UP Current Affairs March 2016

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of March 2016: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 60000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAdnroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.  

UP Current Affairs March 2016:
उत्तरप्रदेश में दलितों को अपनी भूमि गैर-दलितों को बेचने के लिए लागू शर्तो को समाप्त करने के लिए संशोधन विधेयक कौनसा है जिसे हाल ही में पारित किया गया है ?
A. उत्तरप्रदेश राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक 2016
B. उत्तरप्रदेश लैंड बिल विधेयक 2016
C. उत्तरप्रदेश राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक 2011 
D. उत्तरप्रदेश जमीन अधिग्रहण विधेयक 2016
Answer: A 
विस्तार : उत्तर प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2006 से लागू राजस्व संहिता के 31 प्रावधानों को समाप्त करने और दलितों को अपनी भूमि गैर-दलितों को बेचने के लिए लागू शर्तो को समाप्त करने के लिए संशोधन विधेयक मार्च 2016 में पारित कर दिया। Check Full details at "Uttar Pradesh GK" Free Mobile App.

2013 के मुजफ्फरनगर दंगों सम्बंधित जांच आयोग जिसने उत्तर प्रदेश सरकार को क्लीन चिट दे दी है,की अध्यक्षता किसने की है ?
A. न्यायमूर्ति वी के शुक्ला
B. न्यायमूर्ति अरुण टंडन
C. न्यायमूर्ति विष्णु सहाय कुमार
D. न्यायमूर्ति विजय सिंह दौड़ा
Answer: C
विस्तार : मुजफ्फनगर दंगों को लेकर गठित एक सदस्यीसय न्या यिक सहाय जांच आयोग ने अखिलेश सरकार को क्लीनचिट दी है। सदन में समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे।  Check Full details at "Uttar Pradesh GK" Free Mobile App.

‘चैतन्य प्रेम रथ’ 9 मार्च को दिल्ली पहुंची, इस यात्रा का शुभारम्भ कहाँ से किया गया था ?
A. वृंदावन
B. लखनऊ 
C. गोरखपुर 
D. आगरा
Answer: A 
विस्तार : श्री चैतन्य महाप्रभु के वृंदावन आगमन की 500वीं वर्षगांठ मनाने के क्रम में संस्कृति मंत्रालय की वित्तीय मदद से वृंदावन अनुसंधान संस्थान, वृंदावन कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। चैतन्य महाप्रभु के वृंदावन आगमन पर 25 नवंबर, 2015 का दिन कार्तिक पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है।  Check Full details at "Uttar Pradesh GK" Free Mobile App.

Which High Court of India is celebrating its 150th year of establishment in 12 March 2016?
A. Patna
B. Allahabad
C. Kolkata
D. Guwahati
Answer: B
Check Full details at "Uttar Pradesh GK" Free Mobile App.

उत्तरप्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों के हितों की सुरक्षा के लिए 14 मार्च को किस नीति को मंजूरी दी है ?
A. समाजवादी वरिष्ठ नागरिक नीति
B. उत्तरप्रदेश राज्य वरिष्ठ नागरिक नीति
C. उत्तरप्रदेश वृद्धजन सुरक्षा नीति
D. इनमे से कोई नहीं
Answer: B
विस्तार : उत्तरप्रदेश मंत्रिपरिषद ने 14 मार्च 2016 को 'उत्तर प्रदेश राज्य वरिष्ठ नागरिक नीति' को मंजूरी प्रदान की है। Check Full details at "Uttar Pradesh GK" Free Mobile App.

ऐसोचैम ने हाल ही में किस राज्य को "कौशल विकास मिशन" के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने सर्वोत्तम राज्य के तौर पर पुरस्कृत किया है ?
A. राजस्थान
B. उत्तरप्रदेश
C. बिहार
D. केरल
Answer: B
विस्तार : उत्तर प्रदेश को कौशल विकास मिशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा सर्वोत्तम राज्य के तौर पर पुरस्कृत किया है, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इस मिशन के साथ-साथ राज्य में कौशल विकास के लिए काम करने वाले सभी अधिकारियों/कर्मचारियों तथा युवाओं को बधाई दी है। Check Full details at "Uttar Pradesh GK" Free Mobile App.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खण्डपीठ के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन 19 मार्च को कहाँ किया गया ?
A. आगरा
B. वाराणशी
C. लखनऊ
D. नोएडा
Answer: C
विस्तार : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ के नव-निर्मित भवन का 19 मार्च 2016 को भव्य उद्घाटन किया गया । Check Full details at "Uttar Pradesh GK" Free Mobile App.

नई उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट अप नीति, 2016 कब अनुमोदित की गयी ?
A. 10 मार्च 2016 
B. 1 जनवरी 2016 
C. 30 मार्च 2016 
D. 1 फ़रवरी 2016 
Answer: C 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में 30 मार्च 2016 को नई उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट अप नीति, 2016 को अनुमोदित किया गया। यह नीति सूचना प्रौद्योगिकी नीति उत्तर प्रदेश-2012 में विद्यमान प्राविधानों के पुनरीक्षण एवं संशोधन के बाद प्रख्यापित की गई है, जिसके तहत ई-गवर्नेन्स एवं एम-गवर्नेन्स माॅडल को माध्यम बनाते हुए नागरिक सेवाओं में वृद्धि तथा स्टार्ट अप के माध्यम से नवोदित उद्यमियों को मौका प्रदान करने एवं शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने पर बल दिया गया है। 



0 comments:

Post a Comment