पुरुषों की जूनियर विश्वकप हाकी का आयोजन इस बार लखनऊ में किया जाएगा। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की जिसके बाद इस फैसले पर मुहर लगी। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने इस फैसले पर मुहर लगायी जिसकी घोषणा राज्य सरकार के प्रवक्ता ने की।
सरकार की ओर से इस बात का आधिकारिक ऐलान करते हुए बताया गया कि टूर्नामेंट का आयोजन 8 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच होगा। नरिंद्र बत्रा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके घर पर मुलाकात के बाद इस टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की। इस टूर्नामेंट में 16 जूनियर हॉकी टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में भारत, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान, कोरिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और स्पेन हैं। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का प्रसारण भारत सहित दुनिया के 100 से अधिक देशों में किया जाएगा। इसके लिए सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने पर भी चर्चा की।
0 comments:
Post a Comment