बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी छोड़ी

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस्तीफ़ा देने के बाद पार्टी प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह दलित नहीं, दौलत की बेटी हैं। बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये भी आरोप लगाया है कि मायावती चुनावों के लिए टिकटों की नीलामी करती हैं। मौर्य पार्टी के जनरल सेक्रेटरी थे। उन्होंने कहा- मायावती ने अंबेडकर के सपनों को तोड़ा हैं। मायावती मनुवाद के मकड़ जाल में बुरी तरह उलझ गई हैं।
मौर्य के आरोपों का जवाब देने के लिए मायावती खुद मैदान में उतरीं। मौर्या की प्रेस कॉन्फ्रेंस के करीब एक घंटे बाद उन्होंने भी प्रेस कांफ्रेंस की। माया आमतौर पर बयान ही देती हैं लेकिन मौर्य के मामले में उन्होंने मीडिया के चंद सवालों के जवाब भी दिए। मायावती ने कहा- “मौर्या कभी चुनाव नहीं जीते। बीएसपी में उन्हें भविष्य नजर आया, तो वो हमारी पार्टी में आ गए। वो मुलायम की तरह हैं जो परिवार के मोह से बाहर नहीं आ सका।” “चुनाव हारने के बाद वो भटकने लगे। मैंने पार्टी के लोगों की सलाह मानकर उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया था। वो तो मुलायम के साथी थे। 2012 में उन्होंने कुशीनगर से बेटे के लिए टिकट मांगा।” “वो अगर पार्टी नहीं छोड़ते तो हम उन्हें निकाल देते। उन्होंने तो हम पर उपकार किया है। हमने इनके लड़के और लड़की दोनों को टिकट दिया लेकिन दोनों ही चुनाव हार गए। वो अपनी मर्जी से गए हैं। उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। ”

0 comments:

Post a Comment