Justice Dilip Bhosale is New Chief Justice of the Allahabad High Court

Justice Dilip Babasaheb Bhosale on 30th July took over as the Chief Justice of the Allahabad High Court. He was administered the oath by Uttar Pradesh Governor Ram Naik in presence of High Court judges, and other dignitaries. The post had been vacant since May this year when Justice Bhosale’s predecessor, Justice D Y Chandrachud, was elevated to the Supreme Court. 
Born on October 24, 1956, Justice Bhosale belongs to a family of freedom fighters and his father Babasaheb Bhosale had served as Chief Minister of Maharashtra.

UPPSC Judiciary Service Exam 2016 Notification, Dates, Apply Online

Public Service Commission, Uttar Pradesh (UPPSC), Allahabad (UP) invites Online applications for the UP Judicial Service Civil Judge (Junior Division) preliminary Examination - 2016:   
Job Post: Civil Judge (Junior Division) - UP PSC (J) Exam 2016
Total Post: 218 posts (UR-111, OBC-58, SC-45, ST-04)  (PH-4,  Women-43)
Pay Scale : Rs. 27700 - 44770
Age : 22-35 years as on 01/07/2017
Application Fee : Rs.100/- (Rs.65/- for SC/ST) (No fee for PH candidates) plus Rs.25/- as online processing to be deposited through an e-Challan in SBI or in Punjab National Bank.
How to Apply : Eligible and interested candidates should go through detail notification and Apply Online at UP PSC website from 30/07/2016 to 31/08/2016 only (Last date for fee submission is 26/08/2016 only) .
Last date: 26th August 2016
For details visithttp://uppsc.up.nic.in

Shambhu Singh Yadav appointed Deputy Lokayukta of Uttar Pradesh

Shambhu Singh Yadav, a retired IAS officer and secretary to Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav was appointed as the Deputy Lokayukta of UP. “The governor today appointed Shambhu Singh Yadav as the new Deputy Lokayukta (Up-Lokayukta) of the state,” a Raj Bhawan release said. On joint recommendation of Chief Minister Akhilesh Yadav and Lokayukta Justice Sanjay Misra, a letter was sent to Raj Bhawan last week in this regard.
The government had recommended Yadav, a 1997-batch IAS officer, presently posted at the Chief Minister’s secretariat on extension. Yadav, considered close to ruling Samajwadi Party, had retired three years ago and served as special secretary to former Chief Minister Mulayam Singh Yadav in the previous SP government in 2003. The Deputy Lokayukta is appointed in consultation with Lokayukta and the CM. The post of Deputy Lokayukta was vacant since Swatantra Singh's term ended last year.

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 33

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (UP GK Quiz in 33 in Hindi): Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on उत्तरप्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा भर्ती पेपर 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
पढ़ें उत्तरप्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा पेपर 2013 एवं सम्पूर्ण पेपर डाउनलोड करें हमारी सामान्य ज्ञान मोबाइल एप्प पर।
उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 33:
निम्नलिखित प्रकार से किस नदी का उद्गम भारत के बाहर है
A. ब्रह्यपुत्र
B. गंगा
C. यमुना
D. नर्मदा
Answer A. ब्रह्यपुत्र
'इग्लु' क्या है
A. कालाहांडी खानाबदोशों द्वारा शिकार किया जाने वाला एक प्रकार का पशु
B. आस्ट्रेलिया के मूल निवासियों द्वारा पालतू बनाया गया एक प्रकार का पशु
C. गुंबद के आकार का एक घर या झोंपड़ी, जो कठोर बर्फ की सिल्ली से बनाया जाता है जिस में एस्किमो रहते हैं
D. इनमें से कोई नहीं
Answer C. गुंबद के आकार का एक घर या झोंपड़ी, जो कठोर बर्फ की सिल्ली से बनाया जाता है जिस में एस्किमो रहते हैं
प्रच्छन्न (छिपी) बेरोजगारी का परिणाम क्या होता है
A. लेन- देन की लागत में वृद्धि
B. बाजार में लेनदेन की कम क्षमता
C. कुल उत्पादन में गिरावट
D. अनुत्पादक कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि
Answer D. अनुत्पादक कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि
चम्बल नदी किन राज्यों से होकर बहती है
A. महाराष्ट्र,गुजरात और मध्यप्रदेश
B. उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश और बिहार
C. उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश और राजस्थान
D. उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश और ओड़िशा
Answer C. उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश और राजस्थान
वह इतालवी यात्री जिस में विजयनगर साम्राज्य का अत्यंत प्रशंसात्मक विस्तृत वर्णन किया है,वह है
A. मार्को पोलो
B. निकोलो कोन्टी
C. बारबोसा
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer B. निकोलो कोन्टी
स्वतंत्रता के बाद रियासतों का एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसके द्वारा निभाई गई
A. सरदार वल्लभ भाई पटेल
B. जवाहर लाल नेहरू
C. महात्मा गांधी
D. बाबू राजेन्द्र प्रसाद
Answer A. सरदार वल्लभ भाई पटेल
' चरकुला ' नृत्य ------- से संबंधित है
A. गुजरात
B. मध्यप्रदेश
C. उत्तर प्रदेश
D. बिहार
Answer C. उत्तर प्रदेश
हर्षवर्धन की राजधानी कहाँ थी
A. नालन्दा
B. प्रयाग
C. कन्नौज
D. थानेश्वर
Answer C. कन्नौज
बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था
A. सारनाथ
B. बोधगया
C. लुम्बिनी
D. कुशीनगर
Answer A. सारनाथ
कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है
A. वोल्टस के द्वारा
B. ऐम्पियर के द्वारा
C. बिट्स के द्वारा
D. ओलस् के द्वारा
Answer C. बिट्स के द्वारा

