मुख्यमंत्री ने ‘मेडिकाॅन 2016’ को सम्बोधित किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने एराज लखनऊ मेडिकल काॅलेज में आयोजित ‘मेडिकाॅन-2016’ को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पिछले चार वर्षों के दौरान राज्य सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की है। गरीबों की सहूलियत के लिए सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार के जांचें निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा मरीजों के लिए दवा, एक्स-रे इत्यादि की व्यवस्था भी निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा पिछले चार सालों के दौरान एम0बी0बी0एस0 की सीटों में 700 की वृद्धि करवायी गई। इसके अलावा कई नए मेडिकल काॅलेज भी स्थापित करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके चलते गरीबों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क मिल रही हैं।
श्री यादव ने संतोष जताया कि एराज मेडिकल काॅलेज में गरीबों को इलाज की सभी सुविधाएं बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने मेडिकल के अण्डरग्रेजुएट छात्र-छात्राओं से कहा कि जब वे अपनी पढ़ाई पूरी कर लें और मरीजों का इलाज शुरू करें तो गरीब और कमजोर लोगों को सम्मान देते हुए उन्हें राहत पहुंचाने का काम करें। उन्होंने इस मेडिकल काॅलेज में उपलब्ध अवस्थापना सुविधाओं की भी तारीफ की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मेडिकल काॅलेज शीघ्र ही मेडिकल यूनिवर्सिटी का रूप ले लेगा। उन्होंने मेडिकल छात्रों से चिकित्सा क्षेत्र में मौजूद कुप्रथाओं तथा भ्रष्टाचार से भी निपटने की शपथ लेने को कहा। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री को काॅलेज की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मेडिकल काॅलेज की स्मारिका तथा न्यूज लेटर का विमोचन भी किया। उन्होंने मेडिकल काॅलेज के स्टाफ, छात्रों तथा कार्यक्रम के आयोजकों को सम्मानित भी किया।

0 comments:

Post a Comment