बिजली विभाग अक्टूबर में करेगा 1200 नयी भर्तियां

प्रदेश में हर पावर हाउस पर अधिकारी और कर्मचारियें की कमी न खले इस निमित्त बिजली विभाग में इंजीनियरों की भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। पावर कॉरपोरेशन करीब 1200 पदों पर भर्ती निकालेगा। यह भर्ती जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियरों के पद पर की जाएगी। पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन संजय अग्रवाल के मुताबिक भर्ती नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। हाल ही में शासन ने पावर कॉरपोरेशन में 1480 नए पद स्वीकृत किए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पद सीधी भर्ती के हैं।
पावर कॉरपोरेशन जूनियर इंजीनियरों के लिए 800 नए पद और असिस्टेंट इंजीनियरों के लिए 400 नए पद पर भर्तियां निकालेगा। इसके अलावा बड़े पैमाने पर विभागीय अधिकारियों का प्रमोशन किया जाएगा। प्रमोशन पाने वाले इंजीनियरों में बड़ी संख्या में जूनियर इंजीनियर हैं, जिन्हें असिस्टेंट इंजीनियर बनाया जाएगा।  इसके अलावा 200 असिस्टेंट इंजीनियरों को अधिशासी अभियंता बनाया जाएगा। साथ ही करीब 60 अधिशासी अभियंताओं को अधीक्षण अभियन्ता बनाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता पद के 13 इंजीनियरों को मुख्य अभियन्ता स्तर-2 और मुख्य अभियन्ता स्तर-2 के 7 इंजीनियरों को लेवल-1 चीफ इंजीनियर के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment