UPSSSC Recruitment 2016 for 808 Stenographer, PA

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) invites online applications from Indian Citizens for following  posts of Stenographer and Personal Assistant in various departments in Government of Uttar Pradesh (UP) :
Job Post: Stenographer and Personal Assistant (PA)
Total Post
: 808 posts
Age : 18-40 years as on 01/07/2016. 
Application Fee : Rs.160/- (Rs.70/- for SC/ST and Rs.25/- for PWD candidates)  to be paid online or in SBI by payment challan.
How to Apply: Eligible and interested candidates should go through detail notification and apply Online at UPSSSC website from 17/02/2016 to 07/03/2016 only.
Last date: 7th March 2016
For job details visit: http://upsssc.gov.in

Computer Operator 1865 Jobs in UP Police - Last date 4th April 2016

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB), Lucknow (UP) invites Online applications for the following 1865 posts of Computer Operators in UP Police :
Job Post: Computer Operators 
Total Post:  1865 posts
Pay Scale : Rs. 5200-20200 grade pay Rs. 2400
Qualification : 10+2/ Intermediate with Physics and Maths with 'O' level Diploma in computer from DOEACC / NIELIT  OR Diploma in Engineering in Computer Application, IT OR Electronics or equivalent.
Age : 18-28 years as on 01/07/2016
Application Fee : Rs. 400/- 
How to Apply: Eligible and interested candidates should go through detail notification and apply Online at UP Police website from from 11/03/2016 to 04/04/2016 only.
Last date: 4th April 2016
For Job details visit: http://uppbpb.gov.in

Uttar Pradesh By-poll Election Result, 16th February 2016

Uttar Pradesh By-poll Election Results, 16th February 2016: Uttar Pradesh's ruling Samajwadi Party has lost to the BJP in riot-hit Muzaffarnagar, in crucial by-polls that are being seen as a sneak preview ahead of assembly polls in India's most populous state next year. The party has also lost the Deoband seat to the Congress while manage to win Faizabad seat.  In Faizabad, the Samajwadi Party candidate is Anandsen Yadav, the son of the lawmaker who died. He win while Lalu Prasad Yadav's RJD is a close second while BJP is at number four.

उत्तर प्रदेश बजट वर्ष 2016-17

उत्तर प्रदेश बजट वर्ष 2016-17: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव ने आज अब तक का सबसे बड़ा आम बजट प्रस्तुत कर दिया। वित्तीय वर्ष 2016-17 में 03 लाख 46 हजार 934 करोड़ का बजट उत्तर प्रदेश को मिला है। प्रदेश के वित्तीय बजट के इतिहास में यह सबसे बडे बजट के रूप में सामने आया है।  ‘जबसे पतवारों ने मेरी नाव को धोखा दिया, मैं भंवर में तैरने का हौसला रखने लगा’ की पंक्ति पढ़कर बजट भाषण शुरू करने वाले अखिलेश ने वित्त वर्ष 2016-17 को ‘किसान वर्ष एवं युवा वर्ष’ घोषित करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश बजट वर्ष 2016-17 की प्रमुख घोषणाएँ।

Download "UTTAR PRADESH GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.uttarpradeshgk