Download and Check UP GK Notes, MCQs, Current Affairs

PM Narendra Modi lays foundation stone for AIIMS Gorakhpur

Prime Minister Narendra Modi lays foundation stone for AIIMS Gorakhpur, Uttar Pradesh. During his Gorakhpur visit on Friday, the Prime Minister not only laid the foundation stone of a new AIIMS to bring the best possible super speciality health care to the region. He also initiated the revival of sick fertiliser plant which had been under lock down for the last 26 years. From creating jobs to enriching farmers' fields, the benefits will be multiple. Prime Minister Narendra Modi came to Gorakhupur bearing gifts on Friday to give a thrust to development in the east of the country.  The fertiliser plant had been lying idle for the last 26 years and the beginning of its revival fulfils a long pending demand of the region. 
The Prime Minister also laid the foundation stone for a new AIIMS in Gorakhpur.  It is being made at an estimated cost of Rs. 1,011 crore under the Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana and is expected to benefit the region's people tremendously.  The establishment of new AIIMS will serve a dual purpose. It will provide super-specialty health care to the ill while creating a large pool of doctors and health workers.  It will have 750 beds and emergency as well as ayush sections. 

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 32

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (UP GK Quiz in 32 in Hindi): Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on उत्तरप्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा भर्ती पेपर 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
पढ़ें उत्तरप्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा पेपर 2013 एवं सम्पूर्ण पेपर डाउनलोड करें हमारी सामान्य ज्ञान मोबाइल एप्प पर।
उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 32:
अण्टार्कटिका जाने वाले प्रथम भारतीय दल के प्रभारी थे
A. डा. भाभा
B. डा.एस.जे.कासिम
C. डा.अब्दुल कलाम
D. डा.शान्तिस्वरूप भटनागर
Answer B. डा.एस.जे.कासिम

निम्नलिखित में कौन संघनन नहीं है
ओस,कोहरा,धुआँ,धुन्ध,पाला,मेघ,वर्षा
A. ओस
B. कोहरा
C. धुआँ
D. पाला
Answer C. धुआँ

निम्नलिखित में उष्ण कटिबंध क्षेत्र कौन सा है
A. भूमध्य रेखा से आर्कटिक वृत्त तक
B. भूमध्य रेखा से अण्टार्कटिका वृत्त तक
C. कर्क रेखा से मकर रेखा के मध्य
D. आर्कटिक वृत्त से अण्टार्कटिका वृत्त तक
Answer C. कर्क रेखा से मकर रेखा के मध्य

' उपकार को याद रखने वाला ' व्यक्ति कहलाता है
A. कृतज्ञ
B. कृतघ्न
C. कर्मठ
D. कृतकृत्य
Answer A. कृतज्ञ

निम्नलिखित विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन करें
A. अंस
B. अंश
C. अश
D. अस
Answer B. अंश

कल्पक्कम् में स्थित है
A. तेलशोधनशाला
B. जल विद्युत शक्तिगृह
C. परमाणु ऊर्जा केंद्र
D. परमाणु परीक्षण स्थल
Answer C. परमाणु ऊर्जा केंद्र

' अपने मुँह मियाँ - मिट्ठू बनना ' का अर्थ है
A. अपनी प्रशंसा स्वयं करना
B. अपना मतलब निकालना
C. अत्यधिक प्रिय होना
D. बहुत समय बाद दिखना
Answer A. अपनी प्रशंसा स्वयं करना

राज्यसभा की सदस्यावधि होती है
A. 3 वर्ष
B. 5 वर्ष
C. 6 वर्ष
D. 2 वर्ष
Answer C. 6 वर्ष

देश में मुद्रा की आपूर्ति को नियंत्रित करता है
A. भारतीय रिजर्व बैंक
B. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
C. व्यापारिक बैंक
D. राष्ट्रीय आवास बैंक
Answer A. भारतीय रिजर्व बैंक

मगध साम्राज्य का अन्तिम शासक कौन था
A. बिम्बिसार
B. अजातशत्रु
C. उदयन
D. कालाशोक
Answer C. उदयन

Download and Check UP GK Notes, MCQs, Current Affairs

समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में 18 जुलाई, 2016 सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना को मंजूरी प्रदान करते हुए इसके लिए प्रस्तुत नियमावली को भी अनुमोदित कर दिया गया है। इसके तहत प्रति बुनकर 500 रुपए प्रति माह की दर से पेंशन देय होगी। प्रथम वर्ष में पेंशन हेतु 30 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। योजना के आगामी वर्षों में लाभार्थी बुनकरों की संख्या के आधार पर बजट का प्राविधान कराया जाएगा। आवश्यकतानुसार धनराशि की मांग शासन से की जाएगी और स्वीकृत कराई जाएगी। उसके बाद धनराशि कोषागार से आहरित कर लाभार्थी बुनकरों के खातों में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजी जाएगी।
हथकरघा उद्योग प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसके अलावा कलात्मक, पारम्परिक वस्तु उत्पादन करने में इस उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे जुड़े बुनकरों को अन्य व्यवसाय की ओर पलायन से रोकने एवं सुरक्षा प्रदान करने हेतु समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना शुरू की जा रही है। यह योजना सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त हथकरघा बुनकर परिवारों के लिए संचालित की जा रही है, जो हथकरघा क्षेत्र के उत्पादन में निरन्तर अपना योगदान देते आ रहे हैं। इसके तहत एक परिवार से एक हथकरघा बुनकर को, जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो, पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होगा। पेंशन की धनराशि एक वर्ष में दो बार जून एवं जनवरी में लाभार्थी के बैंक खाते में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से अंतरित की जाएगी। पात्रता की विभिन्न शर्तों के साथ शारीरिक तथा दृष्टि विकलांग हथकरघा बुनकर होने की स्थिति में न्यूनतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी, जिसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी का प्रमाण-पत्र देय होगा।

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 31

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (UP GK Quiz in 31 in Hindi): Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on उत्तरप्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा भर्ती पेपर 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
पढ़ें उत्तरप्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा पेपर 2013 एवं सम्पूर्ण पेपर डाउनलोड करें हमारी सामान्य ज्ञान मोबाइल एप्प पर।
उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 31:
अंतरिक्ष में भेजा गया भारत का प्रथम उपग्रह था
A. भास्कर
B. रोहिणी
C. आर्यभट्ट
D. एप्पल
Answer C. आर्यभट्ट

जीवाश्म किस प्रकार के शैल (rocks) में पाई जाती है
A. आग्नेय शैल
B. परतदार शैल
C. रूपान्तरित शैल
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer B. परतदार शैल

वायुमंडल में कौन सी गैस सबसे ज्यादा होती है
A. आक्सीजन
B. कार्बन डाई आक्साईड
C. नाइट्रोजन
D. हाइड्रोजन
Answer C. नाइट्रोजन

कौन सी हवा वर्ष में दो बार अपनी दिशा परिवर्तित करती है
A. व्यापारिक हवा
B. पछुवा हवा
C. मानसून हवा
D. ध्रवीय हवा
Answer C. मानसून हवा

ज्वार - भाटा की उत्पत्ति का कारण है
A. पृथ्वी का घूर्णन
B. ध्रवीय उच्च वायु दाब
C. चन्द्रमा का गुरूत्वाकर्षण
D. अनियतवाही हवाएँ
Answer C. चन्द्रमा का गुरूत्वाकर्षण

गोबी ,कालाहारी,आटाकामा,सहारा क्या है
A. सब्जी के नाम
B. मरुस्थल
C. चक्रवाती तूफान
D. शीतोष्ण घास के मैदान
Answer B. मरुस्थल

जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे
A. ऋषभदेव
B. महावीर स्वामी
C. पाशर्वनाथ
D. मल्लिनाथ
Answer C. पाशर्वनाथ

निम्नलिखित में कौनसी नदी डेल्टा नहीं बनाती
A. गंगा
B. नर्मदा
C. महानदी
D. कावेरी
Answer B. नर्मदा

एशियाई खेलों में 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है
A. एम.एल.वल्सम्मा
B. पी.टी.उषा
C. कमलजीत संधू
D. के.मल्लेश्वरी
Answer C. कमलजीत संधू

नीलकंठ में कौनसा समास है
A द्वन्द्व समास
B द्विगु समास
C बहुब्रीहि समास
D कर्मधारय समास
ANSWER C. बहुब्रीहि समास

Download and Check UP GK Notes, MCQs, Current Affairs

Uttar Pradesh GK Quiz No. 30

Uttar Pradesh (UP) GK Quiz in Hindi No. 30: Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on UP Police Constable Exam Paper 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
Uttar Pradesh (UP) GK Quiz Sample Paper No. 30:
उत्तर प्रदेश में ' लायन सफारी ' कहाँ बन रहा है
A. एटा
B. ग्रेटर नोयडा
C. गोरखपुर
D. इटावा
Answer D. इटावा

₹ किसका चिन्ह है
A. रूसी रूबल का
B. इंडोनेशियाई रुपईया का
C. भारतीय रुपया का
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer C. भारतीय रुपया का

' ताज एक्सप्रेस वे ' किन शहरों को जोडता हैं
A. आगरा - लखनऊ
B. आगरा - कन्नौज
C. आगरा - ग्रेटर नोएडा
D. आगरा - ग्वालियर
Answer C. आगरा - ग्रेटर नोएडा

लॅान टेनिस में किस जोड़ी ने 2013 यूएस डबल्स चैंपियनशिप जीता
A. महेश भूपति - लिएण्डर पेस
B. माइक ब्रायन - बॅाब ब्रायन
C. लिएण्डर पेस - रैडेक स्टेपानेक
D. महेश भूपति - माइक ब्रायन
Answer C. लिएण्डर पेस - रैडेक स्टेपानेक

अगर 70 व्यक्ति 98 मीटर लम्बी दीवार को 6 दिन में बनाते हैं तो 40 व्यक्ति 12 दिन में कितने मीटर लम्बी दीवार बना सकेंगे
A. 102
B. 112
C. 132
D. 152
Answer B. 112

वर्ष 2013 में साहित्य क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया
A. एलिस मुनरो
B. रॅाबर्ट शिलर
C. माइकल लेविट
D. मार्टिन कारप्लस
Answer A. एलिस मुनरो

एक स्कूटर का मूल्य 50,000 रुपये है हर वर्ष इसके मूल्य में 12% कमी आती हैं 2 वर्ष बाद इसका मूल्य क्या होगा
A. 38,720
B. 37,208
C. 35,278
D. 24,476
Answer A. 38,720

1 से 50 तक सभी संख्याओं का औसत क्या है
A. 25
B. 25.5
C. 26
D. 50
Answer B. 25.5

चार अंकों की वह बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसे 18,21 व24 में से प्रत्येक से भाग देने पर शेष 7 बचे
A. 9061
B. 9583
C. 9621
D. 9987
Answer B. 9583

Download Full UP Police Constable Exam Paper 2013 Solved.

Tube Well Operator नलकूप चालक 3210 Jobs in Uttar Pradesh

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) invites online applications from Indian Citizens for following  3210 posts of  Tube Well Operators (नलकूप चालक) in Irrigation and Water Resources  Department  UP  of  Government of Uttar Pradesh (UP) : 
Job Post: Tube Well Operators (नलकूप चालक)
Total Post: 3210 posts
Pay Scale : Rs. 5200-20200 grade pay Rs. 1900/-
Age : 18-40 years.
Application Fee : Rs.80/- (Rs.40/- for SC/ST  candidates) plus Rs.25 online processing fee to be paid online or in SBI by payment challan.
How to Apply: Eligible and interested candidates should go through detail notification and Apply Online at UPSSSC website from 08/07/2016 to 27/07/2016 only.
Last date: 27th July 2016
For Job details visit: http://upsssc.gov.in

