योगी आदित्यनाथ बने उत्तरप्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री

योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को उत्तरप्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अमित शाह मौजूद रहे। आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।  योगी कैबिनेट में शामिल 44 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। 
अपनी पहली प्रेस वार्ता में योगी ने की प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की घोषणा, कैबिनेट मंत्रियों को 15 दिनों में देना होगा आय का ब्योरा। इसके बाद वो पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। सीएम ने अपने सभी मंत्रियों को 15 दिन के भीतर प्रॉपर्टी का पूरा ब्यौरा देने को कहा है। सीएम ने सूबे को लेकर अपने इरादे साफ कर दिये। उन्होने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जनता से जो भी वादे किए थे वो उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था से राज्य की जनता को नुकसान पहुंचा है और अब सरकार लोक कल्याण के लिए काम करेगी। सरकारी नौकरियों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा सरकारी नौकरियों में नियुक्तियों को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त और पारदर्शी बनाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा।  खेती के विकास की बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि खेती को यूपी के विकास का आधार बनाया जाएगा और यूपी के ग्रामीण इलाकों के विकास पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा। गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए काम करने की बात भी नए मुख्‍यमंत्री ने की।

1 comment: