उत्तर प्रदेश की राजनीति में चल रही उठा-पटक ले अन्तर्गत आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत 4 मंत्रियों को मंत्रिंमडल से बर्खास्त कर दिया। कैबिनेट से बाहर किए गए मंत्रियों में ओमप्रकाश सिंह, नारद राय और शादाब फातिमा शामिल हैं। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने अमर सिंह की करीबी एवं फिल्मी अभिनेत्री जया प्रदा से भी राज्य मंत्री का दर्जा छीन लिया है। भतीजे के अचानक उठाए इस कदम से तिलमिलाए चाचा शिवपाल बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे और चर्चा की। मुलायम सिंह के घर चल रही बैठक में कुछ फैसला हो पाता, उससे पहले ही मुख्यमंत्री ने धमाका करते हुए शिवपाल सिंह समेत 4 मंत्रियों को बर्खास्त कर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया। जानकारी के मुताबिक मुख्यमत्री ने मंत्रियों की बर्खास्तगी की बाबत राज्यपाल को पत्र भी भेज दिया है। अखिलेश ने अपने समर्थकों से कहा कि नेता जी की असली उत्तराधिकारी वे ही हैं। कुछ लोग पार्टी और परिवार में फूट डालने की कोशिश कर कर रहे हैं।
Home »
Lucknow News
,
Politics
,
Samajwadi Party
,
UP Election 2017
,
UP News
,
Vidhan Sabha Election
» शिवपाल यादव समेत 4 मंत्री बर्खास्त
0 comments:
Post a Comment