Chief Minister Yogi Adityanath launches the Nidhi EIR Scheme

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on 30th August launched the Nidhi EIR (National Initiative for Developing and Harnessing Innovations in Residence) in Lucknow and have away cheques to 11 beneficiary students. Under this scheme, 11 students of front-ranking engineering colleges were selected whose ideas were very unique. Also present were Minister of state for Food and Civil Supplies and TBI-Kite chairman Mr Atul Garg. It may be pointed out here that under the Nidhi-IER scheme, these youngsters will be given Rs. 20,000-Rs. 30,000 per month as fellowship till the next year. After this, as per their entitlement, they can also be provided seed support money (Collateral Free loan) so that they can successfully execute and run their start ups and financially strengthen themselves which in turn will provide economic impetus to the nation.
Among the projects of these students was Go Glass aimed at preventing the accidents caused by sleep of drivers of roads and trains, Energy Efficient Economical Motor Bike, Sensor Based Smart Waste Management System, Hybrid Electrical Bicycles for preventing pollution, IOT technology based system to monitor glitches in solar plants, automated cleaning system of solar panels without use of water, security and safety with use of artificial intelligence and making of software and hardware for identification of face and getting the benefits of items used by consumers to them.

CM Yogi addresses Start Up Yatra 2017

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ji has said that in India, a country with a huge population, Start Up programme can not only generate employment and self-employment but can also add new pace to development. Without introducing new changes and creating opportunities, no development is possible, he added while saying that Start Up is a thought, an idea which when given shape can realize the dreams and aspirations of the youth. He also said that Uttar Pradesh was a big state with a large population of youngsters and reiterated the commitment of his government to make the Start Up programme a success.
The Chief Minister expressed these views while speaking at the inauguration of the Start Up Yatra, 2017 at the Scientific Convention Centre on 30th August 2017. He also said that no society can prosper till all sections are given opportunities. Pointing out how as per the Rishi tradition there is no letter which cannot be transformed into a Mantra. Similarly there is no plant which cannot be used as medicine. He added that the need is to provide a facilitator to make the talent useful for the society. 
He also underlined that the Start Up programme is a form of the Rishi tradition and said that team spirit was must for progress. The Start Up Yatra has been started in 15 districts. Yogi ji also said that Prime Minister Mr. Narendra Modi ji has understood the responsibility of the Society and the Nation. It was for this reason that the State Government was making efforts to ensure that benefits of development are accrued by the last man standing on the social ladder. The Chief Minister also informed that for the Start Up project, the State Government has arranged for a corpus fund of Rs 1000 crore and in the coming days an MoU for this would be signed with the SIDBI. To encourage the programme, a call centre and a policy implementation app would also be launched. He added that this programme will realize the dream of 'Ek Bharat, Shreshtha Bharat'. The need of the hour, he said, was to make education pragmatic, people self reliant and stop the brain drain through Start Up programme.

मुख्यमंत्री ने प्रथम रोजगार समिट को सम्बोधित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 अगस्त को लखनऊ में आयोजित प्रथम रोजगार समिट को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा है कि राज्य के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। वर्तमान राज्य सरकार इसे पूरी तत्परता से निभाने के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए गए कड़े कदम एवं निवेश फ्रेण्डली नीतियों के परिणाम अब दिखायी पड़ने लगे हैं। प्रदेश सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप राज्य में निवेश का रूझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास को बढ़ावा देकर आगामी पांच वर्षों में करीब 70 लाख नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। श्रम कानूनों का सरलीकरण एवं निवेशकों की सुरक्षा की गारण्टी देकर निवेश का वातावरण सृजित किया जा रहा है। 
इस मौके पर उन्होंने 10 नौजवानों को सेवायोजन का प्रमाण-पत्र वितरित करने के साथ ही, ‘कैरियर पथ प्रदर्शक’ पत्रिका, सेवायोजन विभाग की मार्गदर्शिका का विमोचन तथा सेवायोजन मोबाइल एप का लोकार्पण भी किया।  रोजगार मेलों के माध्यम से नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में लखनऊ में तीन दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 36 कम्पनियों द्वारा करीब 1800 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। किसी भी समाज के लिए अपने नौजवानों को स्वावलम्बी बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे यह नौजवान अपने परिवार की देखभाल स्वतः कर सकें। प्रदेश सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। 

Uttar Pradesh GK Quiz No. 38

Uttar Pradesh GK Quiz No. 38:
Who nominates the chairman of the public Accounts Committee of Indian parliament ?
A. The speaker of the Lok Sabha
B. The prime Minister
C. The president of India
D. The Chairman of the Rajya  Sabha
Answer: A

