उत्तरी रेलवे का मेरठ सिटी- सहारनपुर सेक्शन(113 रूट किलोमीटर) इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर शुरू हो गया। उत्तरी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच और अनुमति मिलने के बाद यह रूट शुरू हो गया। इससे पहले गाजियाबाद- मेरठ सिटी सेक्शन इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर 31.12.2015 को शुरू हुआ था। इस तरह अब 161 किलोमीटर लंबे रूट पर पूरे गाजियाबाद- मेरठ-सहारनपुर सेक्शन का विद्युतीकरण हो गया। इस पूरी परियोजना पर 275 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और इसे सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन फॉर रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन (सीओआरई) ने पूरा किया। अब दिल्ली/गाजियाबाद/खुर्जा से बिजली से चलने वाली ट्रेनें हरिद्वार, अंबाला, जम्मू, अमृतसर समेत अन्य जगहों की ओर जा सकेंगी। इससे यात्रा के समय में 30 से 60 मिनट की बचत हो सकेगी। विद्युतीकरण से इस लाइन पर रेलवे की प्रवाह क्षमता में बढ़ोतरी हो सकेगी। क्योंकि विद्युतीकरण से ट्रेनों की क्षमता काफी बढ़ जाएगी।
Home »
Current Affairs
,
Ghaziabad News
,
Meerut News
,
UP Current Affairs
,
UP GK हिंदी लेख
,
UP News
,
UP समसामयिकी घटनाचक्र
» गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर सेक्शन का विद्युतीकरण
0 comments:
Post a Comment