उत्तर प्रदेश राज्य का निर्माण

उत्तर प्रदेश राज्य का निर्माण : उत्तर प्रदेश राज्य का निर्माण एवं उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान हमारी "Uttar Pradesh GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । उत्तर प्रदेश सामान्य-ज्ञान नोट्स आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है एवं हमारी मोबाइल एप्प पर फ्री उपलब्ध है।  उत्तर प्रदेश सामान्य-ज्ञान नोट्स के कुछ अंश आपकी जानकारी के लिए निम्न है ।
उत्तर प्रदेश राज्य का निर्माण
  • वर्तमान उत्तर प्रदेश राज्य का निर्माण 14 नवम्बर 1834 को हुआ था । 
  • उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा (जनसंख्या के आधार पर) राज्य है। 
  • लखनऊ प्रदेश की प्रशासनिक व विधायिक राजधानी है और इलाहाबाद न्यायिक राजधानी है। 
  • प्रदेश के अन्य महत्त्वपूर्ण शहर हैं आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, कानपुर, बरेली, मेरठ,
  • वाराणसी(बनारस),जौनपुर, गोरखपुर, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, फ़ैज़ाबाद। 
  • इसके पड़ोसी राज्य हैं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार। उत्तर प्रदेश की पूर्वोत्तर दिशा में नेपाल देश है।

1 comment:

  1. VERY NIC ARTICLES ABOUT UP GK. IT WILL REALLY HELP US IN COMING EXAMS. PLZ KEEP UPDATED.
    THANX
    REGARDS
    Hindi Essay

    ReplyDelete