उत्तर प्रदेश बजट वर्ष 2016-17 की प्रमुख घोषणाएँ:
  • वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 3 करोड़ 46 लाख 935 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 14.6 प्रतिशत अधिक है।
  • बजट में वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 3,40,120.61 करोड़ की कुल अनुमानित प्राप्तियों के मुकाबले 6814.17 करोड़ रुपये का घाटा अनुमानित है। 
  • लोक लेखे से 7,200 करोड़ रुपये की शुद्ध प्राप्तियों का अनुमान लगाया गया है। वर्ष 2016-17 में प्रारम्भिक शेष 179.55 करोड़ रुपये को हिसाब में लेते हुए अंतिम शेष 565.38 करोड़ रुपये होना अनुमानित है।
  • अखिलेश सरकार के इस पांचवें बजट में 13 हजार 842 करोड़ रुपये की नई योजनाएं सम्मिलित है और बजट में कृषि, शिक्षा तथा सामाजिक सुरक्षा पर खास जोर दिया गया है।
  • अक्टूबर माह से पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का अखिलेश सरकार ने किया वादा।
  • आबकारी व वैट में 10 फीसदी की बढ़त किए जाने का भी कठोर निर्णय लिया गया है।
  • लखनऊ मेट्रो के लिए 814 करोड़ रु0, कानपुर और वाराणसी में मेट्रो रेल के लिए 50-50 करोड़ रु0 का प्राविधान
  • पूर्वांचल का विकास करेगा समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, परियोजना के लिए 1500 करोड़ रु0 का प्राविधान
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए 4,003 करोड़ रु0 का प्राविधान
  • किसानों एवं लक्षित समूहों हेतु ‘समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना’ के तहत 897 करोड़ रु0 का प्रस्ताव
  • समाजवादी पेंशन योजना के तहत 55 लाख लाभार्थियों को आच्छादित करने का लक्ष्य
    लोहिया ग्रामीण आवास योजना के लिए 17 अरब 79 करोड़ रु0 की व्यवस्था
  • सड़कों और सेतुओं के निर्माण तथा रख-रखाव हेतु 14,721 करोड़ रु0, मार्गों के अनुरक्षण एवं मरम्मत हेतु 3,205 करोड़ रु0, जिला मुख्यालयों को 4-लेन मार्ग से जोड़ने के लिए 1,111 करोड़ रु0 का प्रस्ताव
  • गांवों को स्मार्ट विलेज में तब्दील करने के लिए ‘आई स्पर्श’ योजना का प्रस्ताव
  • गर्भवती महिलाओं एवं अति कुपोषित बच्चों के लिए 525 करोड़ रु0 प्रस्तावित कर फीडिंग कार्यक्रम चलाने का निर्णय
  • नोएडा में होगा मेट्रो का विस्तार, सेक्टर 32 से 62 तक होगा मेट्रो का विस्तार।
  • बजट में बुंदेलखंड को विशेष पैकेज की घोषणा। बजट में बुन्देलखण्ड की विशेष योजनाओं के लिए निधि का आकार 71 करोड़ 50 लाख रुपए से करीब तीन गुना बढा़कर 200 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
  • 55 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन देगी सरकार। वृद्धावस्था पेंशन की धनराश‍ि में भी बढ़त कर दी गई है।वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ 39 लाख लोगों तक पहुंचाया जाएगा। समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना के लिए 40 करोड़।
  • राजकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर 16 की गई। एमबीबीएस की सीटें 1700 हुईं। गोरखपुर में 500 बेड का एम्स खोला जाएगा। लखनऊ कैंसर संस्थान के लिए 310 करोड़ का प्रावधान।

Uttar Pradesh Budget 2016-17 Highlights, PDF

Uttar Pradesh Budget 2016-17 Highlights, in PDF
  • Uttar Pradesh chief minister Akhilesh Yadav tabled his last full Annual Budget of Rs 3,46,935 crore for 2016-17 in the state legislature. Yadav, who also holds the finance department portfolio, presented his fifth consecutive budget. 
  • The Annual Budget for 2016-17 is 14.60 percent more than the Annual Budget for 2015-16 amounting to Rs 3,02,687 crore presented on February 24, 2015.
  • The Budget estimates receipts of over Rs 3,40,120 crore, including Rs 2,81,555 crore and Rs 58,565 crore under revenue and capital heads respectively. The revenue receipts comprise Rs 2,06,894 crore as tax revenue share, of which Rs 1,05,637 crore would accrue as UP's share in central taxes.
  • It projects expenditure of Rs 3,46,935 crore, including Rs 2,53,355 crore and Rs 93,580 crore by way of revenue and capital expenditure respectively.
  • The Budget estimates fiscal deficit of Rs 49,960 crore during 2016-17, which in absolute terms is 4.04 percent of the gross state domestic product (GSDP). However, the fiscal deficit includes bonds worth Rs 13,303 crore issued under the central government's financial reorganisation scheme Ujjwal Discom Assurance Yojna (UDAY). After deducting this amount, the fiscal deficit recedes to about Rs 36,658 crore, which is 2.97 percent of the GSDP.
  • Meanwhile, Rs 28,200 core is estimated as revenue surplus. The public debt of UP is estimated at 30.30 percent of the GSDP. After deducting total expenditure from receipts of consolidated fund, a deficit of Rs 6,814 crore is estimated. Besides, net receipt of Rs 7,200 crore is estimated from public account.
  • Akhilesh Yadav earmarked Rs 814 crore for Lucknow Metro and Rs 50 crore each for proposed metro rail in Varanasi and Kanpur.
  • Two new government engineering colleges – Devipatan, Basti – and a new medical college in Bijnor district will be set up in the next fiscal. 1200 new skill development centres will also set up.
  • The Chief Minister said that two new greenfield cities – one each in east and west region – will be developed. The new cities will have hi-tech facilities and are aimed at becoming new magnets of growth in the state.
  • CM said the government remains committed to provide atleast 22 hours of electricity in urban areas by October 2016. Rural areas will get atleast 16 hours of electricity.
  • Budget has provision of Rs 13,842 crore for new development schemes. It provides Rs 1,336 crore for payment of cane arrear to farmers. The government targets to distribute crop loan of Rs 93,212 crore for purchase of fertiliser, seed etc.
  • It has provision of Rs 4,003 crore for the construction of Agra-Lucknow Expressway along with Rs 1,500 crore for the proposed Lucknow-Azamgarh-Ballia Samajwadi Purvanchal Expressway.

उत्तर प्रदेश की मिट्टियां

उत्तर प्रदेश में मिट्टियां : उत्तर प्रदेश की मिट्टियां एवं उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान हमारी "Uttar Pradesh GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । उत्तर प्रदेश सामान्य-ज्ञान नोट्स आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है एवं हमारी मोबाइल एप्प पर फ्री उपलब्ध है।  उत्तर प्रदेश सामान्य-ज्ञान नोट्स के कुछ अंश आपकी जानकारी के लिए निम्न है ।
उत्तर प्रदेश की मिट्टियां
  • पृथ्वी ऊपरी सतह पर मोटे, मध्यम और बारीक कार्बनिक तथा अकार्बनिक मिश्रित कणों को मृदा (soil) कहते हैं। ऊपरी सतह पर से मिट्टी हटाने पर प्राय: चट्टान (शैल) पाई जाती है।
  • 'मृदा विज्ञान' (Pedology) भौतिक भूगोल की एक प्रमुख शाखा है जिसमें मृदा के निर्माण, उसकी विशेषताओं एवं धरातल पर उसके वितरण का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता हैं।
  • उत्तर प्रदेश के क्षेत्रफल का लगभग दो-तिहाई भाग गंगा तंत्र की धीमी गति से बहने वाली नदियों द्वारा लाई गई जलोढ़ मिट्टी की गहरी परत से ढंका है। अत्यधिक उपजाऊ यह जलोढ़ मिट्टी कहीं रेतीली है, तो कहीं चिकनी दोमट। 
  • राज्य के दक्षिणी भाग की मिट्टी सामान्यतया मिश्रित लाल और काली या लाल से लेकर पीली है। 
  • राज्य के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में मृदा कंकरीली से लेकर उर्वर दोमट तक है, जो महीन रेत और ह्यूमस मिश्रित है, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में घने जंगल हैं। 

UPTET Answer Key 2016 Paper 1, 2 Official

UPTET Official Answer Key 2016 Paper 1, 2 for exam on 2nd February 2016:  UP Basic Education Board issued UPTET Official Answer Key 2016 Paper 1, 2 for exam conducted 2nd February 2016 across various examination centers in Uttar Pradesh. A large number of aspirants applied and appeared for the TET examination. As per earlier press note by UP Basic Education Board, Answer key is published today at official website i.e. http://upbasiceduboard.gov.in/ where candidates can check answer key and submit objections. You can check and download UPTET Official Answer Key 2016 Paper 1, 2 from below website links:
UPTET Official Answer Key 2016 for Paper 1, 2 is issued which contains following subjects.
Part-I Child Development and Cognition
Part-II Language-1 Hindi
Part - III Language-2 English, Urdu, Sanskrit
Part - IV (A) Science & Mathematics
Part - IV (B) Social Studies & Other Subjects
Part-I Child Psychology
Part-II Language-1 Hindi
Part - III Language-2 English
Part - III Language-2 Urdu
Part - III Language-2 Sanskrit
Part - IV Mathematics
Part - V Environmental Education

Download Uttar Pradesh GK App which contains GK Notes, Objective Questions and Current Affairs

UPSSSC 3133 Village Development Officer Recruitment 2016 Notification, Apply Online

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC), Lucknow  (UP) invites online applications from Indian Citizens for Village Development Officer / Gram Vikas Adhikari  (ग्राम विकास अधिकारी) of Government of Uttar Pradesh (UP):
Job Post: Village Development Officer (ग्राम विकास अधिकारी) 
Total Post: 3133 posts
Pay Scale : Rs. 5200 - 20200 grade pay Rs. 2000/-
Age : 18-40 years
Application Fee : Rs.160/- (Rs.70/- for SC/ST and Rs.25/- for PWD candidates)
How to Apply : Eligible and interested candidates should go through detail notification and Apply Online at UPSSSC website from 18/01/2016 to 10/02/2016 only.
Last date: 10th February 2016

उत्तर प्रदेश का भौगोलिक विभाजन

उत्तर प्रदेश का भौगोलिक विभाजन : उत्तर प्रदेश का भौगोलिक विभाजन एवं उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान हमारी "Uttar Pradesh GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । उत्तर प्रदेश सामान्य-ज्ञान नोट्स आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है एवं हमारी मोबाइल एप्प पर फ्री उपलब्ध है।  उत्तर प्रदेश सामान्य-ज्ञान नोट्स के कुछ अंश आपकी जानकारी के लिए निम्न है ।
उत्तर प्रदेश का भौगोलिक विभाजन: उत्तर प्रदेश भारत के उत्तर पूर्वी भाग में स्थित है। प्रदेश के उत्तरी एवम पूर्वी भाग की तरफ़ पहाड़ तथा पश्चिमी एवम मध्य भाग में मैदान हैं। उत्तर प्रदेश को मुख्यतः तीन क्षेत्रों में विभाजित किया जा सकता है: 1. उत्तर में हिमालय का क्षेत्र, 2. मध्य में गंगा का मैदानी भाग, 3. दक्षिण का विन्ध्याचल क्षेत्र
  1. उत्तर में हिमालय का क्षेत्र - यह् क्षेत्र बहुत ही ऊँचा-नीचा और प्रतिकूल भू-भाग है। यह क्षेत्र अब उत्तरांचल के अन्तर्गत आता है। इस क्षेत्र की स्थलाकृति बदलाव युक्त है। समुद्र तल से इसकी ऊँचाई ३०० से ५००० मीटर तथा ढलान १५० से ६०० मीटर/किलोमीटर है।
  2. मध्य में गंगा का मैदानी भाग - यह क्षेत्र अत्यन्त ही उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र है। इसकी स्थलाकृति सपाट है। इस क्षेत्र में अनेक तालाब, झीलें और नदियाँ हैं। इसका ढलान २ मीटर/किलोमीटर है।
  3. दक्षिण का विन्ध्याचल क्षेत्र - यह एक पठारी क्षेत्र है, तथा इसकी स्थलाकृति पहाड़ों, मैंदानों और घाटियों से घिरी हुई है। इस क्षेत्र में पानी कम मात्रा में उप्लब्ध है।

UPTET 2016 Exam Paper, Answer Key, Result Date

UPTET 2016 Exam Paper, Answer Key, Result Date: Uttar Pradesh Education Board successfully conduted the Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) on 2nd February 2016 for around 9 lakh candidates at 1128 centres around the uttar pradesh. As per various Media sources UPTET 2016 Answer key for UPTET Paper 1 and Paper 2 (all sets) will be released on 2nd Week of February, 2016.
Candidates can check the Full UPTET 2016 Exam Paper with Answer Key for all the sets (P,Q,R,S,W,X,Y,Z) for both morning and evening session with Full Access at our Free "Uttar Pradesh GK" Mobile App: Download UPTET 2016 Exam Paper with Answer Key

UPTET 2016 Exam Results Possible Date is April 2016.

UPTET 2016 Paper 1 – Exam for eligibility of Primary Teachers (Classes I-V)
UPTET 2016 Paper 2 – Exam for eligibility of Upper Primary Teachers (Classes VI-VIII)
PART-I : CHILD DEVELOPMENT AND COGNITION
--------- is one of the methods of the graphic presentation of the frequency distribution.
A. Diagram
B. Histogram
C. Monogram
D. Holographic design

While teaching in general class atmost which psychological fact should be taken in attention?
A. Teaching technique
B. Physical capacity   
C. Individual difference
D. Family condition

Propounder of ‘Two-factors theory’ of transfer of learning was
A. Thorndike
B. Spearman
C. Judd
D. Guilford

UP Current Affairs February 2016

Current Affairs of Uttar Pradesh (UP) February 2016: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 60000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile "Uttar Pradesh GK" Adnroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations. 

Download "UTTAR PRADESH GK" Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.uttarpradeshgk

UP Current Affairs February 2016:
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश यादव, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस मंत्रालय में थे ?
A. स्वास्थ्य
B. पंचायती राज
C. शिक्षा
D. सिचाई
Answer: B
विस्तार : उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव का मंगलवार को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। मंत्री के निधन पर सदन ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रविवार को पैरालाइसिस अटैक के चलते उनको वाराणसी से एयर एंबुलेंस से मेदांता में भर्ती कराया गया था। 65 वर्षीय कैलाश यादव तीन बार विधायक और दो बार मंत्री बने थे।

मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए ---------- रुपये का बजट प्रस्तुत किया है ?
A. 2.46 लाख करोड़
B. 3.06 लाख करोड़
C. 3.46 लाख करोड़
D. 4.06 लाख करोड़
Answer: C
विस्तार : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज विधान सभा में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 03 लाख 46 हजार 935 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया। बजट का यह आकार वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 के सापेक्ष 14.6 फीसदी अधिक है। बजट में 13,842 करोड़ रुपए की नयी योजनाएं भी शामिल की गई हैं। इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उत्तरप्रदेश सरकार ने वर्ष 2016-17 को --------- वर्ष घोषित किया है ?
A. ‘किसान वर्ष और दलित उत्थान वर्ष’
B. ‘किसान वर्ष’
C. ‘दलित उत्थान वर्ष’
D. ‘किसान वर्ष एवं युवा वर्ष’
Answer: D
विस्तार : राज्य सरकार ने वर्ष 2016-17 को ‘किसान वर्ष और युवा वर्ष’ घोषित करने का निर्णय है । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने एवं किसानी को आर्थिक धारा से जोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसीलिए वर्तमान वित्तीय वर्ष को किसान वर्ष घोषित करके काम किया जा रहा है ताकि गांव तरक्की करें और किसान खुशहाल हों।

वर्ष 2016-17 में समाजवादी पेंशन योजना के लिए कितना बजट है ?
A. 2,427 करोड़
B. 4,327 करोड़
C. 3,827 करोड़
D. 3,327 करोड़
Answer: D
विस्तार : समाजवादी पेंशन योजना के तहत 45 लाख लाभार्थियों के सापेक्ष 55 लाख लाभार्थियों को आगामी वित्तीय वर्ष से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 3,327 करोड़ रुपए की व्यवस्था का प्रस्ताव किया गया है। इस प्रकार अब 10 लाख अतिरिक्त लाभार्थी, जिनमें अधिकांश महिला मुखिया होंगी, को लाभ मिलेगा।



उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2016 में देवबंद सीट पर किस पार्टी में जीत हासिल की है ?

A. बीजेपी

B. समाजवादी पार्टी

C. कांग्रेस

D. बसपा

Answer: C

विस्तार : उत्तर प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में दो सीटें सपा के हाथ से निकल गई है. पार्टी को सिर्फ फैजाबाद की बीकापुर सीट पर जीत मिली है जबकि दंगा प्रभावित मुजफ्फनगर बीजेपी और देवबंद सीट कांग्रेस के खाते में गई है



उत्तर प्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन 21 से 23 फ़रवरी 2016 को कहाँ किया गया ?

A. आगरा

B. लखनऊ

C. वाराणसी

D. नोएडा

Answer: A

विस्तार : यूपी ट्रैवल मार्ट- 2016 का शुभारंभ 21 फ़रवरी को आगरा के ताज व्यू प्वाइंट पर किया गया। महानिदेशक पर्यटन श्री नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उदे्श्य से हर शहर की एक-एक विशेषता को सामने लाया जायेगा, जिसके लिए उ0प्र0 में दूसरा ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हेरिटेज आर्क बनाया है जिसके अन्तर्गत आगरा लखनऊ, वाराणसी सम्मिलित है।


Download "UTTAR PRADESH GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.uttarpradeshgk

उत्‍तर प्रदेश ‘उदय’ योजना में शामिल, राज्‍य को ‘उदय’ के माध्‍यम से 33,000 करोड़ रूपए का कुल लाभ अर्जित होगा

भारत सरकार, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने उत्‍तर प्रदेश डिस्‍कॉम्‍स (दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, कानपुर इलेक्ट्रिक सप्‍लाई कंपनी लिमिटेड, मध्‍यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) की ओर से ‘उदय’ – ‘उज्‍जवल डिस्‍कॉम एश्‍योरेंस योजना’ के तहत एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए हैं। डिस्‍कॉम्‍स का परिचालन और वित्‍तीय स्थिति सुधारने के लिए यह एमओयू किया गया है। केंद्रीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल की गरिमामय उपस्थिति में यह हस्‍ताक्षर समारोह आयोजित किया गया। ऊर्जा क्षेत्र के परिदृश्‍य में सकारात्‍मक बदलाव लाने के लिए उत्‍तर प्रदेश भी ‘उदय’ को स्‍वीकार करने वाले राज्‍यों की सूची में भी शामिल हो गया है। राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और झारखंड ‘उदय’ के तहत पहले ही एमओयू पर हस्‍ताक्षर कर चुके हैं। देश में वितरण कंपनियां कर्ज के भारी बोझ से जूझ रही हैं। 30 सितंबर, 2015 तक डिस्‍कॉम्‍स का बकाया ऋण 4.3 लाख करोड़ रूपए तक पहुंच गया है। इन कंपनियों को कर्ज के बोझ से राहत प्रदान करने और उनका समग्र प्रदर्शन सुधारने के लिए भारत सरकार ने सभी हितधारकों, मुख्‍यत: राज्‍य सरकारों, डिस्‍कॉम्‍स और कर्जदाताओं के साथ विचार-विमर्श की एक लंबी प्रक्रिया के बाद 20 नवंबर, 2015 को ‘उदय’ की शुरूआत की थी। ‘उदय’ का उद्देश्‍य कर्ज में डूबी वितरण कंपनियों की वित्‍तीय स्थिरता के लिए स्‍थायी समाधान निकालना और उनकी परिचालन क्षमता में सुधार लाना है। 
 उत्‍तर प्रदेश सरकार ने ‘उदय’ के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर कर और डिस्‍कॉम्‍स के कर्ज को वहन करने पर सहमत होकर डिस्‍कॉम्‍स की वित्‍तीय सेहत सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उत्‍तर प्रदेश सरकार डिस्‍कॉम के कर्ज से 39,900 करोड़ रूपए वहन करेगी। यह योजना में परिकल्पित डिस्‍कॉम्‍स के 30 सितंबर 2015 तक के कुल कर्ज 53,200 करोड़ रूपए का 75 फीसदी है। योजना में 13,300 करोड़ रूपए के संतुलन कर्ज का प्रावधान भी है। राज्‍य की गारंटी वाले डिस्‍कॉम बांड के रूप में मौजूदा ब्‍याज दरों की तुलना में करीब 3 प्रतिशत कम कूपन दरों पर इसकी कीमत फिर से तय अथवा निर्धारित की जानी है। संतुलन कर्ज में ब्‍याज दरों में कमी और राज्‍य द्वारा कर्ज वहन किए जाने के कारण डिस्‍कॉम्‍स को ब्‍याज लागत में लगभग 1600 करोड़ रूपए वार्षिक की बचत होगी।   ‘उदय’ के माध्‍यम से बदलाव की अवधि में ब्‍याज लागत में बचत करने, एटीएंडसी और ट्रांसमिशन नुकसान में कमी लाने, ऊर्जा दक्षता के उपायों को अपनाने और कोयला सुधार आदि से उत्‍तर प्रदेश को लगभग 33,000 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ प्राप्‍त होगा।

Uttar Pradesh GK Question Paper 17

Uttar Pradesh (UP) GK Question Sample Paper 17: Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on UPPSC (Judicial Service) Pre Examination 2014. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
Uttar Pradesh (UP) GK Question Sample Paper 17:
 Who among the following represented India in the International Yoga Day Celebrations held in New York on 21st June 2015?
A. Uma Bharati
B. Sumitra Mahajan
C. Sushma Swaraj
D. Vasundhara Raje
Answer: C

 How many Nations had signed the Charter of United Nations on 26th June 1945?
A. 64
B. 61
C. 52
D. 51
Answer: D

 How many women members were there in the Indian Constituent Assembly?
A. 10
B. 12
C. 13
D. 15
Answer: D

 To whom among the following did Buddha preach his last sermon?
A. Subhadda
B. Anand
C. Yash
D. Gautami
Answer: A

 From which site of prehistoric age evidence of cremating petdog with man has been found?
A. Koldihawa
B. Panchoh
C. Burzhome
D. Gufkaral
Answer: C

 Which of the Indian State had diarchy system of government at the time of Alexander’s invasion?
A. Patal
B. Fegela
C. Gandaris
D. Siboi
Answer: A

Whose relics are preserved in the Second Stupa at Sanchi?
A. Missionaries of Ashokan age
B. Lord Buddha
C. Sariputra
D. Mahamodglyeyan
Answer: A

 Which temple of North India has its Shikhar (spire) in Dravid style?
A. Bhitargaon
B. Deogarh
C. Sas-Bahu temple
D. Teli temple at Gwalior
Answer: D
Check Full UPPSC (Judicial Service) Pre Examination 2014 Solved