यश भारती सम्मान, 2015-16

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय परिसर स्थित, डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर सभागार में प्रदेश के 46 विभूतियों को ‘यश भारती सम्मान, 2015-16’ से सम्मानित किया । मुख्यमंत्री ने साहित्य, कला, संगीत, संस्कृति, खेलकूद सहित तमाम क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 46 हस्तियों को वर्ष 2015-16 का यश भारती सम्मान, शाॅल, प्रशस्ति-पत्र एवं 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यह सम्मान पाने वालों में शास्त्रीय गायक श्री उस्ताद गुलाम मुस्तफा ख़ान, इतिहासकार प्रो0 इरफान हबीब एवं प्रो0 गिरिजा शंकर, लोक गायिका श्रीमती कमला श्रीवास्तव, चिकित्सक डाॅ0 नरेश त्रेहन, डाॅ0 (प्रो0) रविकान्त, डाॅ0 सुभाष गुप्ता तथा डाॅ0 (बिग्रेडियर) टी0 प्रभाकर, एथलीट श्री विजय सिंह चौहान, हास्य-व्यंगकार प्रोफेसर अशोक चक्रधर, नौकायन मेजर अशोक कुमार सिंह, गायिका श्रीमती सुरभि रंजन, संस्कृत साहित्य एवं दर्शन लेखिका डाॅ0 नाहीद आबिदी, कथक नृत्यांगना श्रीमती कुमकुम आदर्श, फिल्म निर्देशक श्री विशाल भरद्वाज, श्री अनुराग कश्यप एवं श्री सुधीर मिश्रा शामिल हैं। इसके अलावा, पर्वतारोहण के लिए श्रीमती अपर्णा कुमार तथा सुश्री अरूणिमा सिन्हा, बैडमिंटन खिलाड़ी श्री अभिन्न श्याम गुप्ता, कुश्ती के लिए श्री सुनील कुमार राणा, श्री लालजी यादव व श्री अनुज चौधरी, डिस्कस थ्रो के लिए श्रीमती सीमा पुनिया, घुड़सवारी सुश्री स्थवी अस्थाना, हास्य अभिनयकार श्री राजू श्रीवास्तव, गज़ल गायक श्री इकबाल अहमद सिद्दीकी, उर्दू शायर एवं लेखक श्री अनवार अहमद (अनवर जलालपुरी), हस्तशिल्पी श्री चक्रेश कुमार जैन, शायर एवं शिक्षाविद् डा0 नवाज़ देवबन्दी को भी मुख्यमंत्री ने यह सम्मान प्रदान किया। साहित्यकार डाॅ0 सुनील जोगी, श्री इमरान खान एवं श्री गोपाल चतुर्वेदी, हाॅकी खिलाड़ी श्री जगबीर सिंह, पावर लिफ्टर श्री नरेन्द्र सिंह राणा, क्रिकेटर श्री रूद्र प्रताप सिंह, चित्रकार श्री अलीम उल्लाह सिद्दीकी, पत्रकारिता के लिए श्री हेमन्त शर्मा, पत्रकारिता एवं साहित्य के लिए श्री मधुकर त्रिवेदी, गायक श्री उस्ताद गुलशन भारती, अभिनेता श्री दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पाश्र्व गायक/संगीत निर्देशक श्री अंकित तिवारी, धावक सुश्री सुधा सिंह, लाॅन-बाॅल्स के लिए सुश्री मनु कुमारी पाल, जनपद मैनपुरी के निशानेबाज श्री सर्वेश यादव तथा शतरंज खिलाड़ी श्री वजीर अहमद खाँ भी मुख्यमंत्री द्वारा यश भारती सम्मान से अलंकृत किए गए।
उत्तराखण्ड में भ्रमण के दौरान दो बच्चों की जान बचाने के लिए कुमारी अंजली मिश्रा को मुख्यमंत्री ने ‘अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार 2015-16’ से सम्मानित किया। इसके तहत कुमारी अंजली मिश्रा को 05 लाख रुपये का चेक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्री यादव ने जौनपुर के मूल निवासी मशहूर गीतकार एवं संगीतकार श्री समीर अंजान को विशेष रूप से सम्मानित किया। 

0 comments:

Post a Comment