हौसला पोषण योजना

हौसला पोषण योजना (Hausla Poshan Yojana), उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को श्रावस्ती जिले में अपने गोद लिए अति पिछड़े थारु बाहुल्य गाँव मोतीपुर कला में हौसला पोषण योजना के उद्घाटन के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए आंगबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिड डे मील की तर्ज पर पका पकाया भोजन, मौसमी फल, दूध और घी उपलब्ध कराने का ऐलान किया।
इसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने अपने द्वारा गोद लिए मोतीपुर कला गांव से किया। ये योजना पूरे प्रदेश में लागू होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावस्ती जिले का मोतीपुर कला गांव न्यूट्रिशन और हेल्थ पैरामीटर के मामले में काफी था। इसलिए इस गांव को मैंने स्वयं गोद लिया क्योंकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सही समय पर न्यूट्रिशन नहीं मिलेगा तो उनका स्वास्थ सही हो ही नहीं सकता। इसलिए कुपोषण से निपटने के लिए न्यूट्रिशन बहुत जरूरी है। वहीं इस योजना से सरकार की योजनाओं का लाभ गर्भवती महिलाओं और बच्चों के विकास में बहुत ही सार्थक होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उनके सलाहकार आलोक रंजन, चीफ सिक्रेट्री दीपक सिंघल व सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Sheila Dikshit is Congress CM candidate for Uttar Pradesh

Sheila Dikshit is Congress CM candidate for Uttar Pradesh for upcoming assembly election 2016. Congress party’s decision to name former Delhi chief minister Sheila Dikshit as its chief ministerial candidate for the Uttar Pradesh assembly elections is a very calculated move by the party. However, the big question is whether such political calculations are enough to enthuse the cadre and the electorate and transform into votes. Some months ago, election strategist Prashant Kishor, who was drafted by the Congress to assist its UP election campaign, had reportedly suggested that a Brahmin should be projected as the face of the party in the state. 
According to the plan drawn up by the party, Dikshit is just the face of the Brahmin-Muslim-Dalit-Kurmi rainbow coalition the Congress is trying to put together in the state. And, it would be sold by Priyanka through a massive campaign.

UP Higher Education Assistant Professor last date extended to 25th July 2016

UP Higher Education Services Commission (UPHESC) has extended the Last date for Assistant Professor (Lecturer) online apply date to 25th July 2016 for various Degree Colleges in Uttar Pradesh (UP) :
Job Post: Assistant Professor (Lecturer)
Total Post: 1150 posts (UR-826, OBC-449, SC-348, ST-29)
Pay Scale : Rs. 15600-39100 grade pay Rs.6000
How to Apply : Apply Online at UPHESC website from 24/06/2016 to 14/07/2016 only.  Last date is now extended up to 25/07/2016.
For job details visit: http://www.uphesconline.in

मुख्यमंत्री ने ‘मेडिकाॅन 2016’ को सम्बोधित किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने एराज लखनऊ मेडिकल काॅलेज में आयोजित ‘मेडिकाॅन-2016’ को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछले चार वर्षों के दौरान राज्य सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की है। गरीबों की सहूलियत के लिए सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार के जांचें निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा मरीजों के लिए दवा, एक्स-रे इत्यादि की व्यवस्था भी निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा पिछले चार सालों के दौरान एम0बी0बी0एस0 की सीटों में 700 की वृद्धि करवायी गई। इसके अलावा कई नए मेडिकल काॅलेज भी स्थापित करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके चलते गरीबों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क मिल रही हैं।
श्री यादव ने संतोष जताया कि एराज मेडिकल काॅलेज में गरीबों को इलाज की सभी सुविधाएं बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने मेडिकल के अण्डरग्रेजुएट छात्र-छात्राओं से कहा कि जब वे अपनी पढ़ाई पूरी कर लें और मरीजों का इलाज शुरू करें तो गरीब और कमजोर लोगों को सम्मान देते हुए उन्हें राहत पहुंचाने का काम करें। उन्होंने इस मेडिकल काॅलेज में उपलब्ध अवस्थापना सुविधाओं की भी तारीफ की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मेडिकल काॅलेज शीघ्र ही मेडिकल यूनिवर्सिटी का रूप ले लेगा। उन्होंने मेडिकल छात्रों से चिकित्सा क्षेत्र में मौजूद कुप्रथाओं तथा भ्रष्टाचार से भी निपटने की शपथ लेने को कहा। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री को काॅलेज की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मेडिकल काॅलेज की स्मारिका तथा न्यूज लेटर का विमोचन भी किया। उन्होंने मेडिकल काॅलेज के स्टाफ, छात्रों तथा कार्यक्रम के आयोजकों को सम्मानित भी किया।