Who amongst the following captained the Sri Lanka Team in the final match of ICC World T-20 between India and Sri Lanka held in April 2014 in Bangladesh ?
A. Kumar Sangakara
B. Mahela Jaywardhane
C. Lasith Malinga
D. Kushal Parera
Answer: C

The First Women president of ‘Indian Journalist Association’ elected recently in London was-
A. Rupanjana Dutta
B. Jhumpa Lahiri
C. Aditi Khanna
D. Shoma Chaudhary
Answer: C

Which city hosted 12th Edition of ‘Pravashi Bhartiya Diwas 2014’ ?
A. Mumbai
B. Kolkata
C. New Delhi
D. Hyderabad
Answer: C

central cabinet provided minority status to Jain community on 20th January, 2014 making Jain community-
A. Third Minority community
B. Fourth Minority community
C. Fifth Minority community
D. Sixth Minority community
Answer: D

Which of the following two Lok Sabha constituencies did Samajwadi party Leader, Mulayam Singh Yadav contest the Lok Sabha Election 2014 from ?
A. Mainpuri and Azamgarh
B. Azamgarh and Badaun
C. Firozabad and mainpuri
D. Azamgarh and Firozabad
Answer: A

On which one of the following dates Turkey opened first intercontinental under sea railway ?
A. 27th Oct,2013
B. 28th Oct,2013
C. 29th Oct,2013
D. 30th Oct,2013
Answer: C

Who amongst the following has been awarded the  Saraswati samman for 2013 in February,2014 ?
A. Govind Mishra
B. Ashok Vajpayee
C. Dr. Namvar Singh
D. Mrinal Pandey
Answer: A

A Program that controls a computer’s basic functions-
A. Operating System
B. Mother Board
C. Hard Drive
D. CPU
Answer: A

Download  "Uttar Pradesh GKAndroid App for Daily Current Affairs MCQs, UP GK Quiz, UP GK Notes, UPPSC Old exam papers.

उत्तरप्रदेश फसल ऋण मोचन योजना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने  17 अगस्त 2017 को उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना का शुभारम्भ लखनऊ में किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही राज्य सरकार ने अपनी पहली ही बैठक में प्रदेश के किसानों के फसली ऋण माफी का फैसला लिया, जिससे 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों को राहत मिली। इसके लिए उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लागू की गयी। यह ऋण माफी किसानों के ऊपर कोई एहसान नहीं है, बल्कि ये उनका हक है। राज्य सरकार किसानों के हक में अनेक निर्णय ले रही है, जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। ऋण माफी का फैसला किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ज्ञातव्य है कि कार्यक्रम के दौरान लखनऊ जनपद के 7,574 किसानों को लाभान्वित किया गया। पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर इस योजना के तहत पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने फसल ऋण मोचन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत राज्य सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त किसानों द्वारा 31 मार्च, 2016 तक लिए गये फसली ऋण में 2016-17 में जमा की गयी धनराशि को घटाते हुए 31 मार्च, 2017 तक बकाया धनराशि का एक लाख रुपये की सीमा तक ऋण मोचन करने का फैसला लिया गया है। इस निर्णय के फलस्वरूप 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसान लाभान्वित होंगे। इससे प्रदेश सरकार पर 36 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आया है, जिसकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा वित्तीय अनुशासन कायम रखते हुए की गयी है। योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से किसानों की आर्थिक स्थ्तिि में सुधार होगा और उनके क्रय शक्ति में बढ़ोत्तरी होने से पूरे प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस योजना के तहत प्रथम चरण में ऐसे किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिनके ऋण खाते आधार कार्ड से जुड़ चुके हैं। इसके पश्चात जो पात्र किसान शेष बचेंगे उनको दूसरे व तीसरे चरण में लाभान्वित किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा सम्बन्धित बैंकों को इस योजना से आच्छादित किसानों को नोटिस न देने और उनके विरुद्ध कार्रवाई न करने का अनुरोध पहले ही किया जा चुका है।

UP Current Affairs August 2017 Quiz, MCQs

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of August 2017 Quiz, News with Explanation: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAndroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.   Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

UP Current Affairs August 2017:
नीति आयोग के उपाध्याक्ष पद से किन्होंने 1 अगस्त को इस्तीकफा दे दिया है?
A. अरुण जैटली 
B. अरविंद पनगढ़िया
C. बिबेक देबरॉय
D. विजय कुमार सारस्वत
Answer: B 
विस्तार : अरविंद पनगढ़िया ने नीति आयोग के उपाध्य क्ष पद से आज, 1 अगस्त को इस्ती3फा दिया है, वह अब 31 अगस्तय ही इस पद पर रहेंगे। तात्का,लिक रूप से शिक्षा क्षेत्र में लौटने की बात कहकर उन्होंरने इस्तीिफा दिया है, हालांकि पनगढ़िया के इस्तीफे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। अरविंद पनगढ़िया 5 जनवरी, 2015 को नीति आयोग के उपाध्य्क्ष बने थे ...Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति कौन है ?
A. मुकेश अम्बानी 
B. जैक मा
C. ली का-शिंग
D. केपी सिंह 
Answer:B
विस्तार : एशिया में सबसे अमीर अलीबाबा कंपनी के मालिक जैक मा हैं वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं।  ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों में मुकेश अंबानी ने हांगकांग के ली का-शिंग को पछाड़ते हुए एशिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति का स्थान हासिल कर लिया है ...Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

तीन तलाक को किस कोर्ट ने 22 अगस्त को असंवैधानिक करार दिया है?
A. दिल्ली हाईकोर्ट
B. सुप्रीम कोर्ट
C. मद्रास हाईकोर्ट
D. राजस्थान हाईकोर्ट
Answer: B
विस्तार : सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक मामले में 22 अगस्त 2017 को अपना एतिहासिक फैसला सुना दिया है। तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया है और सरकार को अब 6 महीनों के अंदर तीन तलाक को लेकर कानून बनाना पड़ेगा। कोर्ट के इस आदेश से मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत मिली है...Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

उत्तरप्रदेश में प्रथम रोजगार समिट का आयोजन 29 अगस्त को कहाँ किया गया ?
A. आगरा
B. लखनऊ
C. कानपूर
D. वाराणसी
Answer : B
विस्तार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 अगस्त को लखनऊ में आयोजित प्रथम रोजगार समिट को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा है कि राज्य के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। वर्तमान राज्य सरकार इसे पूरी तत्परता से निभाने के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए गए कड़े कदम एवं निवेश फ्रेण्डली नीतियों के परिणाम अब दिखायी पड़ने लगे हैं। प्रदेश सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप राज्य में निवेश का रूझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास को बढ़ावा देकर आगामी पांच वर्षों में करीब 70 लाख नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। श्रम कानूनों का सरलीकरण एवं निवेशकों की सुरक्षा की गारण्टी देकर निवेश का वातावरण सृजित किया जा रहा है।  इस मौके पर उन्होंने 10 नौजवानों को सेवायोजन का प्रमाण-पत्र वितरित करने के साथ ही, ‘कैरियर पथ प्रदर्शक’ पत्रिका, सेवायोजन विभाग की मार्गदर्शिका का विमोचन तथा सेवायोजन मोबाइल एप का लोकार्पण भी किया।  ..Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 अगस्त को निधि EIR योजना की शुरुआत कहाँ की है?
A. आगरा
B. लखनऊ
C. कानपूर
D. वाराणसी
Answer : B
विस्तार : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 अगस्त को लखनऊ में  Nidhi EIR Scheme - निधि-ई0आई0आर0 (नेशनल इनीशिएटिव फाॅर डेवेलपिंग एण्ड हार्नेसिंग इनोवेशन्स-एण्ट्रप्रिन्योर इन रेजीडेन्स) योजना का शुभारम्भ करते हुए योजनान्तर्गत 11 लाभार्थियों को चेक प्रदान किया। योजना के तहत प्रदेश के अग्रणी इंजीनियरिंग काॅलेजों के ऐसे 11 छात्रों को चुना गया है, जिनके आइडिया बहुत अनोखे हैं। निधि-ई0आई0आर0 (नेशनल इनीशिएटिव फाॅर डेवेलपिंग एण्ड हार्नेसिंग इनोवेशन्स-एण्ट्रप्रिन्योर इन रेजीडेन्स) के तहत इन युवकों को अगले एक वर्ष तक 20 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये प्रतिमाह तक फेलोशिप प्रदान की जाएगी। इसके बाद इनके अर्हता के अनुसार सीड सपोर्ट मनी (कोलैट्रल फ्री ऋण) भी प्रदान की जा सकती है, जिससे वे अपना स्टार्टअप सफलतापूर्वक संचालित कर स्वयं को आर्थिक रूप सुदृढ़ करने के साथ ही, देश के आर्थिक विकास को भी गति प्रदान कर सकें।..Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.


Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: