी शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कर रही है। सरकार चाहती है कि प्रदेश के नौजवान न केवल अच्छी शिक्षा हासिल करें, बल्कि विज्ञान और तकनीक के मामले में भी किसी से पीछे न रहें। विद्यार्थी ज्ञान और विज्ञान की ताकत से प्रदेश और देश का भविष्य संवार सकतेे हैं। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के सारे प्रयास कर रही है। राज्य सरकार शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं वर्तमान तकनीकी युग में छात्र-छात्राओं को सक्षम बनाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इसी क्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाॅप प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि बेनेट यूनिवर्सिटी की स्थापना से उत्तर प्रदेश में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा का एक बेहतरीन संस्थान उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में इस यूनिवर्सिटी की स्थापना के फैसले के लिए टाइम्स ग्रुप को बधाई भी दी। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने बेनेट यूनिवर्सिटी का बटन दबाकर शिलान्यास किया। कार्यक्रम को टाइम्स ग्रुप के एम0डी0 श्री विनीत जैन ने भी सम्बोधित किया। श्री जैन ने राज्य सरकार की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें नोएडा में विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए आवश्यक भूमि बहुत ही तेज कार्रवाई करते हुए उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिखायी गयी तत्परता के चलते ही आज इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि अब इस विश्वविद्यालय को शीघ्र ही निर्मित कर इसका संचालन वर्ष 2016 के सत्र से किए जाने का प्रयास रहेगा। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री यासर शाह, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, डी0जी0पी0 श्री ए0के0 जैन सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि टाइम्स ग्रुप द्वारा बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में 68 एकड़ भूमि पर 600 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की जा रही है। इस विश्वविद्यालय में लगभग 15 हजार छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट, मीडिया, एप्लाइड साइंस, लाॅ, डिजाइन तथा लिबरल आट्र्स से जुड़े विषयों की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दुनिया के नामी-गिरामी विश्वविद्यालयों के साथ इस यूनिवर्सिटी द्वारा पठन-पाठन के लिए करार भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा के केन्द्र के रूप में जाना जाता है। प्रदेश में अग्रणी शिक्षण संस्थाएं मौजूद हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में लगभग 50 राज्य तथा निजी विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं। राज्य के ये शिक्षण संस्थान बड़ी संख्या में क्षमतावान छात्रों को तैयार कर रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में उच्चकोटि का मानव संसाधन उपलब्ध है। राज्य सरकार की प्रभावी नीतियों के चलते प्रदेश की ओर उद्योगपति आकर्षित हो रहे हैं और वे अपनी इकाइयां यहां स्थापित करने में रुचि दिखा रहे हैं।

Nitin Gadkari Flags Off Two Cargo Vessels from Varanasi and lays Foundation Stone of the Multi Modal Terminal

Minister for Shipping, Road Transport and Highways, Shri Nitin Gadkari flagged off two vessels viz. MV Joy Basudev (capacity 1400 tons) and MV V.V Giri (capacity 300 tons), containing newly assembled cars of Maruti Suzuki and construction material today i.e. 12th August, 2016 at 11. A.M. from the Aghoreshwar Bhagwan Ram Ghat Varanasi . 
On the occasion, Shri Nitin Gadkari said that it was his wish that the Inland Waterways Transport system is inaugurated from Varanasi, the constituency of the Prime Minister. The Minister said this transport system will promote jobs to lakhs of people in Uttar Pradesh and will enable 11 power stations in the State to get timely supply of coal. He said this will reduce road traffic congestion and also cost less. This route between Varanasi and Haldia will also join Allahabad and Kanpur in the future, he added. Shri Gadkari said Inland waterways will also be used for transporting passengers and entertainment and the Government is extending this facility on 111 waterways. He also said that between Varanasi and Haldia 3 Multi Modal Terminals will be created and river banks will be protected. The Minister said that Digital Global Positioning System will be installed and dredging will be done to ensure that the river is navigable through out the year. 

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 35

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (UP GK Quiz in 35 in Hindi): Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on उत्तरप्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा भर्ती पेपर 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
पढ़ें उत्तरप्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा पेपर 2013 एवं सम्पूर्ण पेपर डाउनलोड करें हमारी सामान्य ज्ञान मोबाइल एप्प पर।
उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 35:
उत्तर प्रदेश की कुल आबादी भारत की आबादी का -----------% हैं।
A. 16.4
B. 23.2
C. 11.1
D. 13.2
ANSWER A. 16.4

बंगला देश के क्रिकेट मैदान पर किस खिलाड़ी की मृत्यु हुई थी
A. सुभाष गुप्ता
B. लाला अमर नाथ
C. एम.एल.जैसिंहा
D. रमन लाम्बा
Answer D. रमन लाम्बा

निम्नलिखित में गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत कौन है
1. पवन ऊर्जा
2. कोयला
3. पेट्रोलियम
4. ज्वार शक्ति
A. 1 ,3
B. 1 ,4
C. 3 ,4
D. 2 ,4
Answer B. 1 ,4

भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे
A. डा. भीमराव अम्बेडकर
B. डा. राजेन्द्र प्रसाद
C. श्री कृष्णास्वामी अय्यर
D. श्री के. एम. मुंशी
Answer B. डा. राजेन्द्र प्रसाद

भारत में सम्पत्ति का अधिकार अब रह गया है
A. संवैधानिक अधिकार
B. मौलिक अधिकार
C. कानूनी अधिकार
D. प्राकृतिक अधिकार
Answer C. कानूनी अधिकार

जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहाँ है
A. रामनगर ( नैनीताल)
B. दुधवा  ( लखीमपुर)
C. बाँदीपुर ( राजस्थान)
D. काजीरंगा ( असम )
Answer A. रामनगर ( नैनीताल)

सुन्दरवन है
A. गंगा - ब्रह्यपुत्र डेल्टा
B. दक्खन के पठार पर
C. गोदावरी डेल्टा
D. महानदी डेल्टा
Answer A. गंगा -ब्रह्यपुत्र डेल्टा में

ध्वनि मापक ईकाइ को कहते है
A. कैलोरी
B. फारेनहाईट
C. न्यूटन
D. डेसीबल
Answer D. डेसिबल

' हरितगृह प्रभाव ' किस गैस के अधिक मात्रा में होने से बढता हैं
A. कार्बन डाई आक्साईड
B. नाइट्रोजन
C. आक्सीजन
D. आर्गन
Answer A. कार्बन डाई आक्साईड

ताजमहल बदरंग क्यों हो रहा है
A. नाभिकीय विस्फोटों के कारण
B. गन्दे खुले नालों के कारण
C. ज्वालामुखी के उद्गारों से निकली गैस के कारण
D. अम्लीय वर्षा के कारण
Answer D. अम्लीय वर्षा के कारण

Download and Check UP GK Notes, MCQs, Current Affairs

MMMUT Gorakhpur Recruitment 2016 for Professor, Associate Professor, Assistant Professors

Madan Mohan Malaviya University of Technology (MMMUT), Gorakhpur, UP invites applications for the following Faculty posts on prescribed format :
1. Professor : 14 posts
2. Associate Professor : 20 posts
3. Assistant Professor :  05 posts
Application Fee : Bank Draft of Rs.500/- (Rs.125/-for SC/ST candidates) payable at State Bank of India, M.M.M. University of Technology Branch (Code No.2578) Gorakhpur, in Registrar, Madan Mohan Malaviya University of Technology, Gorakhpur.
How to Apply :  Eligible and interested candidates should go through detail notification and application in the prescribed format should be send to Registrar, Madan Mohan Malaviya University of Technology, Gorakhpur - 273010 (U.P.) latest by 15/09/2016. 
Last date: 15th September 2016

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 34

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (UP GK Quiz in 34 in Hindi): Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
पढ़ें हमारी सामान्य ज्ञान मोबाइल एप्प ।
उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 34:
सार्वत्रिक ग्राही रक्त समूह है
A. A
B. B
C. AB
D. O
Answer C. AB

तम्बाकू धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है क्योंकि इसमें होता है
A. कार्बन मोनोक्साइड
B. निकोटिन
C. पोलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बंस
D. उपर्युक्त सभी
Answer D. उपर्युक्त सभी

भारत में सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है
A. घाना पक्षी अभयारण्य
B. दचीगाम अभयारण्य
C. जल्दोपुर वन्यजीव अभयारण्य
D. पेरियार वन्यजीव अभयारण्य
Answer D. पेरियार वन्यजीव अभयारण्य

आगामी ओलंपिक खेल 2016 की मेजबानी करने वाला शहर है
A. शिकागो
B. मास्को
C. रियो-डि-जेनीरो
D. मनीला
Answer C. रियो-डि-जेनीरो

आयात और निर्यात पर लगने वाला कर है
A. आय कर
B. व्यापार कर
C. सीमा शुल्क
D. उत्पाद शुल्क
Answer C. सीमा शुल्क

कोरिया ज्वालामुखी स्थित है
A. मेक्सिको में
B. अर्जेंटीना में
C. पेरू में
D. चिली में
Answer A. मेक्सिको में

3D फिल्म देखने के लिए प्रयुक्त चश्मे में होते हैं
A. द्विकेंद्रित लेंस
B. उत्तल लेंस
C. अवतल लेंस
D. पोलेरॅाइड
Answer A. द्विकेंद्रित लेंस

विश्व का सबसे बड़ा समुद्री पुल स्थित है
A. चीन में
B. जर्मनी में
C. म्यांमार में
D. तिब्बत में
Answer A. चीन में

डिटरजेंट किस सिद्धांत पर सतहों की सफाई करते हैं
A. श्यानता
B. पृष्ठ तनाव
C. प्रत्यास्थता
D. प्लवन
Answer B. पृष्ठ तनाव

वह दर जिस पर बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को ॠण देते हैं कहलाती है
A. नकद आरक्षित अनुपात
B. बैंक दर
C. रेपो दर
D. वैधानिक तरलता अनुपात
Answer A. नकद आरक्षित अनुपात

निम्नलिखित में से कौन सा आप्टिकल डिस्क का उदाहरण है
A. डाटा बस डिस्क
B. मेमोरी डिस्क
C. मैग्नेटिक डिस्क
D. डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
Answer D. डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क

हरि प्रसाद चौरसिया किसके प्रसिद्ध वादक हैं
A. तबला
B. सरोद
C. बाँसुरी
D. शहनाई
Answer C. बाँसुरी

आर.के.लक्ष्मण हैं एक प्रसिद्ध
A. पत्रकार
B. लेखक
C. कार्टूनिस्ट
D. इनमें से कोई नहीं
Answer C. कार्टूनिस्ट

Download and Check UP GK Notes, MCQs, Current Affairs