विद्या बालन बनीं समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड एम्बेसडर

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और चर्चित फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन अब यूपी में समाजवादी पेंशन योजना का प्रचार करती नजर आएंगी।  यूपी सरकार ने विद्या को समाजवादी पेंशन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उम्मीद जाहिर की है कि विद्या बालन के जुड़ने से इस योजना का प्रचार-प्रसार और बेहतर तरीके से होगा। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5, कालिदास मार्ग पर शुक्रवार को एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ब्रांड एम्बेसडर विद्या बालन के नाम की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार कई योजनाएं चला रही हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. समाजवादी पेंशन योजना के अलावा सरकार ने एम्बुलेंस सेवा, डॉयल 100 योजना और महिला हेल्पलाइन 1090 की शुरुआत की है. इसका लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिल रहा है।  उन्होंने कहा, “सरकार बहुत सारी योजनाएं चला रही हैं, लेकिन उनका प्रचार प्रसार नहीं हो पा रहा है. प्रचार में हम पीछे हैं. अब समय आ गया है कि इन योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाया जाए.”। 

0 comments:

Post a Comment