Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of August 2017 Quiz, News with Explanation: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP). As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile "Uttar Pradesh GK" Android App which works without Internet after FREE Installation. Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations. Download "UTTAR PRADESH GK" Mobile App:
UP Current Affairs August 2017:
नीति आयोग के उपाध्याक्ष पद से किन्होंने 1 अगस्त को इस्तीकफा दे दिया है?
A. अरुण जैटली
B. अरविंद पनगढ़िया
C. बिबेक देबरॉय
D. विजय कुमार सारस्वत
Answer: B
विस्तार : अरविंद पनगढ़िया ने नीति आयोग के उपाध्य क्ष पद से आज, 1 अगस्त को इस्ती3फा दिया है, वह अब 31 अगस्तय ही इस पद पर रहेंगे। तात्का,लिक रूप से शिक्षा क्षेत्र में लौटने की बात कहकर उन्होंरने इस्तीिफा दिया है, हालांकि पनगढ़िया के इस्तीफे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। अरविंद पनगढ़िया 5 जनवरी, 2015 को नीति आयोग के उपाध्य्क्ष बने थे ...Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.
एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति कौन है ?
A. मुकेश अम्बानी
B. जैक मा
C. ली का-शिंग
D. केपी सिंह
Answer:B
विस्तार : एशिया में सबसे अमीर अलीबाबा कंपनी के मालिक जैक मा हैं वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों में मुकेश अंबानी ने हांगकांग के ली का-शिंग को पछाड़ते हुए एशिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति का स्थान हासिल कर लिया है ...Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.
तीन तलाक को किस कोर्ट ने 22 अगस्त को असंवैधानिक करार दिया है?
A. दिल्ली हाईकोर्ट
B. सुप्रीम कोर्ट
C. मद्रास हाईकोर्ट
D. राजस्थान हाईकोर्ट
Answer: B
विस्तार : सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक मामले में 22 अगस्त 2017 को अपना एतिहासिक फैसला सुना दिया है। तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया है और सरकार को अब 6 महीनों के अंदर तीन तलाक को लेकर कानून बनाना पड़ेगा। कोर्ट के इस आदेश से मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत मिली है...Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.
उत्तरप्रदेश में प्रथम रोजगार समिट का आयोजन 29 अगस्त को कहाँ किया गया ?
A. आगरा
B. लखनऊ
C. कानपूर
D. वाराणसी
Answer : B
विस्तार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 अगस्त को लखनऊ में आयोजित प्रथम रोजगार समिट को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा है कि राज्य के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। वर्तमान राज्य सरकार इसे पूरी तत्परता से निभाने के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए गए कड़े कदम एवं निवेश फ्रेण्डली नीतियों के परिणाम अब दिखायी पड़ने लगे हैं। प्रदेश सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप राज्य में निवेश का रूझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास को बढ़ावा देकर आगामी पांच वर्षों में करीब 70 लाख नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। श्रम कानूनों का सरलीकरण एवं निवेशकों की सुरक्षा की गारण्टी देकर निवेश का वातावरण सृजित किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने 10 नौजवानों को सेवायोजन का प्रमाण-पत्र वितरित करने के साथ ही, ‘कैरियर पथ प्रदर्शक’ पत्रिका, सेवायोजन विभाग की मार्गदर्शिका का विमोचन तथा सेवायोजन मोबाइल एप का लोकार्पण भी किया। ..Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 अगस्त को निधि EIR योजना की शुरुआत कहाँ की है?
A. आगरा
B. लखनऊ
C. कानपूर
D. वाराणसी
Answer : B
विस्तार : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 अगस्त को लखनऊ में Nidhi EIR Scheme - निधि-ई0आई0आर0 (नेशनल इनीशिएटिव फाॅर डेवेलपिंग एण्ड हार्नेसिंग इनोवेशन्स-एण्ट्रप्रिन्योर इन रेजीडेन्स) योजना का शुभारम्भ करते हुए योजनान्तर्गत 11 लाभार्थियों को चेक प्रदान किया। योजना के तहत प्रदेश के अग्रणी इंजीनियरिंग काॅलेजों के ऐसे 11 छात्रों को चुना गया है, जिनके आइडिया बहुत अनोखे हैं। निधि-ई0आई0आर0 (नेशनल इनीशिएटिव फाॅर डेवेलपिंग एण्ड हार्नेसिंग इनोवेशन्स-एण्ट्रप्रिन्योर इन रेजीडेन्स) के तहत इन युवकों को अगले एक वर्ष तक 20 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये प्रतिमाह तक फेलोशिप प्रदान की जाएगी। इसके बाद इनके अर्हता के अनुसार सीड सपोर्ट मनी (कोलैट्रल फ्री ऋण) भी प्रदान की जा सकती है, जिससे वे अपना स्टार्टअप सफलतापूर्वक संचालित कर स्वयं को आर्थिक रूप सुदृढ़ करने के साथ ही, देश के आर्थिक विकास को भी गति प्रदान कर सकें।..Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.
Download "UTTAR PRADESH GK" Mobile App:
0 comments:
Post a Comment