किसान पाठशाला - द मिलियन फार्मर्स स्कूल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विश्व मृदा दिवस के अवसर पर 5 दिसंबर को अपने सरकारी आवास पर ‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल’ (किसान पाठशाला) का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम के तहत 15 हजार पाठशालाओं के आयोजन के माध्यम से प्रदेश के लगभग 10 लाख किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य के संरक्षण व संवर्द्धन के सम्बन्ध में जागरूक करने सहित किसानों की आय दुगुना करने के लिए कृषि एवं अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की किसानों की आय दुगुना करने के अभियान को साकार करने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला का अभिनव कार्यक्रम शुरू किया गया है। किसान खुशहाल होगा तो देश-प्रदेश खुशहाल होगा। उत्तर प्रदेश की आबादी का घनत्व राज्य की धरती की उर्वरा शक्ति का प्रमाण है। इस भूमि में अपार सम्भावनाएं हैं। यदि यहां के किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकी सहित समुचित सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएं, तो उत्पादन क्षमता को दुगुना और तिगुना तक बढ़ाया जा सकता है।

1 comment:

  1. BetMGM Casino App - JTHub
    Casino players have access to a 청주 출장안마 wide range 군포 출장마사지 of table games 울산광역 출장안마 including live dealer 서울특별 출장안마 tables, 김포 출장샵 video poker, and online blackjack. BetMGM offers online slots, roulette,

    ReplyDelete