Uttar Pradesh GK Quiz No. 26

Uttar Pradesh (UP) GK Quiz in Hindi No. 26: Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on UP Police Constable Exam Paper 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
Uttar Pradesh (UP) GK Quiz Sample Paper No. 26:
अण्टार्कटिका जाने वाले प्रथम भारतीय दल के प्रभारी थे
A. डा. भाभा
B. डा.एस.जे.कासिम
C. डा.अब्दुल कलाम
D. डा.शान्तिस्वरूप भटनागर
Answer B. डा.एस.जे.कासिम

निम्नलिखित में कौन संघनन नहीं है
ओस,कोहरा,धुआँ,धुन्ध,पाला,मेघ,वर्षा
A. ओस
B. कोहरा
C. धुआँ
D. पाला
Answer C. धुआँ

निम्नलिखित में उष्ण कटिबंध क्षेत्र कौन सा है
A. भूमध्य रेखा से आर्कटिक वृत्त तक
B. भूमध्य रेखा से अण्टार्कटिका वृत्त तक
C. कर्क रेखा से मकर रेखा के मध्य
D. आर्कटिक वृत्त से अण्टार्कटिका वृत्त तक
Answer C. कर्क रेखा से मकर रेखा के मध्य

' उपकार को याद रखने वाला ' व्यक्ति कहलाता है
A. कृतज्ञ
B. कृतघ्न
C. कर्मठ
D. कृतकृत्य
Answer A. कृतज्ञ

निम्नलिखित विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन करें
A. अंस
B. अंश
C. अश
D. अस
Answer B. अंश

कल्पक्कम् में स्थित है
A. तेलशोधनशाला
B. जल विद्युत शक्तिगृह
C. परमाणु ऊर्जा केंद्र
D. परमाणु परीक्षण स्थल
Answer C. परमाणु ऊर्जा केंद्र

' अपने मुँह मियाँ - मिट्ठू बनना ' का अर्थ है
A. अपनी प्रशंसा स्वयं करना
B. अपना मतलब निकालना
C. अत्यधिक प्रिय होना
D. बहुत समय बाद दिखना
Answer A. अपनी प्रशंसा स्वयं करना

राज्यसभा की सदस्यावधि होती है
A. 3 वर्ष
B. 5 वर्ष
C. 6 वर्ष
D. 2 वर्ष
Answer C. 6 वर्ष

देश में मुद्रा की आपूर्ति को नियंत्रित करता है
A. भारतीय रिजर्व बैंक
B. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
C. व्यापारिक बैंक
D. राष्ट्रीय आवास बैंक
Answer A. भारतीय रिजर्व बैंक

मगध साम्राज्य का अन्तिम शासक कौन था
A. बिम्बिसार
B. अजातशत्रु
C. उदयन
D. कालाशोक
Answer C. उदयन

Download Full UP Police Constable Exam Paper 2013 Solved.

Swami Prasad Maurya Join Samajwadi Party

Former Bahujan Samaj Party (BSP) leader Swami Prasad Maurya is all set to join Samajwadi Party, Here is some interesting picture shared by Samajwadi Party official page today, late night.
Meanwhile in fresh attach BSP chief Mayawati today attacked former party leader Swami Prasad Maurya, calling him a "traitor" at a meeting of party legislator this morning to decide on new the Leader of Opposition in UP Assembly. Former Bahujan Samaj Party leader Swami Prasad Maurya, who held the post of Leader of Opposition in UP assembly, was replaced by Gaya Charan Dinkar.

उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2016 का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश के पर्यटन विभाग तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2016’ का लखनऊ में शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होेंने कृषकों तथा बागवानों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य आम की विभिन्न प्रजातियों से जनमानस को परिचित कराना तथा आम की किस्मों का संवर्धन और संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य आम की विभिन्न प्रजातियों से जनमानस को परिचित कराना तथा आम की किस्मों का संवर्धन और संरक्षण करना है। ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव, 2016’ का आयोजन इतने बड़े पैमाने पर पहली बार राज्य में किया गया है। 25 व 26 जून, 2016 तक चलने वाले इस दो दिवसीय आम महोत्सव में 42 श्रेणियों में आम की विभिन्न प्रजातियों तथा आम के प्रसंस्कृत पदार्थों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है, जिसमें आम की 725 प्रजातियों के अलग-अलग संस्थाओं, विभागों एवं निजी उत्पादकों द्वारा लगभग 3,000 से अधिक नमूने प्रदर्शित किए गए हैं।
केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, उद्यान विभाग के सहारनपुर, बस्ती एवं लखनऊ के मलिहाबाद में स्थापित औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्रों तथा प्रगतिशील बागवानों द्वारा अपने-अपने संस्थानों/बागों में उगाई जाने वाली प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया है। इस प्रदर्शनी में बागवानों एवं लघु उद्यमियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया है। बागवानों द्वारा स्वयं आम की विभिन्न प्रजातियों के पौधे तथा आम बिक्री हेतु कई स्टाॅल लगाए गए हैं। आम के प्रसंस्कृत उत्पादों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। महोत्सव में उत्तराखण्ड तथा तेलंगाना जैसे अन्य प्रदेशों के बागवानों ने भी आम की विभिन्न प्रजातियों का प्रदर्शन किया है। इस आम महोत्सव में एक तरफ जहां आम की रंग-बिरंगी सैकड़ों प्रजातियों को देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है, वहीं आम से बनने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थ जैसे-अचार, स्क्वैश, जूस, अमावट तथा पना आदि से भी आम जनता रूबरू हो रही है।

UP Police Jobs for 2400 SI, 210 Platoon Commander, 97 Fire Officers

Uttar Pradesh Police has published notification for the recruitment of Sub Inspector Civilian Police (Male), Platoon Commander, PAC & Fire Officer (II) vacancies. Eligible candidates may apply online from 30-06-2016 to 29-07-2016. 
1. Sub Inspector Civilian Police (Male): 2400 Posts
2. Platoon Commander, PAC: 210 Posts
3. Fire Officer (II): 97 Posts
Age Limit: Candidates age limit should be between 21 – 28 years as on 01-07-2016.
Qualification: Candidates should possess Any Degree or equivalent from recognised Board/ Institute/ University for Post No. 01 & 02 and Degree in Science from recognised University for Post No. 03.
Selection Process: Candidates will be selcted based on online written test, scrutiny test, physical standard test, physical efficiency test & medical examination.
Application Fee: Candidates should pay Rs. 400/-
How to Apply: Eligible candidates can apply online through the website prpb.gov.in from 30-06-2016 to 29-07-2016.
Last date: 29th July 2016
For job details visit: http://prpb.gov.in/

बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोड़ी

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस्तीफ़ा देने के बाद पार्टी प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह दलित नहीं, दौलत की बेटी हैं। बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये भी आरोप लगाया है कि मायावती चुनावों के लिए टिकटों की नीलामी करती हैं। मौर्य पार्टी के जनरल सेक्रेटरी थे। उन्होंने कहा- मायावती ने अंबेडकर के सपनों को तोड़ा हैं। मायावती मनुवाद के मकड़ जाल में बुरी तरह उलझ गई हैं।
मौर्य के आरोपों का जवाब देने के लिए मायावती खुद मैदान में उतरीं। मौर्या की प्रेस कॉन्फ्रेंस के करीब एक घंटे बाद उन्होंने भी प्रेस कांफ्रेंस की। माया आमतौर पर बयान ही देती हैं लेकिन मौर्य के मामले में उन्होंने मीडिया के चंद सवालों के जवाब भी दिए। मायावती ने कहा- “मौर्या कभी चुनाव नहीं जीते। बीएसपी में उन्हें भविष्य नजर आया, तो वो हमारी पार्टी में आ गए। वो मुलायम की तरह हैं जो परिवार के मोह से बाहर नहीं आ सका।” “चुनाव हारने के बाद वो भटकने लगे। मैंने पार्टी के लोगों की सलाह मानकर उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया था। वो तो मुलायम के साथी थे। 2012 में उन्होंने कुशीनगर से बेटे के लिए टिकट मांगा।” “वो अगर पार्टी नहीं छोड़ते तो हम उन्हें निकाल देते। उन्होंने तो हम पर उपकार किया है। हमने इनके लड़के और लड़की दोनों को टिकट दिया लेकिन दोनों ही चुनाव हार गए। वो अपनी मर्जी से गए हैं। उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। ”

Uttar Pradesh GK Quiz No. 25

Uttar Pradesh (UP) GK Quiz in Hindi No. 25: Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on UP Police Constable Exam Paper 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
Uttar Pradesh (UP) GK Quiz Sample Paper No. 25:
उत्तर प्रदेश की कुल आबादी भारत की आबादी का -----------% हैं।
A. 16.4
B. 23.2
C. 11.1
D. 13.2
ANSWER A. 16.4

बंगला देश के क्रिकेट मैदान पर किस खिलाड़ी की मृत्यु हुई थी
A. सुभाष गुप्ता
B. लाला अमर नाथ
C. एम.एल.जैसिंहा
D. रमन लाम्बा
Answer D. रमन लाम्बा

निम्नलिखित में गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत कौन है
1. पवन ऊर्जा
2. कोयला
3. पेट्रोलियम
4. ज्वार शक्ति
A. 1 ,3
B. 1 ,4
C. 3 ,4
D. 2 ,4
Answer B. 1 ,4

भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे
A. डा. भीमराव अम्बेडकर
B. डा. राजेन्द्र प्रसाद
C. श्री कृष्णास्वामी अय्यर
D. श्री के. एम. मुंशी
Answer B. डा. राजेन्द्र प्रसाद

भारत में सम्पत्ति का अधिकार अब रह गया है
A. संवैधानिक अधिकार
B. मौलिक अधिकार
C. कानूनी अधिकार
D. प्राकृतिक अधिकार
Answer C. कानूनी अधिकार

जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहाँ है
A. रामनगर ( नैनीताल)
B. दुधवा  ( लखीमपुर)
C. बाँदीपुर ( राजस्थान)
D. काजीरंगा ( असम )
Answer A. रामनगर ( नैनीताल)

सुन्दरवन है
A. गंगा - ब्रह्यपुत्र डेल्टा
B. दक्खन के पठार पर
C. गोदावरी डेल्टा
D. महानदी डेल्टा
Answer A. गंगा -ब्रह्यपुत्र डेल्टा में

ध्वनि मापक ईकाइ को कहते है
A. कैलोरी
B. फारेनहाईट
C. न्यूटन
D. डेसीबल
Answer D. डेसिबल

' हरितगृह प्रभाव ' किस गैस के अधिक मात्रा में होने से बढता हैं
A. कार्बन डाई आक्साईड
B. नाइट्रोजन
C. आक्सीजन
D. आर्गन
Answer A. कार्बन डाई आक्साईड

ताजमहल बदरंग क्यों हो रहा है
A. नाभिकीय विस्फोटों के कारण
B. गन्दे खुले नालों के कारण
C. ज्वालामुखी के उद्गारों से निकली गैस के कारण
D. अम्लीय वर्षा के कारण
Answer D. अम्लीय वर्षा के कारण

Download Full UP Police Constable Exam Paper 2013 Solved.

UP Police Recruitment 2016 for 600 Sub Inspector (Female)

Uttar Pradesh Police has published notification for the recruitment of Sub Inspector Civilian Police (Female) vacancies. Eligible candidates may apply online from 25-06-2016 to 24-07-2016. 
Sub Inspector Civilian Police (Female) = 600 Post
Age Limit: Candidates age limit should be between 21 – 28 years as on 01-07-2016.
Qualification: Candidates should possess Any Degree or equivalent from recognised Board/ Institute/ University.
Selection Process: Candidates will be selected based on online written test, scrutiny test, physical standard test, physical efficiency test & medical examination.
Application Fee: Candidates should pay Rs. 400/-
How to Apply: Eligible candidates can apply online through the website prpb.gov.in from 25-06-2016 to 24-07-2016.
Last date: 24th July 2016
For Job details visit: http://prpb.gov.in/

Uttar Pradesh GK Quiz No. 24

Uttar Pradesh (UP) GK Quiz in Hindi No. 24: Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on UP Police Constable Exam Paper 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
Uttar Pradesh (UP) GK Quiz Sample Paper No. 24:
अंतरिक्ष में भेजा गया भारत का प्रथम उपग्रह था
A. भास्कर
B. रोहिणी
C. आर्यभट्ट
D. एप्पल
Answer C. आर्यभट्ट

जीवाश्म किस प्रकार के शैल (rocks) में पाई जाती है
A. आग्नेय शैल
B. परतदार शैल
C. रूपान्तरित शैल
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer B. परतदार शैल

वायुमंडल में कौन सी गैस सबसे ज्यादा होती है
A. आक्सीजन
B. कार्बन डाई आक्साईड
C. नाइट्रोजन
D. हाइड्रोजन
Answer C. नाइट्रोजन

कौन सी हवा वर्ष में दो बार अपनी दिशा परिवर्तित करती है
A. व्यापारिक हवा
B. पछुवा हवा
C. मानसून हवा
D. ध्रवीय हवा
Answer C. मानसून हवा

ज्वार - भाटा की उत्पत्ति का कारण है
A. पृथ्वी का घूर्णन
B. ध्रवीय उच्च वायु दाब
C. चन्द्रमा का गुरूत्वाकर्षण
D. अनियतवाही हवाएँ
Answer C. चन्द्रमा का गुरूत्वाकर्षण

गोबी ,कालाहारी,आटाकामा,सहारा क्या है
A. सब्जी के नाम
B. मरुस्थल
C. चक्रवाती तूफान
D. शीतोष्ण घास के मैदान
Answer B. मरुस्थल

जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे
A. ऋषभदेव
B. महावीर स्वामी
C. पाशर्वनाथ
D. मल्लिनाथ
Answer C. पाशर्वनाथ

निम्नलिखित में कौनसी नदी डेल्टा नहीं बनाती
A. गंगा
B. नर्मदा
C. महानदी
D. कावेरी
Answer B. नर्मदा

एशियाई खेलों में 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है
A. एम.एल.वल्सम्मा
B. पी.टी.उषा
C. कमलजीत संधू
D. के.मल्लेश्वरी
Answer C. कमलजीत संधू

नीलकंठ में कौनसा समास है
A द्वन्द्व समास
B द्विगु समास
C बहुब्रीहि समास
D कर्मधारय समास
ANSWER C. बहुब्रीहि समास

Download Full UP Police Constable Exam Paper 2013 Solved.

Uttar Pradesh GK Quiz No. 23

Uttar Pradesh (UP) GK Quiz in Hindi No. 23: Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on UP Police Constable Exam Paper 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
Uttar Pradesh (UP) GK Quiz Sample Paper No. 23:
निम्नलिखित प्रकार से किस नदी का उद्गम भारत के बाहर है
A. ब्रह्यपुत्र
B. गंगा
C. यमुना
D. नर्मदा
Answer A. ब्रह्यपुत्र

'इग्लु' क्या है
A. कालाहांडी खानाबदोशों द्वारा शिकार किया जाने वाला एक प्रकार का पशु
B. आस्ट्रेलिया के मूल निवासियों द्वारा पालतू बनाया गया एक प्रकार का पशु
C. गुंबद के आकार का एक घर या झोंपड़ी, जो कठोर बर्फ की सिल्ली से बनाया जाता है जिस में एस्किमो रहते हैं
D. इनमें से कोई नहीं
Answer C. गुंबद के आकार का एक घर या झोंपड़ी, जो कठोर बर्फ की सिल्ली से बनाया जाता है जिस में एस्किमो रहते हैं

प्रच्छन्न (छिपी) बेरोजगारी का परिणाम क्या होता है
A. लेन- देन की लागत में वृद्धि
B. बाजार में लेनदेन की कम क्षमता
C. कुल उत्पादन में गिरावट
D. अनुत्पादक कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि
Answer D. अनुत्पादक कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि

चम्बल नदी किन राज्यों से होकर बहती है
A. महाराष्ट्र,गुजरात और मध्यप्रदेश
B. उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश और बिहार
C. उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश और राजस्थान
D. उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश और ओड़िशा
Answer C. उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश और राजस्थान

