दीपक सिंघल बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव

वर्ष 1982 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल को प्रदेश सरकार ने पूर्णकालिक मुख्य सचिव के रूप में तैनात कर दिया है। उन्होंने देर रात अपने नए पद का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। सिंघल तेज-तर्रार अफसर माने जाते हैं। वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और इस समय भी प्रमुख सचिव सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण महकमे के प्रमुख सचिव थे। मुख्य सचिव आलोक रंजन के 30 जून को रिटायर होने के बाद सरकार ने कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार को कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार सौंपा था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विदेश जाने के कारण पूर्णकालिक मुख्य सचिव तय नहीं हो पाया था। उस समय माना जा रहा था कि सरकार प्रवीर कुमार को ही स्थाई कर सकती है लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा हाईकमान से चर्चा के बाद देर शाम दीपक सिंघल को कालीदास मार्ग स्थित आवास बुलाया और वहां उन्हें तैनात करने की जानकारी दी गई।
दीपक सिंघल मूल रुप से  सहारनपुर के रहने वाले है. जिनका जन्म 25 मई 1959 में हुआ था. दीपक सिंघल मुख्यमंत्री के दो बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट को भी हैंडल कर रहे. जिसमें गोमती रिवर फ्रंट और बुंदेलखंड तालाब योजना शामिल है.  साल 2014 में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें अनिल कूमार गुप्ता की जगह प्रमुख सचिव गृह बनाया था. लेकिन उन्हें 13  दिन बाद ही पद से हटा दिया गया था.

0 comments:

Post a Comment