Uttar Pradesh GK Quiz No. 29

Uttar Pradesh (UP) GK Quiz in Hindi No. 29: Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on UP Police Constable Exam Paper 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
Uttar Pradesh (UP) GK Quiz Sample Paper No. 29:
भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य कौनसा है
A. महाराष्ट्र
B. कर्नाटक
C. उत्तर प्रदेश
D. तमिलनाडु
Answer C. उत्तर प्रदेश

पुस्तक ' देवदास ' के लेखक कौन है
A. बंकिम चन्द्र चटोपाध्याय
B. सरतचन्द्र चटोपाध्याय
C. हरिश चन्द्र चटोपाध्याय
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer B.  सरतचन्द्र चटोपाध्याय

निम्नलिखित में से वर्ष 2013 में अर्जुन पुरस्कार किसने प्राप्त किया है
A. विराट कोहली
B. सुशील कुमार
C. सायना नेहवाल
D. हरजोत सिंह
Answer A. विराट कोहली

AIDS का विस्तृत रूप चुनिए
A. एन्टी इन्डियन ड्राफ्ट साईट
B. एन्टी इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम
C. एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम
D. कोई नहीं
Answer C. एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम

भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर कौन है
A. डा. बिमल जालान
B. डा. आईजी पटेल
C. रघुराम राजन
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer C. रघुराम राजन

' गोदान ' ----- द्वारा लिखा गया है
A. कालिदास
B. मुंशी प्रेमचंद
C. महादेवी वर्मा
D. किसन लाल शर्मा
Answer B. मुंशी प्रेमचंद

2013 में किसे ' खेल रत्न पुरस्कार ' से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया
A. ज्वाला गुट्टा
B. सायना नेहवाल
C. रंजन सोदी
D. विराट कोहली
Answer C. रंजन सोदी

एंजेला मर्केल कौन है
A. संयुक्त राज्य अमेरिका की विदेश मंत्री
B. जर्मनी की चांसलर
C. आस्ट्रेलिया की नई प्रधानमंत्री
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer B. जर्मनी की चांसलर

अक्टूबर 2013 में भारतीय स्टेट बैंक का अध्यक्ष कौन बना
A. सैयद इब्ने अब्बास
B. अरुंधती भट्टाचार्य
C. शिवकीर्ति सिंह
D. नीना दावुलुरी
Answer B. अरुंधती भट्टाचार्य

Download Full UP Police Constable Exam Paper 2013 Solved.

Uttar Pradesh GK Quiz No. 28

Uttar Pradesh (UP) GK Quiz in Hindi No. 27: Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on UP Police Constable Exam Paper 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
Uttar Pradesh (UP) GK Quiz Sample Paper No. 27:
' येन' किसकी  मुद्रा है
A. जापान
B. चीन
C. दक्षिण कोरिया
D. भूटान
Answer A. जापान

रॅाबर्ट कैनिगेल की पुस्तक ' द मैन हू न्यू इन्फिनिटी ' किसकी जीवनी है
A. होमी भाभा
B. विक्रम साराभाई
C. श्रीनिवास रामानुजम
D. सर सी. व्ही. रमन
Answer C. श्रीनिवास रामानुजम

सार्वजनिक क्षेत्र की दो इकाइयों के नाम बताएं जिन्हें भारत संघ सरकार द्वारा फरवरी 2013 में महारत्न का दर्जा दिया गया
A. ONGC / NTPC
B. BHEL / GAIL
C. ONGC / GAIL
D. Coal India / SAIL
Answer B. BHEL / GAIL

किस शहर में 2020 के ओलंपिक खेल आयोजित किए जाएंगे
A. पेरिस
B. टोक्यो
C. लंदन
D. न्यू यॉर्क
Answer B. टोक्यो

' मधुशाला ' किसकी कृति है
A. उमर खय्याम
B. शेखसादी
C. गोपाल दास नीरज
D. हरवंशराय बच्चन
Answer D. हरवंशराय बच्चन

डाक्टर बी. आर. अम्बेडकर पुलिस अकादमी उत्तर प्रदेश में कहाँ है
A. लखनऊ
B. मुरादाबाद
C. कानपुर
D. अलीगढ
Answer B. मुरादाबाद

भारतीय वायु सेना के वर्तमान एयर चीफ मार्शल कौन है
A. प्रदीप वसन्त नायक
B. अनिल कुमार ब्राउने
C. निर्मल कुमार वर्मा
D. उपरोक्त में कोई नहीं
Answer B. अनिल कुमार ब्राउने

भारत का राष्ट्रगान ' जन गन मन ' की रचना किसने की
A. रवीन्द्रनाथ टैगोर
B. बंकिम चन्द्र चटोपाध्याय
C. मु. प्रेमचंद
D. अमार्त्यसेन
Answer A. रवीन्द्रनाथ टैगोर

एगमार्क ( Agmark ) है
A. अण्डा उत्पादन हेतु एक सहकारी संस्था
B. कृषि उत्पादों में मंडीकरण हेतु कृषकों की संस्था
C. खाद्य वस्तुओं के लिए गुणवत्ता आश्वासन मुहर
D. उपभोक्ता वस्तुओं के लिए गुणवत्ता आश्वासन मुहर
Answer C. खाद्य वस्तुओं के लिए गुणवत्ता आश्वासन मुहर

निम्नलिखित में से कौन सा वीरता पुरस्कार है
A. इकबाल सम्मान
B. द्रोणाचार्य पुरस्कार
C. परम वीर चक्र
D. भारत रत्न
Answer C. परम वीर चक्र

Download Full UP Police Constable Exam Paper 2013 Solved.

UP Current Affairs July 2016

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of July 2016: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAdnroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.  

UP Current Affairs July 2016:
'संसद में मेरी बात' पुस्तक किस राजनेता से सम्बंधित है ?
A. बहन मायावती
B. अखिलेश यादव
C. नरेंद्र मोदी
D. राम गोपाल यादव
Answer: D
विस्तार : समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव द्वारा विभिन्न मुद्दों पर संसद में दिये गये भाषण वास्तव में देश, प्रदेश एवं जनसमस्याओं के सम्बन्ध में समाजवादी विचारधारा पर आधारित पुस्तक ‘संसद में मेरी बात’ का हाल ही में विमोचन किया गया।  Check Detail Explanation at Uttar Pradesh GK Mobile App.

हाल ही में किसे उत्तरप्रदेश  सरकार ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई ?
A. बलराम यादव
B. नारद राय
C. रामशंकर कठेरिया
D. A एवं B दोनों
Answer: D
विस्तार : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की मंत्रणा से नियुक्त किए गए दो मंत्रियों एवं दो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को हाल ही में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने श्री बलराम यादव एवं श्री नारद राय को मंत्री तथा श्री रविदास मेहरोत्रा एवं श्री शारदा प्रताप शुक्ला को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई।  Check Detail Explanation at Uttar Pradesh GK Mobile App.

Prime Minister Narendra Modi lays foundation stone for AIIMS in which city on 22nd July
A. Varanashi
B. Jaipur
C. Gorakhpu
D. Lucknow
Answer: D
Explanation: Prime Minister Narendra Modi lays foundation stone for AIIMS Gorakhpur, Uttar Pradesh. During his Gorakhpur visit on Friday, the Prime Minister not only laid the foundation stone of a new AIIMS to bring the best possible super speciality health care to the region.  Check Detail Explanation at Uttar Pradesh GK Mobile App.

मुख्यमंत्री ने मेडिकाॅन 2016’ को किस शहर में सम्बोधित किया है ?
A. आगरा
B. वाराणसी
C. लखनऊ
D. कानपूर
Answer: C
विस्तार : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 14 जुलाई को एराज लखनऊ मेडिकल काॅलेज में आयोजित मेडिकाॅन-2016’ को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछले चार वर्षों के दौरान राज्य सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की है।   Check Detail Explanation at Uttar Pradesh GK Mobile App.

उत्तरप्रदेश सरकार ने हाल ही में स्किल डेवलपमेन्ट केन्द्र स्थापित करने के लिए किस देश से समझौता किया है?
A. अमेरीका
B. जापान
C. नीदरलैण्ड
D. फ्रांस
Answer: C
विस्तार : नीदरलैण्ड के सहयोग से किसानों के लिए उत्तरप्रदेश में स्किल डेवलपमेन्ट केन्द्र स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश के किसानों को कृषि तकनीकी एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए नीदरलैण्ड्स के सहयोग से एक स्किल डेवलपमेन्ट केन्द्र स्थापित किया जाएगा।  Check Detail Explanation at Uttar Pradesh GK Mobile App.

उत्तरप्रदेश सरकार ने हाल ही में 'समाजवादीहथकरघा बुनकर पेंशन योजना' को मंजूरी प्रदान की। इसके तहत प्रति बुनकर कितने रुपये प्रति माह की दर से पेंशन देय होगी?
A. 600 रुपये
B. 500 रुपये
C. 250 रुपये
D. 1000 रुपये
Answer: B
विस्तार : उत्तरप्रदेश सरकार ने 18 जुलाई, 2016 कोसमाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजनाको मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत प्रति बुनकर 500 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन देय होगी।   Check Detail Explanation at Uttar Pradesh GK Mobile App.


दीपक सिंघल बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव

वर्ष 1982 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल को प्रदेश सरकार ने पूर्णकालिक मुख्य सचिव के रूप में तैनात कर दिया है। उन्होंने देर रात अपने नए पद का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। सिंघल तेज-तर्रार अफसर माने जाते हैं। वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और इस समय भी प्रमुख सचिव सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण महकमे के प्रमुख सचिव थे। मुख्य सचिव आलोक रंजन के 30 जून को रिटायर होने के बाद सरकार ने कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार को कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार सौंपा था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विदेश जाने के कारण पूर्णकालिक मुख्य सचिव तय नहीं हो पाया था। उस समय माना जा रहा था कि सरकार प्रवीर कुमार को ही स्थाई कर सकती है लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा हाईकमान से चर्चा के बाद देर शाम दीपक सिंघल को कालीदास मार्ग स्थित आवास बुलाया और वहां उन्हें तैनात करने की जानकारी दी गई।
दीपक सिंघल मूल रुप से  सहारनपुर के रहने वाले है. जिनका जन्म 25 मई 1959 में हुआ था. दीपक सिंघल मुख्यमंत्री के दो बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट को भी हैंडल कर रहे. जिसमें गोमती रिवर फ्रंट और बुंदेलखंड तालाब योजना शामिल है.  साल 2014 में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें अनिल कूमार गुप्ता की जगह प्रमुख सचिव गृह बनाया था. लेकिन उन्हें 13  दिन बाद ही पद से हटा दिया गया था.

Uttar Pradesh GK Quiz No. 27

Uttar Pradesh (UP) GK Quiz in Hindi No. 27: Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on UP Police Constable Exam Paper 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
Uttar Pradesh (UP) GK Quiz Sample Paper No. 27:
साँची स्तूप का निर्माण किसने कराया
A. चन्द्रगुप्त मौर्य
B. बिन्दुसार
C. अशोक
D. कौटिल्य
Answer C. अशोक

सुविख्यात सूर्य मन्दिर किस स्थान पर निर्मित है
A. खजुराहो
B. आबू
C. कोणार्क
D. धार्चुला
Answer C. कोणार्क

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है
A. प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
B. प्रणव मुखर्जी
C. अब्दुल कलाम
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer B. प्रणव मुखर्जी

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं
A. केशवानन्द भारती
B. पी.सथाशिवम
C. मार्खंडे काटजू
D. उपरोक्त में कोई नहीं
Answer B. पी. सथाशिवम

आस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री कौन हैं
A. टोनी ब्लेयर
B. मिशेल ओबामा
C. टोनी एबट
D. उपरोक्त में कोई नहीं
Answer C. टोनी एबट

तेलगाना राज्य किस राज्य के विघटन से बनने वाला है
A. कर्नाटक
B. आंध्र प्रदेश
C. तमिलनाडु
D. केरल
Answer B. आंध्र प्रदेश

नवम्बर - दिसम्बर 2013 में निम्नलिखित में किस राज्य में विधानसभा चुनाव नहीं हो रहे है
A. राजस्थान
B. मिज़ोरम
C. मध्यप्रदेश
D. झारखंड
Answer D. झारखंड

वन्य प्राणी सप्ताह प्रतिवर्ष  कब तक मनाया जाता है
A. 1-7 अक्टूबर
B. 1-7 जनवरी
C. 25-30 दिसम्बर
D. 15-22 सितम्बर
Answer A. 1-7 अक्टूबर

हाल ही में इस स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले कौन सी भारतीय पनडुब्बी नष्ट हो गई
A. आईएनएस विभूति
B. आईएनएस सिंधुरक्षक
C. आईएनएस सिंधुबर्धन
D. आईएनएस विक्रमादित्य
Answer B. आईएनएस सिंधुरक्षक

Download Full UP Police Constable Exam Paper 2013 Solved.