मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 4 जनवरी 2017 को लखनऊ के ताज होटल में ‘यूपी प्रवासी दिवस- 2017’ का उद्घाटन किया। दूसरे यूपी प्रवासी दिवस के मौके पर विश्व के अलग-अलग देशों में रहने वाले प्रदेश के प्रवासी भारतीय यहां जमा हुए। इस दौरान कार्यक्रम में सीएम अखिलेश के साथ मुख्य सचिव राहुल भटनागर, सीएम के सलाहकार अलोक रंजन और मॉरिशस के सांस्कृतिक मंत्री पृथ्वी राज समेत कई लोग मौजूद रहे।
सीएम अखिलेश ने कहा कि इस बार तो नया साल ऐसा गुजरा है कि सब जानते हैं। सीएम अखिलेश ने कहा कि हमें अच्छी तरह पता है कि कौन सा हथौड़ा और नट कहां काम करेगा। हम वापस आएंगे तो सही नट को सही हथौड़े से फिट कर देंगे। सीएम अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी दो बार लखनऊ आए। सभी ने सोचा कि वह कुछ देकर जाएंगे, लेकिन क्या मिला वो तो हमारे लोग जानते है। उन्होंने कहा कि लोग ढूंढ रहे होंगे कि अच्छे दिन कहां है। सीएम ने कहा कि अच्छे दिन के नारे को हमने जमीन पर उतारा है।
0 comments:
Post a Comment