उत्तर प्रदेश की मिट्टियां

उत्तर प्रदेश में मिट्टियां : उत्तर प्रदेश की मिट्टियां एवं उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान एवं जिलेवार सामान्य-ज्ञान हमारी "Uttar Pradesh GK" फ्री मोबाइल एप्प से भी पढ़ सकते हैं । उत्तर प्रदेश सामान्य-ज्ञान नोट्स आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है एवं हमारी मोबाइल एप्प पर फ्री उपलब्ध है।  उत्तर प्रदेश सामान्य-ज्ञान नोट्स के कुछ अंश आपकी जानकारी के लिए निम्न है ।
उत्तर प्रदेश की मिट्टियां
  • पृथ्वी ऊपरी सतह पर मोटे, मध्यम और बारीक कार्बनिक तथा अकार्बनिक मिश्रित कणों को मृदा (soil) कहते हैं। ऊपरी सतह पर से मिट्टी हटाने पर प्राय: चट्टान (शैल) पाई जाती है।
  • 'मृदा विज्ञान' (Pedology) भौतिक भूगोल की एक प्रमुख शाखा है जिसमें मृदा के निर्माण, उसकी विशेषताओं एवं धरातल पर उसके वितरण का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता हैं।
  • उत्तर प्रदेश के क्षेत्रफल का लगभग दो-तिहाई भाग गंगा तंत्र की धीमी गति से बहने वाली नदियों द्वारा लाई गई जलोढ़ मिट्टी की गहरी परत से ढंका है। अत्यधिक उपजाऊ यह जलोढ़ मिट्टी कहीं रेतीली है, तो कहीं चिकनी दोमट। 
  • राज्य के दक्षिणी भाग की मिट्टी सामान्यतया मिश्रित लाल और काली या लाल से लेकर पीली है। 
  • राज्य के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में मृदा कंकरीली से लेकर उर्वर दोमट तक है, जो महीन रेत और ह्यूमस मिश्रित है, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में घने जंगल हैं। 

0 comments:

Post a Comment