Uttar Pradesh Information Technology (IT) & Start-UP Policy 2016 (उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट अप नीति, 2016): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में यहां सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में नई उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट अप नीति, 2016 को अनुमोदित किया गया। यह नीति सूचना प्रौद्योगिकी नीति उत्तर प्रदेश-2012 में विद्यमान प्राविधानों के पुनरीक्षण एवं संशोधन के बाद प्रख्यापित की गई है, जिसके तहत ई-गवर्नेन्स एवं एम-गवर्नेन्स माॅडल को माध्यम बनाते हुए नागरिक सेवाओं में वृद्धि तथा स्टार्ट अप के माध्यम से नवोदित उद्यमियों को मौका प्रदान करने एवं शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने पर बल दिया गया है। नई नीति नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं ट्रांस यमुना क्षेत्र सहित सम्पूर्ण प्रदेश के लिए प्रभावी होगी, जिसके तहत सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी जनित सेवा इकाइयों को 31 मार्च, 2020 को समाप्त होने वाली अवधि हेतु निम्न प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई है।
Home »
Current Affairs
,
Important Bills
,
UP Current Affairs
,
UP GK
,
UP GK in Hindi
,
UP GK Notes
,
Uttar Pradesh GK
» Uttar Pradesh IT and Start-UP Policy 2016
0 comments:
Post a Comment