वह इतालवी यात्री जिस में विजयनगर साम्राज्य का अत्यंत प्रशंसात्मक विस्तृत वर्णन किया है,वह है
A. मार्को पोलो
B. निकोलो कोन्टी
C. बारबोसा
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer B. निकोलो कोन्टी

स्वतंत्रता के बाद रियासतों का एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसके द्वारा निभाई गई
A. सरदार वल्लभ भाई पटेल
B. जवाहर लाल नेहरू
C. महात्मा गांधी
D. बाबू राजेन्द्र प्रसाद
Answer A. सरदार वल्लभ भाई पटेल

' चरकुला ' नृत्य ------- से संबंधित है
A. गुजरात
B. मध्यप्रदेश
C. उत्तर प्रदेश
D. बिहार
Answer C. उत्तर प्रदेश

हर्षवर्धन की राजधानी कहाँ थी
A. नालन्दा
B. प्रयाग
C. कन्नौज
D. थानेश्वर
Answer C. कन्नौज

बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था
A. सारनाथ
B. बोधगया
C. लुम्बिनी
D. कुशीनगर
Answer A. सारनाथ

कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है
A. वोल्टस के द्वारा
B. ऐम्पियर के द्वारा
C. बिट्स के द्वारा
D. ओलस् के द्वारा
Answer C. बिट्स के द्वारा

Download Full UP Police Constable Exam Paper 2013 Solved.

Narendra Modi addresses Parivartan rally in Allahabad

Prime Minister Narendra Modi called upon people of Uttar Pradesh to get rid of nepotism, criminal activities, casteism, and corruption for 'Vikas Yagna' in the state. He was addressing 'Parivartan Rally' at Allahabad on Monday. Development of Uttar Pradesh was at the core of Prime Minister Narendra Modi's address at Allahabad's parade ground soon after the conclusion of the BJP's national executive meet.
Throughout his nearly one-hour address, Prime Minister Modi maintained the cure of all of UP's ills is development and if Uttar Pradesh's progress picks up pace, nothing can stop India from becoming the top country in the world. Beginning his address by hailing mother India, Prime Minister Modi appealed to all to end goodaraj, nepotism, casteism, corruption and other ills in Uttar Pradesh. Prime Minister Modi reached out to the people of Uttar Pradesh to end the cycle of power changing hands every 5 years between SP and BSP. He sought change for the state in BJP's favour in 2017. Prime Minister Modi stressed on the work his govt has done in the last 2 years for youth.

UPSESSB TGT Teachers Recruitment 2016 Notification, Apply Online

Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board (UPSESSB), Allahabad (UP) invites applications for Recruitment of Pravakta (Lecturer) and Prishikshit Snatak (Trained Graduate Teachers - TGT) Teachers in Schools of UP. Online applications are invited for the following posts of Lecturers and TGT / PGT (Advertisement No. 01/2016) for Government Secondary Schools in the state of UP :
Job Post: Prishikshit Snatak (Trained Graduate Teacher - TGT) 
Total Post: 7950 posts in various subjects
Pay Scale : Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4600/-
Age : not less than 21 years
Application Fee : Rs.600/- (Rs.350/- for SC, 150/- for ST) (Please add Rs.25/- as online / bank charges) to be paid online in any branch of SBI.   
How to Apply : Eligible and interested candidates should go through detail notification and Apply Online at UPSESSB website from 06/06/2016 to 03/07/2016 only. 
Last date: 3rd June 2016
For job details visithttp://pariksha.up.nic.in/Default.aspx 

UPSESSB Lecturer Recruitment 2016 Notification, Apply Online www.pariksha.up.nic.in

Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board (UPSESSB), Allahabad (UP) invites applications for Recruitment of Pravakta (Lecturer) and Prishikshit Snatak (Trained Graduate Teachers - TGT) Teachers in Schools of UP. Online applications are invited for the following posts of Lecturers and TGT / PGT (Advertisement No. 01/2016) for Government Secondary Schools in the state of UP :
Job Post: Pravakta (Lecturer) 
Total Post: 1344 posts in various subjects
Pay Scale  : Rs. 9300-34800 Grade Pay Rs. 4800/-
Age : not less than 21 years
Application Fee : Rs.600/- (Rs.350/- for SC, 150/- for ST) (Please add Rs.25/- as online / bank charges) to be paid online in any branch of SBI.   
How to Apply : Eligible and interested candidates should go through detail notification and Apply Online at UPSESSB website from 06/06/2016 to 03/07/2016 only. 
Last date: 3rd June 2016
For job details visithttp://pariksha.up.nic.in/Default.aspx 

UP Current Affairs June 2016

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of June 2016: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 60000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAdnroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.  

