उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 5 दिसंबर 2017 को अपने सरकारी आवास पर आॅनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आॅनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था पंजीयन में सहूलियत प्रदान करने के साथ-साथ पारदर्शी सिद्ध होगी। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा लेख पत्रों का आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था प्रदेश की जनता को व्यवसायिक, आवासीय, कृषि एवं गैर कृषि प्लाॅटों, आवासों एवं खेतों के पंजीयन में सुविधा प्रदान करेगी।
आॅनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा प्राप्त हो जाने से जहां भूमि, भवन विक्रेता एवं खरीद्दार, दोनों को आसानी होगी। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था से अभिलेखों की नकल आदि प्राप्त करने में सम्बन्धित पक्षों को अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी। साथ ही, रजिस्ट्री में आए दिन होने वाली धोखाधड़ी से बचाव के साथ-साथ श्रम एवं समय की बचत होगी। रजिस्ट्री एवं अन्य सम्बद्ध प्रक्रियाओं को आॅनलाइन कराने हेतु ‘प्रेरणा’ साफ्टवेयर का नवीनतम वर्जन ‘प्रेरणा-3’ एन0आई0सी0 द्वारा विकसित किया गया है। आॅनलाइन रजिस्ट्री से सम्बन्धित व्यक्तियों को अभिलेखों की नकल प्राप्त करने के साथ-साथ बैंकों से ऋण लेने के लिए भारमुक्त प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए उपनिबंधक कार्यालयों का चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment