राजीव कुमार को 29 जून 2017 को उत्तरप्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। 1981 बैच के IAS अफसर राजीव कुमार केंद्र सरकार में जहाजरानी मंत्रालय के सचिव थे। उनकी करीब 12 साल बाद उत्तर प्रदेश में वापसी हुई है। पिछले दिनों ही राजीव कुमार को केंद्र ने समय से पहले ही यूपी वापसी की मंजूरी दी थी। राजीव कुमार की छवि एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी की रही है। अपना कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ही उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी।
Home »
Current Affairs
,
UP Current Affairs
,
UP News
,
UP समसामयिकी घटनाचक्र
» राजीव कुमार बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव
0 comments:
Post a Comment