UP Current Affairs June 2016:
उत्तर- प्रदेश के निम्न में से किस शहर में 2 जून 2016 को पुलिस का दंगाइयों के साथ हुई झड़प में एक एसपी समेत लगभग 29 लोगों की मृत्यु हो गई?
A. गोरखपुर
B. वाराणसी
C. बरेली
D. मथुरा
Answer: D
विस्तार: मथुरा के जवाहर बाग पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों से हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए मृतकों की कुल संख्या अब 29 हो गई है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. देर रात तक एक घायल व्यक्ति ने मथुरा में दम तोड़ दिया तो दूसरे की आगरा में मौत हो गई।  इस घटना में 2 पुलिस अधिकारियों के अलावा अब तक 27 दंगाइयों की मौत हो चुकी है।  Check Detail Explanation at Uttar Pradesh GK Mobile App.

केंद्र सरकार द्वारा घोषित सेवाकर की नई दरें 15% निम्न में से किस दिन से लागू हो गई?
A. 1 मई 2016
B. 1 जून 2016
C. 1 अप्रैल 2016
D. 1 मार्च 2016
Answer: B
विस्तार: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में दो नए उपकरों (सेस) का प्रस्ताव किया है। पहला कृषि कल्याण व दूसरा बुनियादी ढांचे के लिए है। इससे तकरीबन सभी चीजें महंगी हो जाएंगी।  Check Detail Explanation at Uttar Pradesh GK Mobile App.

फ्रेंच ओपन महिला एकल 2016 का खिताब किसने जीता है ?
A. सेरेना विलियम्स
B. वीनस विलियम्स
C. मार्टिना हिंगिस
D. गरबाइन मुगुरुज़ा
Answer: D
विस्तार: स्पेन की गरबाइन मुगुरुज़ा ने दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में हराकर 5 जून को महिला एकल ख़िताब जीत लिया है। मुगुरुज़ा ने सेरेना को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया।  Check Detail Explanation at Uttar Pradesh GK Mobile App.

जूनियर हॉकी विश्व कप पुरुष, 2016 का आयोजन कहाँ होगा ?
A. लखनऊ
B. जयपुर
C. चंडीगढ़
D. पटना
Answer: A
विस्तार: जूनियर हॉकी विश्व कप पुरुष, 2016 का आयोजन लखनऊ में आगामी 08 से 18 दिसम्बर तक होगा। नरिंद्र बत्रा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके घर पर मुलाकात के बाद इस टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की। इस टूर्नामेंट में 16 जूनियर हॉकी टीमें हिस्सा लेंगी।   Check Detail Explanation at Uttar Pradesh GK Mobile App.


जूनियर हॉकी विश्व कप पुरुष, 2016 का आयोजन लखनऊ में

पुरुषों की जूनियर विश्वकप हाकी का आयोजन इस बार लखनऊ में किया जाएगा। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की जिसके बाद इस फैसले पर मुहर लगी। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने इस फैसले पर मुहर लगायी जिसकी घोषणा राज्य सरकार के प्रवक्ता ने की। 
सरकार की ओर से इस बात का आधिकारिक ऐलान करते हुए बताया गया कि टूर्नामेंट का आयोजन 8 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच होगा। नरिंद्र बत्रा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके घर पर मुलाकात के बाद इस टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की। इस टूर्नामेंट में 16 जूनियर हॉकी टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में भारत, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान, कोरिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और स्पेन हैं। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का प्रसारण भारत सहित दुनिया के 100 से अधिक देशों में किया जाएगा। इसके लिए सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने पर भी चर्चा की।