Assistant Engineer 20 Jobs in Uttar Pradesh - Last date 16 September 2016

Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (UPRVUNL) has invited applications for the recruitment of Assistant Engineer Trainee vacancies for Hospital of ATPS, Anpara on contract basis. Eligible candidates can apply online from 17-08-2016 to 16-09-2016.
1. Assistant Engineer (Trainee): 20 Posts
a. Electrical: 07 Posts
b. Mechanical: 07 Posts
c. Electronics & Instrumentation: 04 Posts
d. Civil: 02 Posts
Qualification: Candidates should possess Degree in Electrical/ Mechanical/ Telecommunication/ Instrumentation/ Electronics and Instrumentation/ Electronics/ Industrial and production Engineering/ Civil Engineering.
Selection Process: Candidates will be selected based on written test and Interview.
Application Fee: Candidates should pay Rs.1000/- for General, OBC candidates, other than UP candidates, Rs.700/- for SC/ ST candidates through online by ATM cum Debit Card/ Credit Card/ SBI Net Banking/ Challan Form payable at State Bank of India Branches.
How to Apply: Eligible candidates may apply online through the website “www.uprvunl.org” from 17-08-2016 to 16-09-2016.
Last date: 16th September 2016
For Job details visit: www.uprvunl.org

Kam Bolta Hai Video by Samajwadi Party

Samajwadi Party launches Kam Bolta Hai (काम बोलता है) promotional video. Samajwadi Party issued this video on official page of party www.facebook.com/samajwadiparty and twitter with hashtag #कामबोलताहै to highlights the development work done by Akhilesh Yadav government in last 4 years. Samajwadi Party video covers Expressway, International football stadium, four lane for district headquarters international cricket stadium with 50000 capacity, Lucknow Metro project to emphasis on work lecture. 

Watch Kam Bolta Hai Video: https://youtu.be/wqWJiI11iqs

Kam Bolta Hai Video by Samajwadi Party definitely completes it motive that for doing real VIKAS, there is no need of Big Lecture (Bhashan) and aggressive Rally. You can pass this message through such cute video of just 43 seconds. 

पूर्व बसपा सांसद बृजेश पाठक भाजपा में शामिल हुए

बसपा के वरिष्ठ नेता और मायावती के करीबी माने जाने वाले बृजेश पाठक बसपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। स्वामी प्रसाद मौर्य के बसपा छोड़ने के बाद उत्तर प्रदेश में पार्टी को सोमवार को एक और झटका लगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बृजेश पाठक पार्टी में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने ‘अवध शिल्प ग्राम’ का लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार बुनकरों, हस्तशिल्पियों तथा उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए हर सम्भव सहायता पहुंचाने के लिए तत्पर है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद तथा निर्यात में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। जी0डी0पी0 व एक्सपोर्ट की बढ़ोत्तरी में समाजवादी सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों, उपलब्ध कराई गई सहूलियतों के साथ-साथ किसानों, बुनकरों, हस्तशिल्पियों तथा उद्यमियों की कड़ी मेहनत भी शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य के तीव्र विकास के लिए इन लोगों द्वारा जो भी सुझाव दिए जाएंगे, समाजवादी सरकार उन पर काम करेगी।
मुख्यमंत्री आज यहां अवध विहार में ‘अवध शिल्प ग्राम’ का लोकार्पण व प्रदेश के विशिष्ट शिल्पकारों एवं बुनकरों के निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं उत्पादों के लाइव डेमो का शुभारम्भ करने के पश्चात् आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ‘समाजवादी युवा स्वरोज़गार योजना’ एवं ‘समाजवादी हस्तशिल्पी पेंशन योजना’, एम0एस0एम0ई0 पोर्टल का शुभारम्भ किया। साथ ही, उन्होंने जनेश्वर मिश्र निर्यात पुरस्कार, राम मनोहर लोहिया उद्यमी प्रादेशिक पुरस्कार तथा हस्तशिल्प पुरस्कार तथा समाजवादी हस्तशिल्पी पेंशन योजना के लाभार्थियों को पासबुक का वितरण व यू0पी0 इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने बेनेट यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज गे्रटर नोएडा स्थित बेनेट विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश की तरक्की शिक्षा के बिना सम्भव नहीं है। प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। समाज और व्यक्ति के विकास की दिशा अच्छी शिक्षा के माध्यम से निर्धारित की जा सकती है। प्रदेश सरकार नौजवानों को अच्छी और रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराना चाहती है, ताकि उन्हें शिक्षा पूरी करने के उपरान्त रोजगार के अवसर शीघ्र ही उपलब्ध हो सकें। मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास पर ग्रेटर नोएडा में टाइम्स ग्रुप द्वारा स्थापित की जा रही बेनेट यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के अवसर पर व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने बजट से भी शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कर रही है। सरकार चाहती है कि प्रदेश के नौजवान न केवल अच्छी शिक्षा हासिल करें, बल्कि विज्ञान और तकनीक के मामले में भी किसी से पीछे न रहें। विद्यार्थी ज्ञान और विज्ञान की ताकत से प्रदेश और देश का भविष्य संवार सकतेे हैं। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के सारे प्रयास कर रही है। राज्य सरकार शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं वर्तमान तकनीकी युग में छात्र-छात्राओं को सक्षम बनाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इसी क्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाॅप प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि बेनेट यूनिवर्सिटी की स्थापना से उत्तर प्रदेश में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा का एक बेहतरीन संस्थान उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में इस यूनिवर्सिटी की स्थापना के फैसले के लिए टाइम्स ग्रुप को बधाई भी दी। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने बेनेट यूनिवर्सिटी का बटन दबाकर शिलान्यास किया। कार्यक्रम को टाइम्स ग्रुप के एम0डी0 श्री विनीत जैन ने भी सम्बोधित किया। श्री जैन ने राज्य सरकार की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें नोएडा में विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए आवश्यक भूमि बहुत ही तेज कार्रवाई करते हुए उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिखायी गयी तत्परता के चलते ही आज इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि अब इस विश्वविद्यालय को शीघ्र ही निर्मित कर इसका संचालन वर्ष 2016 के सत्र से किए जाने का प्रयास रहेगा। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री यासर शाह, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, डी0जी0पी0 श्री ए0के0 जैन सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि टाइम्स ग्रुप द्वारा बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में 68 एकड़ भूमि पर 600 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की जा रही है। इस विश्वविद्यालय में लगभग 15 हजार छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट, मीडिया, एप्लाइड साइंस, लाॅ, डिजाइन तथा लिबरल आट्र्स से जुड़े विषयों की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दुनिया के नामी-गिरामी विश्वविद्यालयों के साथ इस यूनिवर्सिटी द्वारा पठन-पाठन के लिए करार भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा के केन्द्र के रूप में जाना जाता है। प्रदेश में अग्रणी शिक्षण संस्थाएं मौजूद हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में लगभग 50 राज्य तथा निजी विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं। राज्य के ये शिक्षण संस्थान बड़ी संख्या में क्षमतावान छात्रों को तैयार कर रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में उच्चकोटि का मानव संसाधन उपलब्ध है। राज्य सरकार की प्रभावी नीतियों के चलते प्रदेश की ओर उद्योगपति आकर्षित हो रहे हैं और वे अपनी इकाइयां यहां स्थापित करने में रुचि दिखा रहे हैं।

Nitin Gadkari Flags Off Two Cargo Vessels from Varanasi and lays Foundation Stone of the Multi Modal Terminal

Minister for Shipping, Road Transport and Highways, Shri Nitin Gadkari flagged off two vessels viz. MV Joy Basudev (capacity 1400 tons) and MV V.V Giri (capacity 300 tons), containing newly assembled cars of Maruti Suzuki and construction material today i.e. 12th August, 2016 at 11. A.M. from the Aghoreshwar Bhagwan Ram Ghat Varanasi . 
On the occasion, Shri Nitin Gadkari said that it was his wish that the Inland Waterways Transport system is inaugurated from Varanasi, the constituency of the Prime Minister. The Minister said this transport system will promote jobs to lakhs of people in Uttar Pradesh and will enable 11 power stations in the State to get timely supply of coal. He said this will reduce road traffic congestion and also cost less. This route between Varanasi and Haldia will also join Allahabad and Kanpur in the future, he added. Shri Gadkari said Inland waterways will also be used for transporting passengers and entertainment and the Government is extending this facility on 111 waterways. He also said that between Varanasi and Haldia 3 Multi Modal Terminals will be created and river banks will be protected. The Minister said that Digital Global Positioning System will be installed and dredging will be done to ensure that the river is navigable through out the year. 

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 35

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (UP GK Quiz in 35 in Hindi): Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions based on उत्तरप्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा भर्ती पेपर 2013. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
पढ़ें उत्तरप्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा पेपर 2013 एवं सम्पूर्ण पेपर डाउनलोड करें हमारी सामान्य ज्ञान मोबाइल एप्प पर।
उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 35:
उत्तर प्रदेश की कुल आबादी भारत की आबादी का -----------% हैं।
A. 16.4
B. 23.2
C. 11.1
D. 13.2
ANSWER A. 16.4

बंगला देश के क्रिकेट मैदान पर किस खिलाड़ी की मृत्यु हुई थी
A. सुभाष गुप्ता
B. लाला अमर नाथ
C. एम.एल.जैसिंहा
D. रमन लाम्बा
Answer D. रमन लाम्बा

निम्नलिखित में गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत कौन है
1. पवन ऊर्जा
2. कोयला
3. पेट्रोलियम
4. ज्वार शक्ति
A. 1 ,3
B. 1 ,4
C. 3 ,4
D. 2 ,4
Answer B. 1 ,4

भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे
A. डा. भीमराव अम्बेडकर
B. डा. राजेन्द्र प्रसाद
C. श्री कृष्णास्वामी अय्यर
D. श्री के. एम. मुंशी
Answer B. डा. राजेन्द्र प्रसाद

भारत में सम्पत्ति का अधिकार अब रह गया है
A. संवैधानिक अधिकार
B. मौलिक अधिकार
C. कानूनी अधिकार
D. प्राकृतिक अधिकार
Answer C. कानूनी अधिकार

जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहाँ है
A. रामनगर ( नैनीताल)
B. दुधवा  ( लखीमपुर)
C. बाँदीपुर ( राजस्थान)
D. काजीरंगा ( असम )
Answer A. रामनगर ( नैनीताल)

सुन्दरवन है
A. गंगा - ब्रह्यपुत्र डेल्टा
B. दक्खन के पठार पर
C. गोदावरी डेल्टा
D. महानदी डेल्टा
Answer A. गंगा -ब्रह्यपुत्र डेल्टा में

ध्वनि मापक ईकाइ को कहते है
A. कैलोरी
B. फारेनहाईट
C. न्यूटन
D. डेसीबल
Answer D. डेसिबल

' हरितगृह प्रभाव ' किस गैस के अधिक मात्रा में होने से बढता हैं
A. कार्बन डाई आक्साईड
B. नाइट्रोजन
C. आक्सीजन
D. आर्गन
Answer A. कार्बन डाई आक्साईड

ताजमहल बदरंग क्यों हो रहा है
A. नाभिकीय विस्फोटों के कारण
B. गन्दे खुले नालों के कारण
C. ज्वालामुखी के उद्गारों से निकली गैस के कारण
D. अम्लीय वर्षा के कारण
Answer D. अम्लीय वर्षा के कारण

Download and Check UP GK Notes, MCQs, Current Affairs

MMMUT Gorakhpur Recruitment 2016 for Professor, Associate Professor, Assistant Professors

Madan Mohan Malaviya University of Technology (MMMUT), Gorakhpur, UP invites applications for the following Faculty posts on prescribed format :
1. Professor : 14 posts
2. Associate Professor : 20 posts
3. Assistant Professor :  05 posts
Application Fee : Bank Draft of Rs.500/- (Rs.125/-for SC/ST candidates) payable at State Bank of India, M.M.M. University of Technology Branch (Code No.2578) Gorakhpur, in Registrar, Madan Mohan Malaviya University of Technology, Gorakhpur.
How to Apply :  Eligible and interested candidates should go through detail notification and application in the prescribed format should be send to Registrar, Madan Mohan Malaviya University of Technology, Gorakhpur - 273010 (U.P.) latest by 15/09/2016. 
Last date: 15th September 2016

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 34

उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (UP GK Quiz in 34 in Hindi): Uttar Pradesh (UP) General Knowledge Sample Question Paper with Collection Objective Questions. You can Download Complete Solved Exam Papers on "INDIA GK" Free Mobile App. Uttar Pradesh GK website www.upgk.in offers UP General Knowledge (GK), UP Current Affairs for various examinations like UPPSC, UPSC, UP Police, Teachers, Patwari and other exam of Uttar Pradesh (UP) Govt. and central Govt.  
पढ़ें हमारी सामान्य ज्ञान मोबाइल एप्प ।
उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 34:
सार्वत्रिक ग्राही रक्त समूह है
A. A
B. B
C. AB
D. O
Answer C. AB

तम्बाकू धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है क्योंकि इसमें होता है
A. कार्बन मोनोक्साइड
B. निकोटिन
C. पोलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बंस
D. उपर्युक्त सभी
Answer D. उपर्युक्त सभी

भारत में सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है
A. घाना पक्षी अभयारण्य
B. दचीगाम अभयारण्य
C. जल्दोपुर वन्यजीव अभयारण्य
D. पेरियार वन्यजीव अभयारण्य
Answer D. पेरियार वन्यजीव अभयारण्य

आगामी ओलंपिक खेल 2016 की मेजबानी करने वाला शहर है
A. शिकागो
B. मास्को
C. रियो-डि-जेनीरो
D. मनीला
Answer C. रियो-डि-जेनीरो

आयात और निर्यात पर लगने वाला कर है
A. आय कर
B. व्यापार कर
C. सीमा शुल्क
D. उत्पाद शुल्क
Answer C. सीमा शुल्क

कोरिया ज्वालामुखी स्थित है
A. मेक्सिको में
B. अर्जेंटीना में
C. पेरू में
D. चिली में
Answer A. मेक्सिको में

3D फिल्म देखने के लिए प्रयुक्त चश्मे में होते हैं
A. द्विकेंद्रित लेंस
B. उत्तल लेंस
C. अवतल लेंस
D. पोलेरॅाइड
Answer A. द्विकेंद्रित लेंस

विश्व का सबसे बड़ा समुद्री पुल स्थित है
A. चीन में
B. जर्मनी में
C. म्यांमार में
D. तिब्बत में
Answer A. चीन में

डिटरजेंट किस सिद्धांत पर सतहों की सफाई करते हैं
A. श्यानता
B. पृष्ठ तनाव
C. प्रत्यास्थता
D. प्लवन
Answer B. पृष्ठ तनाव

वह दर जिस पर बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को ॠण देते हैं कहलाती है
A. नकद आरक्षित अनुपात
B. बैंक दर
C. रेपो दर
D. वैधानिक तरलता अनुपात
Answer A. नकद आरक्षित अनुपात

निम्नलिखित में से कौन सा आप्टिकल डिस्क का उदाहरण है
A. डाटा बस डिस्क
B. मेमोरी डिस्क
C. मैग्नेटिक डिस्क
D. डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
Answer D. डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क

हरि प्रसाद चौरसिया किसके प्रसिद्ध वादक हैं
A. तबला
B. सरोद
C. बाँसुरी
D. शहनाई
Answer C. बाँसुरी

आर.के.लक्ष्मण हैं एक प्रसिद्ध
A. पत्रकार
B. लेखक
C. कार्टूनिस्ट
D. इनमें से कोई नहीं
Answer C. कार्टूनिस्ट

Download and Check UP GK Notes, MCQs, Current Affairs

Uttar Pradesh Current Affairs August 2016

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of August 2016 Quiz, News with Explanation: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAdnroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.   Download "UTTAR PRADESH GK" Mobile App: 

UP Current Affairs August 2016:
आयकर दाताओं को रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारिख बढाकर कितनी की है ?
A. 31 जुलाई
B. 5 अगस्त
C. 1 जुलाई
D. 10 अगस्त
Answer: B
विस्तार: आयकर दाताओं को रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारिख में सरकार ने 5 दिनों के लिए राहत दी है। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 05 अगस्त का दिया गया है। Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 20 अगस्त को ‘अवध शिल्प ग्राम’ का लोकार्पण कहाँ किया है?
A. कानपुर 
B. लखनऊ 
C. आगरा 
D. नोएडा
Answer: B 
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 20 अगस्त को करीब 500 करोड़ की लागत से 20 एकड़ में बनी अवध शिल्पग्राम हाट का लखनऊ में लोकार्पण किया. यहां 209 दुकानें तैयार की गई हैं।   Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

हाल ही में किस पार्टी ने ‘काम बोलता है’ नाम से वीडियो लांच किया है ?
A. बहुजन समाजपार्टी 
B. समाजवादी पार्टी
C. कांग्रेस 
D. भाजपा 
Answer: B 
समाजवादी पार्टी ने ‘काम बोलता है’ नाम से वीडियो टीजर लांच किया है।  इसमें अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में कराए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया गया है।  Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 


Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: