उत्तरप्रदेश यश भारती सम्मान 2016-17 के विजेता

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 27 अक्टूबर को यश भारती सम्मान से 73 हस्तियों को सम्मानित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से आने वाली ये विभूतियां अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम पर पहुंची हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और अपने हुनर के जरिये देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रौशन किया। उन्होंने सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि इन प्रतिभाओं को सम्मानित करना और प्रदेश के युवाओं के समक्ष उन्हें एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना समाज एवं राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, जिससे प्रदेश के नवयुवकों को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि यश भारती सम्मान के जरिये हमें कई महान विभूतियों की ‘रूट्स्’ का भी पता चला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार नेताजी द्वारा वर्ष 1994-95 में शुरू किया गया था। पिछली सरकार द्वारा यश भारती सहित अन्य सभी प्रकार के सम्मानों एवं पुरस्कारों को रोक दिया गया था, जिसे वर्तमान सरकार ने पुनः शुरू किया। वर्तमान समाजवादी सरकार द्वारा ऐसे सम्मान समारोहों का आयोजन कर पूरे देश में यह संदेश देने का काम किया जा रहा है कि प्रगति के लिए अपनी प्रतिभाओं का सम्मान करना भी जरूरी है। अब-तक तमाम क्षेत्र की 187 विभूतियों को यह सम्मान दिया जा चुका है।
वर्ष 2016-17 में यश भारती सम्मान से सम्मानित होने वाली हस्तियों में बेगम हमीदा हबीबुल्लाह (समाजसेवी), श्रीमती स्वरूप कुमारी बक्शी (साहित्यकार), डाॅ0 सैय्यद मोहम्मद बशीर बद्र (उर्दू शायर), डाॅ0 राम रतन बनर्जी (चिकित्सा), श्री माहेश्वर तिवारी (साहित्यकार), श्री संतोष आनन्द (फिल्म गीतकार), श्री राज कृष्ण मिश्र (साहित्यकार), श्री केवल कुमार (संगीत निर्देशक), डाॅ0 अनिल कुमार रस्तोगी (अभिनय), प्रो0 (डाॅ0) कमर रहमान (वैज्ञानिक), श्री अशोक निगम (पत्रकार), डाॅ0 (श्रीमती) सबीहा अनवर (अध्यापन एवं उर्दू लेखन), नवाब मीर जाफर अब्दुल्लाह (हस्तशिल्पकला/संस्कृतिकर्मी), श्री नसीरूद्दीन शाह (अभिनेता) तथा डाॅ0 सैय्यद मुहम्मद हस्सान (यूनानी चिकित्सा एवं अनुसंधान) शामिल हैं।
इस सम्मान से सम्मानित होने वाली विभूतियों में श्री वंेकट चंगावल्ली (समाज सेवा), डाॅ0 रतीश चन्द्र अग्रवाल (चिकित्सा), प्रो0 (डाॅ0) गौरदास चौधरी (चिकित्सा), उस्ताद गुलफाम अहमद रबाब (रबाब एवं सरोद वादक), प्रो0 राकेश कपूर (चिकित्सा शिक्षा), पंडित विश्वनाथ (शास्तीय संगीत), श्री काशीनाथ यादव (लोक गीत ‘बिरहा’), श्री अतुल तिवारी (नाट्य/फिल्म लेखन एवं अभिनय), श्री राम मिलन यादव (कुश्ती), श्री राजेन्द्र सिंह (जल संरक्षण), डाॅ0 दीपक कुमार अग्रवाल (चिकित्सा), श्री सौरभ शुक्ला (अभिनेता, निर्देशक एवं पटकथा लेखन), श्री सर्वेश अस्थाना (साहित्यकार), श्री अनुभव सिन्हा (फिल्म निर्देशक), श्री मोहम्मद असलम वारसी (कव्वाली गायन), श्री फारूक अहमद (समाज सेवा) तथा श्री आत्म प्रकाश मिश्र (ब्राॅडकास्टर) भी सम्मिलित हैं।
इसके अलावा, डाॅ0 रमाकान्त यादव (चिकित्सा), डाॅ0 शिवानी मातनहेलिया (शास्त्रीय संगीत), श्री ज्ञानेन्द्र पाण्डेय (क्रिकेट), श्री विजय शेखर शर्मा (मोबाइल बैंकिंग), श्रीमती अनुपमा राग (पाश्र्व गायन एवं संगीत निर्देशन), श्रीमती सुमन यादव (जेवलिन थ्रो), श्री प्रवीन कुमार (क्रिकेट), श्री मरिन्दर कुमार मिश्रा (लेखक), श्री पीयूष चावला (क्रिकेट), सुश्री सुमोना चक्रवर्ती (अभिनेत्री), श्री भुवनेश्वर कुमार सिंह मावी (क्रिकेट), सुश्री गार्गी यादव (कुश्ती), श्री वरुण सिंह भाटी (खेल-पैरा एथलेटिक्स), श्री योगेश मिश्र (पत्रकार), सुश्री सोनी चैरसिया (कथक नृत्यांगना), सर्वश्री आफताब साबरी एवं हाशिम साबरी (साबरी बन्धु) (कव्वाली गायन), लेफ्टिनेन्ट जनरल अनिल चैत (सैन्य सेवा), आध्यात्ममूर्ति ओमा द अक् (ओमा उपाध्याय) (ज्योतिष), श्री दीपराज राणा (अभिनेता), श्री अर्जुन वाजपेयी (पर्वतारोहण), श्री रवि कपूर (फोटोग्राफर), श्री मनोज मुन्तशिर (फिल्म गीतकार) तथा सुश्री पद्मा गिडवानी (गायिका) को भी यश भारती से सम्मानित किया गया है।
गज़ल गायक श्री कमाल खान, श्रीमती नूर अलस्सबा (चित्रकला), श्री गुलाम शर्फुद्दीन अंसारी उर्फ गुलामन (निर्यातक एवं उद्योगपति), डाॅ0 आलोक पारीक (होम्योपैथिक चिकित्सा), उस्ताद नाजिम हुसैन (तबला), पं0 हरि प्रसाद मिश्र (ज्योतिष विशेषज्ञ व राजपुरोहित), शेफ श्री गुलाम मोइनुद्दीन कुरैशी (पाक कला), पण्डित रामकुमार मिश्र (तबला वादक), प्रो0 (डाॅ0) राममोहन पाठक (पत्रकारिता), डाॅ0 शाहदाब रुदौलवी (साहित्यकार), डाॅ0 मंसूर हसन (चिकित्सा शिक्षा), श्री दीन मोहम्मद दीन (साहित्य), सुश्री शिखा द्विवेदी (दूरदर्शन), श्रीमती रचना गोविल (खेल), ले0ज0 ए0के0 सिंह (सैन्य सेवा), श्री मुराद खान (फिल्म अभिनेता), श्रीमती अर्चना सतीश (कम्पीयरिंग) तथा श्री एस0डी0 सिंह (खेल) को भी इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। ज्ञातव्य है कि यश भारती सम्मान के अन्तर्गत प्रशस्ति-पत्र, शाॅल तथा 11 लाख रुपये का चेक दिये जाने की व्यवस्था है।

शिवपाल यादव समेत 4 मंत्री बर्खास्त

उत्तर प्रदेश की राजनीति में चल रही उठा-पटक ले अन्तर्गत आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत 4 मंत्रियों को मंत्रिंमडल से बर्खास्त कर दिया। कैबिनेट से बाहर किए गए मंत्रियों में ओमप्रकाश सिंह, नारद राय और शादाब फातिमा शामिल हैं। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने अमर सिंह की करीबी एवं फिल्मी अभिनेत्री जया प्रदा से भी राज्य मंत्री का दर्जा छीन लिया है। भतीजे के अचानक उठाए इस कदम से तिलमिलाए चाचा शिवपाल बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे और चर्चा की। मुलायम सिंह के घर चल रही बैठक में कुछ फैसला हो पाता, उससे पहले ही मुख्यमंत्री ने धमाका करते हुए शिवपाल सिंह समेत 4 मंत्रियों को बर्खास्त कर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया।  जानकारी के मुताबिक मुख्यमत्री ने मंत्रियों की बर्खास्तगी की बाबत राज्यपाल को पत्र भी भेज दिया है। अखिलेश ने अपने समर्थकों से कहा कि नेता जी की असली उत्तराधिकारी वे ही हैं। कुछ लोग पार्टी और परिवार में फूट डालने की कोशिश कर कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (नगर) व सिटी मजिस्ट्रेट को निलम्बित करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कल वाराणसी में हुई भगदड़ की घटना को गम्भीरता से लेते हुए वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री विन्ध्यवासिनी राय और सिटी मजिस्ट्रेट श्री विजय बहादुर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं।यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर, 2016 (शनिवार) को जनपद वाराणसी में भारी संख्या में आयी भीड़ का आंकलन एवं समुचित प्रबन्धन न किए जाने, भीड़ को नियंत्रित न करने, शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही न करने एवं पद के कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में इन अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है।

www.samajwadisp.in Samajwadi Smartphone Yojna Registration

www.samajwadisp.in Samajwadi Smartphone Yojna (समाजवादी स्मार्ट फोन योजना):  Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav on 10th October launched the Samajwadi Party smart phone yojana in Lucknow. Akhilesh addressed the people and media at the event and unveiled the scheme. The state government has launched a website www.samajwadisp.in where people can register to be enrolled under the scheme. Under the smart phone yojana, Samajwadi Party will be offering free smartphones to any individual who is above 18 years of age and has passed class 10th.
Smartphone distribution - scheduled to happen in the second half of 2017 - will only take place if current Chief Minister Akhilesh Yadav's Samajwadi Party is able to win in the Vidan Sabha elections, which will be held in 2017. The online registration for this scheme has started from Monday and will continue for a month till November 10. State government employees, as well as applicants whose parents work in the state government, will not be eligible for the scheme. Users can now apply online on the dedicated website site www.samajwadisp.in 

Uttar Pradesh Current Affairs October 2016

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of October 2016 Quiz, News with Explanation: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAndroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.   Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

UP Current Affairs October 2016:
उत्तरप्रदेश के नए मुख्यमंत्री कार्यालय का क्या नाम है?
A. राज भवन
B. लोक भवन
C. विधान आवास
D. जन आवास
Answer: B 
विस्तार: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 3 अक्टूबर को नवनिर्मित मुख्यमंत्री कार्यालय ‘लोक भवन’ को लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमेशा प्रदेश के विकास के मुद्दे को प्राथमिकता दी है। लोक भवन परियोजना की कुल लागत 601.89 करोड़ रुपए है। Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 4 अक्टूबर को किस शहर में मेट्रो रेल परियोजना का शुभारम्भ किया ?
A. गोरखपुर 
B. आगरा 
C. कानपुर
D. वारणशी
Answer: C 
विस्तार: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 4 अक्टूबर को कानपुर शहर में मेट्रो रेल परियोजना का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मेट्रो रेल परियोजनाएं समाजवादियों के चुनाव घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं थीं। Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

उत्तरप्रदेश ट्रैवेल राइटर्स कॉन्क्लेव-2016 का शुभारम्भ 12 अक्टूबर को कहाँ किया गया?
A. आगरा 
B. कानपूर 
C. वाराणसी 
D. लखनऊ 
Answer: D 
विस्तार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 12 अक्टूबर को लखनऊ में अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश ट्रैवेल राइटर्स काॅन्क्लेव, 2016 का शुभारम्भ किया।  Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 15 अक्टूबर को किस जनपद में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया?
A. इटावा 
B. सिद्धार्थनगर
C. गोरखपुर 
D. मेरठ 
Answer: B 

विस्तार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 15 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर जनपद में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने जनपद में 187.20 करोड़ रुपए की 128 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 181.83 करोड़ रुपए की 121 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।  Check Detail Explanation at Uttarp Pradesh GK Mobile App: 

Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

मुख्यमंत्री ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 4 अक्टूबर को कानपुर शहर में मेट्रो रेल परियोजना का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मेट्रो रेल परियोजनाएं समाजवादियों के चुनाव घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं थीं। फिर भी जनहित को ध्यान में रखकर ऐसे विकास कार्यों के लिए समाजवादी सरकार ने तत्परता से काम किया, जिनके दूरगामी लाभ मिलेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि कानपुर में मेट्रो रेल के निर्माण में केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा तथा यहां पर भी मेट्रो रेल परियोजना उसी रफ्तार से आगे बढ़ेगी, जिस रफ्तार से लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में प्रदेश सरकार द्वारा मेट्रो रेल परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 352 करोड़ रुपए की लागत से अधिक की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 14,920 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 62 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। शिलान्यास की गई परियोजनाओं में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अतिरिक्त विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी के अन्तर्गत बहुमंजिले आवासीय व व्यावसायिक भवन तथा बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य, फूलबाग से अण्डर ग्राउण्ड पार्किंग का कार्य, नवीन मार्केट सौन्दर्यीकरण का कार्य, तात्याटोपे नगर पार्क का विकास कार्य, चकेरी में पार्क एवं कम्युनिटी सेण्टर का निर्माण कार्य, माती मुख्यालय में इको पार्क का निर्माण एवं विकास कार्य, पनकी भाऊ सिंह के निकट कालपी नगर योजना में बाह्य विद्युतीकरण का कार्य तथा ग्राम बारासिरोही में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य शामिल है।