इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन 21-22 फरवरी को लखनऊ में

UP Investors Summit 2018, Lucknow: उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 21 एवं 22 फरवरी, 2018 को लखनऊ में ‘इन्वेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के महत्वपूर्ण औद्योगिक घरानों और निवेशकों के भाग लेने की सम्भावना है। इस समिट के लिए राज्य सरकार ने 01 लाख करोड़ रुपए के पूंजी निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना के निर्देशों के क्रम में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश के औद्योगिक शहरों में रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं। 
दिनांक 18 दिसम्बर, 2017 को बैंगलोर में आयोजित होने वाले रोड शो में औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना, औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री संजीव सरन सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। इस रोड शो में बैंगलोर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में स्थापित आई0टी0, मोबाइल मैनुफैक्चरिंग, डिफेन्स, प्रोडक्शन एवं इसी प्रकार के अन्य उद्योगों से सम्बन्धित निवेशकों को आकर्षित करने का कार्य किया जाएगा। 

राष्ट्रपति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्याय ग्राम की आधारशिला रखी

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 16 दिसम्बर 2017 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्याय ग्राम की आधारशिला रखी। उन्होंने निर्मित हो रहे न्याय ग्राम को समयबद्धता के साथ सम्पन्न होने की शुभकामना देते हुए यह आशा की कि उच्च न्यायालय से जुड़े लोग इस न्यायालय के गौरव को निरन्तर बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने न्यायालय से जुड़े महामना मदनमोहन मालवीय, मोतीलाल नेहरू, सर तेज बहादुर सप्रू और राजर्षि पुरुषोतम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मेरठ एवं चैरी-चैरा का जिक्र करते हुए न्यायालय की स्वतंत्रता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ही सन् 1921 में भारत की प्रथम महिला वकील का पंजीकरण करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। राष्ट्रपति जी ने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता हमारी लोकतंत्र की आधारशिला है। 

कुंभ मेला यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की श्रेणी में शामिल

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ मेले को संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने “अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर” (‘Intangible Cultural Heritage’) की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की। इससे पूर्व यूनेस्को 1 दिसम्बर 2016 को “योग” (Yoga) और “नवरोज” (‘Norouz’) को इस श्रेणी में शामिल कर चुका है तथा कुंभ मेला इस श्रेणी में शामिल भारत का तीसरा आयोजन हो गया है। कुंभ मेले का आयोजन हरिद्वार, इलाहाबाद, उज्जैन और नासिक में होता है। यह घोषणा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर गठित अंतर-सरकारी समिति ने अपने 12वें सत्र में की जिसका आयोजन 4 से 9 दिसम्बर के बीच दक्षिण कोरिया के शहर जेजू (Jeju) में किया गया।
ज्ञातव्य है कि कुम्भ मेला विश्व का ऐसा सबसे बड़ा आयोजन है, जहां बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर शान्तिपूर्ण ढंग से धार्मिक परम्पराओं का पालन करते हैं। यह आयोजन इलाहाबाद, नासिक, उज्जैन तथा हरिद्वार में होते हैं। यूनेस्को ने कुम्भ मेले को सांस्कृतिक अनेकता का आयोजन माना है, जिसमें लोग आपस में ज्ञान तथा कौशल का आदान-प्रदान पाण्डुलिपियों तथा श्रुतियों के माध्यम से करते हैं।

UP Current Affairs December 2017 Quiz, MCQs

Uttar Pradesh (UP) Current Affairs of December 2017 Quiz, News with Explanation: Uttar Pradesh (UP) Current Affairs General Knowledge (GK) Multiple Choice Questions (MCQ) for UPPSC, UP, UPTET, UP Police examination, IAS/ Bank and other competitive examinations across India and Uttar Pradesh (UP).  As part of Uttar Pradesh (UP) Current Affairs , We will daily provides you Question of Current Affairs, India GK and World GK during whole month. Candidates who are looking for More Notes, Exam Papers, 6000+ Multiple Choice Questions (MCQs) can also Download FREE Mobile  "Uttar Pradesh GKAndroid App which works without Internet after FREE Installation.  Download NOW from below Google Play link as per your Need and Medium of Study with Daily Updates and News Question Papers addition for upcoming examinations.   Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

UP Current Affairs December 2017:
Which state has become the India’s first state to endorse Centre’s triple talaq draft bill?
A. Rajasthan
B. Gujarat
C. Punjab
D. Uttar Pradesh
Answer: D
Explanation: Uttar Pradesh has become the first State to endorse the Central government’s draft bill that makes instant triple talaq a cognisable and non-bailable offence....Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

Which district of Uttar Pradesh has been included in the National Capital Region (NCR)?
A. Shamli
B. Kanpur
C. Saharanpur
D. Jaunpur
Answer: A
Explanation: The Shamli district of Uttar Pradesh has been included in the National Capital Region (NCR). With this, the total number of districts in the NCR goes to 23. The decision to include Shamli in the NCR was taken at the 37th meeting of the National Capital Region Planning Board held in New Delhi on December 4, 2017....Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

हाल ही में किस धार्मिक आयोजन को यूनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की श्रेणी में शामिल किया है?
A. पुष्कर मेला
B. उर्स मेला
C. कुंभ मेला
D. उपरोक्त सभी
Answer: C
विस्तार: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ मेले को संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने “अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर” (‘Intangible Cultural Heritage’) की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की। इससे पूर्व यूनेस्को 1 दिसम्बर 2016 को “योग” (Yoga) और “नवरोज” (‘Norouz’) को इस श्रेणी में शामिल कर चुका है ....Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

राष्ट्रपति ने 16 दिसंबर को कहाँ पर न्याय ग्राम की आधारशिला रखी?
A. दिल्ली
B. लखनऊ
C. खुशीनगर
D. इलाहाबाद
Answer: D
विस्तार : भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 16 दिसम्बर 2017 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्याय ग्राम की आधारशिला रखी। उन्होंने निर्मित हो रहे न्याय ग्राम को समयबद्धता के साथ सम्पन्न होने की शुभकामना देते हुए यह आशा की कि उच्च न्यायालय से जुड़े लोग इस न्यायालय के गौरव को निरन्तर बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने न्यायालय से जुड़े महामना मदनमोहन....Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन 21-22 फरवरी को कहाँ होगा?
A. दिल्ली
B. लखनऊ
C. नोएडा
D. कानपुर
Answer: B
विस्तार : उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 21 एवं 22 फरवरी, 2018 को लखनऊ में ‘इन्वेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के महत्वपूर्ण औद्योगिक घरानों और निवेशकों के भाग लेने की सम्भावना है....Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

भारत में डीएनए फिंगरप्रिटिंग के जनक का क्या नाम था जिनका हाल ही में निधन हो गया?
A. मनदीप सिंह
B. अजीत सिंह
C. एडिल जोसेफ
D. लालजी सिंह
Answer: D. लालजी सिंह
विस्तार: भारत में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के जनक लालजी सिंह और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीएचयू (2011 से 2014) का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया...Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.

हाल ही में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) कानून के तहत किस मुद्दे को लेकर लोकसभा में विधेयक पारित किया गया?
A. ट्रिपल तलाक
B. शरियत कानून
C. हज यात्रा
D. मंदिर में प्रवेश
Answer: A. ट्रिपल तलाक
विस्तार: लोकसभा में पेश तीन तलाक संबंधी मुस्लिम महिला (विवाह अकार संरक्षण) विधेयक, 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है। बिल में तीन तलाक को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखते हुए पति के लिए तीन वर्ष तक कारावास प्रावधान किया गया है...Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.


Download "UTTAR PRADESH GKMobile App: 

Shamli included in the National Capital Region (NCR)

The Shamli district of Uttar Pradesh has been included in the National Capital Region (NCR). With this, the total number of districts in the NCR goes to 23. The decision to include Shamli in the NCR was taken at the 37th meeting of the National Capital Region Planning Board held in New Delhi on December 4, 2017. 
Besides Delhi, there are at present 22 districts- 13 of Haryana, 7 of Uttar Pradesh and two of Rajasthan in the NCR. Cities in the NCR get funds at attractive interest rates from NCRPB for infrastructure development. The meeting was chaired by Housing and Urban Affairs Minister Hardeep Singh Puri. The meeting also decided that the forests should be identified as per the order of the Supreme Court and the ‘Aravallis’ are to be delineated in the entire NCR, as per the earlier decisions of the Board.

मुख्यमंत्री ने आॅनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था का शुभारम्भ किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 5 दिसंबर 2017 को अपने सरकारी आवास पर आॅनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आॅनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था पंजीयन में सहूलियत प्रदान करने के साथ-साथ पारदर्शी सिद्ध होगी। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा लेख पत्रों का आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था प्रदेश की जनता को व्यवसायिक, आवासीय, कृषि एवं गैर कृषि प्लाॅटों, आवासों एवं खेतों के पंजीयन में सुविधा प्रदान करेगी।
आॅनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा प्राप्त हो जाने से जहां भूमि, भवन विक्रेता एवं खरीद्दार, दोनों को आसानी होगी। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था से अभिलेखों की नकल आदि प्राप्त करने में सम्बन्धित पक्षों को अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी। साथ ही, रजिस्ट्री में आए दिन होने वाली धोखाधड़ी से बचाव के साथ-साथ श्रम एवं समय की बचत होगी।  रजिस्ट्री एवं अन्य सम्बद्ध प्रक्रियाओं को आॅनलाइन कराने हेतु ‘प्रेरणा’ साफ्टवेयर का नवीनतम वर्जन ‘प्रेरणा-3’ एन0आई0सी0 द्वारा विकसित किया गया है। आॅनलाइन रजिस्ट्री से सम्बन्धित व्यक्तियों को अभिलेखों की नकल प्राप्त करने के साथ-साथ बैंकों से ऋण लेने के लिए भारमुक्त प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए उपनिबंधक कार्यालयों का चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।

किसान पाठशाला - द मिलियन फार्मर्स स्कूल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विश्व मृदा दिवस के अवसर पर 5 दिसंबर को अपने सरकारी आवास पर ‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल’ (किसान पाठशाला) का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम के तहत 15 हजार पाठशालाओं के आयोजन के माध्यम से प्रदेश के लगभग 10 लाख किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य के संरक्षण व संवर्द्धन के सम्बन्ध में जागरूक करने सहित किसानों की आय दुगुना करने के लिए कृषि एवं अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की किसानों की आय दुगुना करने के अभियान को साकार करने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला का अभिनव कार्यक्रम शुरू किया गया है। किसान खुशहाल होगा तो देश-प्रदेश खुशहाल होगा। उत्तर प्रदेश की आबादी का घनत्व राज्य की धरती की उर्वरा शक्ति का प्रमाण है। इस भूमि में अपार सम्भावनाएं हैं। यदि यहां के किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकी सहित समुचित सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएं, तो उत्पादन क्षमता को दुगुना और तिगुना तक बढ़ाया जा सकता है।