हाल ही में किस धार्मिक आयोजन को यूनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की श्रेणी में शामिल किया है?
A. पुष्कर मेला
B. उर्स मेला
C. कुंभ मेला
D. उपरोक्त सभी
Answer: C
विस्तार: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन
कुंभ मेले को संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने “अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर” (‘Intangible Cultural Heritage’) की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की। इससे पूर्व यूनेस्को 1 दिसम्बर 2016 को “योग” (Yoga) और “नवरोज” (‘Norouz’) को इस श्रेणी में शामिल कर चुका है
....Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.
राष्ट्रपति ने 16 दिसंबर को कहाँ पर न्याय ग्राम की आधारशिला रखी?
A. दिल्ली
B. लखनऊ
C. खुशीनगर
D. इलाहाबाद
Answer: D
विस्तार : भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 16 दिसम्बर 2017 को
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्याय ग्राम की आधारशिला रखी। उन्होंने निर्मित हो रहे न्याय ग्राम को समयबद्धता के साथ सम्पन्न होने की शुभकामना देते हुए यह आशा की कि उच्च न्यायालय से जुड़े लोग इस न्यायालय के गौरव को निरन्तर बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने न्यायालय से जुड़े महामना मदनमोहन
....Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.
इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन 21-22 फरवरी को कहाँ होगा?
A. दिल्ली
B. लखनऊ
C. नोएडा
D. कानपुर
Answer: B
विस्तार : उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 21 एवं 22 फरवरी, 2018 को लखनऊ में ‘इन्वेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के महत्वपूर्ण औद्योगिक घरानों और निवेशकों के भाग लेने की सम्भावना है
....Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.
भारत में डीएनए फिंगरप्रिटिंग के जनक का क्या नाम था जिनका हाल ही में निधन हो गया?
A. मनदीप सिंह
B. अजीत सिंह
C. एडिल जोसेफ
D. लालजी सिंह
Answer: D. लालजी सिंह
विस्तार: भारत में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के जनक लालजी सिंह और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीएचयू (2011 से 2014) का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया
...Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.
हाल ही में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) कानून के तहत किस मुद्दे को लेकर लोकसभा में विधेयक पारित किया गया?
A. ट्रिपल तलाक
B. शरियत कानून
C. हज यात्रा
D. मंदिर में प्रवेश
Answer: A. ट्रिपल तलाक
विस्तार: लोकसभा में पेश तीन तलाक संबंधी मुस्लिम महिला (विवाह अकार संरक्षण) विधेयक, 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है। बिल में तीन तलाक को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखते हुए पति के लिए तीन वर्ष तक कारावास प्रावधान किया गया है
...Check UP GK, Current Affairs at Uttarp Pradesh GK Mobile App.