UP Investors Summit 2018, Lucknow: उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 21 एवं 22 फरवरी, 2018 को लखनऊ में ‘इन्वेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के महत्वपूर्ण औद्योगिक घरानों और निवेशकों के भाग लेने की सम्भावना है। इस समिट के लिए राज्य सरकार ने 01 लाख करोड़ रुपए के पूंजी निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना के निर्देशों के क्रम में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश के औद्योगिक शहरों में रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं।
दिनांक 18 दिसम्बर, 2017 को बैंगलोर में आयोजित होने वाले रोड शो में औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना, औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री संजीव सरन सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। इस रोड शो में बैंगलोर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में स्थापित आई0टी0, मोबाइल मैनुफैक्चरिंग, डिफेन्स, प्रोडक्शन एवं इसी प्रकार के अन्य उद्योगों से सम्बन्धित निवेशकों को आकर्षित करने का कार्य किया जाएगा।