उत्तर प्रदेश बजट वर्ष 2016-17: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अब तक का सबसे बड़ा आम बजट प्रस्तुत कर दिया। वित्तीय वर्ष 2016-17 में 03 लाख 46 हजार 934 करोड़ का बजट उत्तर प्रदेश को मिला है। प्रदेश के वित्तीय बजट के इतिहास में यह सबसे बडे बजट के रूप में सामने आया है। ‘जबसे पतवारों ने मेरी नाव को धोखा दिया, मैं भंवर में तैरने का हौसला रखने लगा’ की पंक्ति पढ़कर बजट भाषण शुरू करने वाले अखिलेश ने वित्त वर्ष 2016-17 को ‘किसान वर्ष एवं युवा वर्ष’ घोषित करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश बजट वर्ष 2016-17 की प्रमुख घोषणाएँ।
Download "UTTAR PRADESH GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.uttarpradeshgk
उत्तर प्रदेश बजट वर्ष 2016-17 की प्रमुख घोषणाएँ:
Download "UTTAR PRADESH GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.uttarpradeshgk
उत्तर प्रदेश बजट वर्ष 2016-17 की प्रमुख घोषणाएँ:
- वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 3 करोड़ 46 लाख 935 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 14.6 प्रतिशत अधिक है।
- बजट में वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 3,40,120.61 करोड़ की कुल अनुमानित प्राप्तियों के मुकाबले 6814.17 करोड़ रुपये का घाटा अनुमानित है।
- लोक लेखे से 7,200 करोड़ रुपये की शुद्ध प्राप्तियों का अनुमान लगाया गया है। वर्ष 2016-17 में प्रारम्भिक शेष 179.55 करोड़ रुपये को हिसाब में लेते हुए अंतिम शेष 565.38 करोड़ रुपये होना अनुमानित है।
- अखिलेश सरकार के इस पांचवें बजट में 13 हजार 842 करोड़ रुपये की नई योजनाएं सम्मिलित है और बजट में कृषि, शिक्षा तथा सामाजिक सुरक्षा पर खास जोर दिया गया है।
- अक्टूबर माह से पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का अखिलेश सरकार ने किया वादा।
- आबकारी व वैट में 10 फीसदी की बढ़त किए जाने का भी कठोर निर्णय लिया गया है।
- लखनऊ मेट्रो के लिए 814 करोड़ रु0, कानपुर और वाराणसी में मेट्रो रेल के लिए 50-50 करोड़ रु0 का प्राविधान
- पूर्वांचल का विकास करेगा समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, परियोजना के लिए 1500 करोड़ रु0 का प्राविधान
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए 4,003 करोड़ रु0 का प्राविधान
- किसानों एवं लक्षित समूहों हेतु ‘समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना’ के तहत 897 करोड़ रु0 का प्रस्ताव
- समाजवादी पेंशन योजना के तहत 55 लाख लाभार्थियों को आच्छादित करने का लक्ष्य
लोहिया ग्रामीण आवास योजना के लिए 17 अरब 79 करोड़ रु0 की व्यवस्था - सड़कों और सेतुओं के निर्माण तथा रख-रखाव हेतु 14,721 करोड़ रु0, मार्गों के अनुरक्षण एवं मरम्मत हेतु 3,205 करोड़ रु0, जिला मुख्यालयों को 4-लेन मार्ग से जोड़ने के लिए 1,111 करोड़ रु0 का प्रस्ताव
- गांवों को स्मार्ट विलेज में तब्दील करने के लिए ‘आई स्पर्श’ योजना का प्रस्ताव
- गर्भवती महिलाओं एवं अति कुपोषित बच्चों के लिए 525 करोड़ रु0 प्रस्तावित कर फीडिंग कार्यक्रम चलाने का निर्णय
- नोएडा में होगा मेट्रो का विस्तार, सेक्टर 32 से 62 तक होगा मेट्रो का विस्तार।
- बजट में बुंदेलखंड को विशेष पैकेज की घोषणा। बजट में बुन्देलखण्ड की विशेष योजनाओं के लिए निधि का आकार 71 करोड़ 50 लाख रुपए से करीब तीन गुना बढा़कर 200 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
- 55 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन देगी सरकार। वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि में भी बढ़त कर दी गई है।वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ 39 लाख लोगों तक पहुंचाया जाएगा। समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना के लिए 40 करोड़।
- राजकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर 16 की गई। एमबीबीएस की सीटें 1700 हुईं। गोरखपुर में 500 बेड का एम्स खोला जाएगा। लखनऊ कैंसर संस्थान के लिए 310 करोड़ का प्रावधान।
डाउनलोड करें उत्तर प्रदेश बजट वर्ष 2016-17 हिंदी में
Download "UTTAR PRADESH GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.uttarpradeshgk
Download "UTTAR PRADESH GK" Free Mobile App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.android.uttarpradeshgk
0 comments:
Post a Comment