हौसला पोषण योजना (Hausla Poshan Yojana), उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को श्रावस्ती जिले में अपने गोद लिए अति पिछड़े थारु बाहुल्य गाँव मोतीपुर कला में हौसला पोषण योजना के उद्घाटन के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए आंगबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिड डे मील की तर्ज पर पका पकाया भोजन, मौसमी फल, दूध और घी उपलब्ध कराने का ऐलान किया।
इसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने अपने द्वारा गोद लिए मोतीपुर कला गांव से किया। ये योजना पूरे प्रदेश में लागू होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावस्ती जिले का मोतीपुर कला गांव न्यूट्रिशन और हेल्थ पैरामीटर के मामले में काफी था। इसलिए इस गांव को मैंने स्वयं गोद लिया क्योंकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सही समय पर न्यूट्रिशन नहीं मिलेगा तो उनका स्वास्थ सही हो ही नहीं सकता। इसलिए कुपोषण से निपटने के लिए न्यूट्रिशन बहुत जरूरी है। वहीं इस योजना से सरकार की योजनाओं का लाभ गर्भवती महिलाओं और बच्चों के विकास में बहुत ही सार्थक होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उनके सलाहकार आलोक रंजन, चीफ सिक्रेट्री दीपक सिंघल व सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment