Sadanand Gupta appointed president of Uttar Pradesh Hindi Sansthan

Professor Sadanand Gupta, the former head of the Hindi department in the Gorakhpur University and renowned Hindi litterateur, has been appointed as the working president of the Uttar Pradesh Hindi Sansthan. The post was vacant since the Yogi Adityanath government came to power in March 2017. The working president of the Sansthan Uday Pratap Singh had resigned after change of guard in the State. 
Prof Gupta has been honoured with Birla, Vyas, and Saraswati awards for his literary contributions. He is also associated with several RSS magazines. A native of state of Jharkhand, Prof Gupta has been residing in Gorakhpur since his retirement from Gorakhpur University in 2013.

लखनऊ मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन हुआ

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी ने 5 सितम्बर को लखनऊ मेट्रो रेल के प्रथम चरण सेवा का ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक उद्घाटन किया है। उन्होंने परियोजना के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार को श्रेय देते हुए कहा कि इसको सफल बनाने में डाॅ0 ई0 श्रीधरन के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने एल0एम0आर0सी0 के प्रबन्ध निदेशक श्री कुमार केशव व निदेशक श्री दलजीत सिंह की सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों इंजीनियरों ने आई0आई0टी0 कानपुर से अध्ययन किया है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि अवसर मिलने पर उत्तर प्रदेश के लोग विशाल परियोजनाओं को मूर्त रूप प्रदान कर सकते हैं। 
उन्होंने कहा कि 06 सितम्बर, 2017 से मेट्रो की यात्रा आम जनता के लिए सुलभ हो जाएगी। एल0एम0आर0सी0 के प्रधान सलाहकार डाॅ0 ई0 श्रीधरन ने परियोजना के लिए जिम्मेदार टीम की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार मेट्रो के प्रथम चरण का कार्य निर्धारित 03 वर्ष से कम समय में पूरा हुआ। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन श्री मुकुल सिंघल एवं प्रबन्ध निदेशक श्री कुमार केशव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य व डाॅ0 दिनेश शर्मा सहित मंत्रिमण्डल के अनेक सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

UP Current Affairs September 2017 Quiz, MCQs

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of September 2017 Quiz, News with Explanation: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAndroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.   Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

UP Current Affairs September  2017:
कैबिनेट विस्तार में 3 सितम्बर को नया रेल मंत्री किसे बनाया गया?
A. निर्मला सीतारमण
B. गिरिराज सिंह 
C. पीयूष गोयल
D. अरुण जेटली
Answer: C 
विस्तार : पीयूष गोयल नए रेल मंत्री बने हैं, 3 सितम्बर को हुए कैबिनेट विस्तार में कुल 13 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी कैबिनेट में फेरबदल के साथ-साथ 4 मौजूदा मंत्रियों का प्रमोशन भी हुआ।  रक्षामंत्रालय निर्मला सीतारमण को दिया गया है।..Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

गॉडमैन टू टाइकून किताब के लेखक कौन है?
A. अमित चौधरी 
B. प्रियंका पाठक नारायण
C. किरण देसाई 
D. चेतन भगत 
Answer: B 

विस्तार : योग गुरू बाबा रामदेव पर लिखी नई किताब 'गौडमैन टू टाइकून' हाल ही में विवादों में है, क्योंाकि इस किताब में बाबा रामदेव के वो राज खोले गए हैं जो शायद बाबा के समर्थकों को स्वीाकार न हो। हालांकि दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने योग गुरु बाबा रामदेव पर लिखी गई एक किताब पर अंतरिम रोक लगा दी है। दरअसल बाबा रामदेव ने ही खुद पर लिखी किताब पर रोक लगवाने के लिए अदालत में गुहार लगाई थी। ..Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

उत्तर प्रदेश के किस शहर में 5 सितम्बर को मेट्रो रेल सेवा शुरू की गई है?
A. वाराणसी
B. लखनऊ
C. कानपूर
D. आगरा
Answer: B
विस्तार : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी ने 5 सितम्बर को लखनऊ मेट्रो रेल के प्रथम चरण सेवा का ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक उद्घाटन किया है। उन्होंने परियोजना के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार को श्रेय देते हुए कहा कि इसको सफल बनाने में डाॅ0 ई0 श्रीधरन के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। ..Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

किन्होंने 18 सितम्बर 2017 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली है?
A. योगी आदित्यनाथ
B. केशव प्रसाद मौर्य
C. दिनेश शर्मा
D. उपरोक्त सभी
Answer: D
विस्तार : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को 18 सितम्बर 2017 को सचिवालय स्थित तिलक हाल में विधान परिषद के सभापति श्री रमेश यादव ने विधान परिषद की सदस्यता की शपथ दिलाई। इसके अलावा, सभापति ने उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य और डाॅ0 दिनेश शर्मा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्र देव सिंह, और राज्य मंत्री श्री मोहसिन रजा को भी विधान परिषद की सदस्यता ..Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

सुश्री अपर्णा कुमार ने सितम्बर 2017 में किस पर्वत चोटी का सफलतापूर्वक पर्वतारोहण किया?
A. K-2
B. मनास्लु पर्वत चोटी
C. एवरेस्ट
D. कंचनजुंगा
Answer: B
विस्तार : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने IPS अधिकारी सुश्री अपर्णा कुमार को हिमालय की चोटी मनास्लु का सफलतापूर्वक पर्वतारोहण करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इस उपलब्धि से सुश्री अपर्णा कुमार ने देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश कैडर की वर्ष 2002 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी सुश्री अपर्णा कुमार ने 26,781 फीट ऊँची मनास्लु पर्वत चोटी पर 25 सितम्बर, 2017 को भारतीय समय के अनुसार पूर्वान्ह 10 बजे फतह हासिल की..Check More UP GK Quiz at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: